22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPPSC की प्री परीक्षा में शामिल नहीं हुए आधे से अधिक अभ्यर्थी, कहीं ये तो वजह नहीं!

UPPSC Pre Exam 2021: यूपीपीएससी सचिव ने प्रभात खबर को बताया कि "कुल पंजीकृत 6,91,173 उम्मीदवारों में से केवल 46% परीक्षा में उपस्थित हुए, जिसमें 54% ने परीक्षा नहीं दी.

कोरोना महामारी के बाद मची अफरा तफरी और अस्थिरता का असर रविवार को उत्तर प्रदेश में तब देखने को मिला जब प्रदेश की पीसीएस की प्री परीक्षा में लगभग 54 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने अपनी अनुपस्थिति दर्ज करवाई. यूपीपीएससी ने विभिन्न पदों के लिए एग्जाम आयोजित कराए थे. बताया जा रहा है कि कोरोना की वजह से तैयारी नहीं होने के कारण अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल नहीं हुए.

संयुक्त राज्य / अपर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) -2021, (जिसे आमतौर पर पीसीएस (प्रारंभिक) -2021 के रूप में जाना जाता है,) और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) / क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) प्रारंभिक परीक्षा -2021 रविवार को राज्य भर में आयोजित की गई थी. पीसीएस के 538 पदों और एसीएफ/आरएफओ के 16 पदों के लिए कुल 6,91,173 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.

यूपीपीएससी के सचिव जगदीश ने प्रभात खबर को बताया कि प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा दो पालियों में सुबह 9.30 से 11.30 बजे और दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक किया गया था. यूपीपीएससी ने इस परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में 1,505 परीक्षा केंद्र स्थापित किए थे, जिसमें अकेले प्रयागराज जनपद में 60,886 पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए 133 केंद्र बनाये गये थे.

इसी तरह, लखनऊ में भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए 55,131 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. इसके अतिरिक्त आगरा, अलीगढ़, बस्ती, बुलंदशहर, इटावा, गाजीपुर, हरदोई, ज्योतिबाफुले नगर, महाराजगंज, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी शामिल हैं. कानपुर नगर के अलावा बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, वाराणसी, सीतापुर, मिर्जापुर और मथुरा में भी परीक्षा केंद्र बनाये गये थे.

संवेदनशील केंद्रों पर लगाये थे जैमर – विभागीय अधिकारियों ने प्रभात खबर को बताया कि इस भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करने के लिए स्मार्ट टूल का उपयोग करने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए राज्य भर के 113 संवेदनशील केंद्रों पर जैमर लगाए गए थे.

Also Read: UP Board 10th 12th Exam: 51 लाख से अधिक छात्र देंगे मैट्रिक-इंटर की परीक्षा, सेंटर को लेकर माथापच्ची शुरू

प्रयागराज सबसे ऊपर, मैनपुरी सबसे नीचे – यूपीपीएससी सचिव ने प्रभात खबर को बताया कि “कुल पंजीकृत 6,91,173 उम्मीदवारों में से केवल 46% परीक्षा में उपस्थित हुए, जिसमें 54% ने परीक्षा नहीं दी. किसी भी अप्रिय घटना की कोई रिपोर्ट नहीं होने के कारण परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. कुल 60,886 (64.80%) में से अधिकतम 39,467 उम्मीदवार प्रयागराज में परीक्षा में शामिल हुए, जबकि सबसे कम 29 प्रतिशत उपस्थिति इटावा और मैनपुरी जिलों में देखी गई.”

गौरतलब है इस वर्ष जनवरी में, आयोग द्वारा यह घोषणा की गयी थी कि वह क्रमशः 13 जून एवं 20 जून को सहायक वन संरक्षक (ACF) / रेंज वन अधिकारी (RFO) प्रारंभिक परीक्षा-2021 के साथ संयुक्त राज्य / ऊपरी अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 आयोजित करने की योजना बना रहा है. लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था.

परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय व्यक्तिगत स्तर और सामूहिक दोनों स्तरों पर परीक्षा के कई उम्मीदवारों की सुरक्षा के मद्देनजर किया गया था, आयोग ने राज्य की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. पहले पदों की संख्या 400 थी, लेकिन बाद में इसमें 138 की वृद्धि हुई, जिसमें उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के 52 पद शामिल थे.

Also Read: UP Police SI Exam 2021: कभी भी जारी हो सकती है एग्जाम की तारीख, अभ्यर्थी यहां देखें Latest Update

रिपोर्ट : उत्पल पाठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें