20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPPSC Recruitment: अगस्त में होगी तीन बड़ी भर्तियां, अभ्यर्थी जल्द भर लें OTR, जानें क्या होता है ओटीआर

UPPSC Recruitment: लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे प्रतियोगी छात्रों के लिए खुशखबरी है. आयोग जल्द राज्य कृषि सेवा परीक्षा, अपर निजी सचिव (एपीएस) और समीक्षा अधिकारी पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. अभ्यर्थी जल्द वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) भर लें. जानिये कैसे भरना है ओटीआर.

UPPSC Recruitment: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से प्रतियोगी छात्रों के लिए एक खुशखबरी है. आयोग ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा, अपर निजी सचिव (एपीएस) और समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. जल्द ही इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होंगे. परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि विज्ञापनों से पहले ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन-एकल अवसरीय पंजीकरण ) कराते हुए ओटीआर नंबर प्राप्त कर लें, ताकि ऑनलाइन आवेदन से वंचित न हों.

2013 में आया था एपीएस भर्ती का विज्ञापन

बता दें कि इससे पहले एपीएस भर्ती का विज्ञापन 2013 में आया था, लेकिन विवाद के कारण परीक्षा निरस्त करते हुए पुनर्परीक्षा का निर्णय लिया गया था. ये अलग बात है कि पुनर्परीक्षा अब तक नहीं हो सकी है. काफी समय तक नियमावली संशोधन के कारण भर्ती नहीं आई. हालांकि, संशोधित निजी सचिव सेवा नियमावली- 2023 पास होने के साथ समकक्ष अर्हता का विवाद भी दूर कर लिया गया है. एपीएस के पद को समूह ‘ख’ राजपत्रित मानते हुए नीलिट से ट्रिपलसी कंप्यूटर प्रमाणपत्र की अनिवार्यता रखी गई है. वर्तमान में 300 से अधिक रिक्त पदों का अधियाचन आयोग को मिल चुका है.

वहीं आरओ/एआरओ की भर्ती 2021 के बाद आने वाली है. उससे पहले 2017 में यह भर्ती आई थी. कृषि सेवा के 564 पदों के लिए 2020 में भर्ती आई थी. उससे पहले पीसीएस के साथ कृषि सेवा के पदों की भर्ती होती थी.

क्या है वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) जानें यहां

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने भी संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और आरपीएससी की तर्ज पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) की व्यवस्था शुरू की है. इसके साथ ही आयोग की नई वेबसाइट भी लॉन्च की गई है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शुरू की गई ओटीआर व्यवस्था से अभ्यर्थियों को बड़ी सुविधा मिलती है.

अभ्यर्थियों को https://otr.pariksha.nic.in के माध्यम से अब आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न चयन परीक्षाओं के लिए बार-बार अपना व्यक्तिगत विवरण नहीं देना पड़ेगा. आवेदक को अपना फोटो एवं हस्ताक्षर केवल एक बार अपलोड करने की आवश्यकता है. व्यक्तिगत विवरण एवं फोटो एवं हस्ताक्षर, संसोधन एवं अद्यतन करने की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होगी.

नई व्यवस्था ओटीआर में दर्ज समस्त सूचनाएं डिजिटल रूप में कभी भी कहीं से उपलब्ध होगी. साथ ही, सरकारी नौकरी की अलग-अलग अधिसूचनाओं के सापेक्ष आवेदन प्रक्रिया में ओटीआर में दर्ज सूचनाएं स्व प्रदर्शित होती है. ओटीआर (व्यक्तिगत विवरण, फोटो एवं हस्ताक्षर आदि) में दर्ज समस्त सूचनाएं जारी करता संस्थानों से डिजिटली सत्यापित होती है. इससे निश्चित तौर पर अभ्यर्थियों को सहूलियत मिल रही है.

अभ्यर्थियों को ये होंगे फायदे

  • आवेदक को अपना व्यक्तिगत विवरण केवल एक बार दर्ज करने की आवश्यकता होगी.

  • आवेदक को अपना फोटो एवं हस्ताक्षर केवल एक बार अपलोड करने की आवश्यकता है.

  • व्यक्तिगत विवरण एवं फोटो एवं हस्ताक्षर, संसोधन एवं अद्यतन लिये 24×7 उपलब्ध होगें.

  • ओटीआर में दर्ज समस्त सूचनाएं डिजिटल रूप में कभी भी कहीं से उपलब्ध होगी.

  • सरकारी नौकरी की अलग अलग अधिसूचनाओं के सापेक्ष आवेदन प्रक्रिया में ओटीआर में दर्ज सूचनाएं स्व प्रदर्शित होगी.

  • ओटीआर (व्यक्तिगत विवरण, फोटो एवं हस्ताक्षर आदि) में दर्ज समस्त सूचनाएं जारी करता संस्थानों से डिजिटली सत्यापित होगी.

जानें कैसे होगा ओटीआर रजिस्ट्रेशन

  • ओटीआर रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यार्थी को एक वैध ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और आधार नंबर, आवश्यक है.

  • ओटीआर ई-फॉर्म में रजिस्ट्रेशन के लिऐ अभ्यर्थी का नाम, जेंडर, कैटेगरी, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, और डोमिसाइल स्टेट का विकल्प भरना होगा.

  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने पर अभियार्थी को ओटीआर नंबर जेनरेट होगा.

इसके बाद लॉगिन करना होगा. यहां लॉगिन के लिए ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और ओटीआर नंबर दर्ज करना होगा. सारे विवरण दर्ज करने के बाद आपको फोन पर 6 डिजिट का ओटीपी मिलेगा. जिसे दर्ज कर लॉगिन कर सकते हैं या पासवर्ड दर्ज कर भी लॉगिन कर सकते हैं.

स्टाफ नर्स के पदों पर अगस्त में होगी भर्ती

बता दें अगस्त माह में बंपर भर्ती का दौर शुरू होने वाला है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग कुल 7 तरह की भर्तियां निकालने जा रहा है. जिनके माध्यम 2600 से अधिक पद भरे जाएंगे. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इनमें सबसे ज्यादा स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती होगी. स्टाफ नर्स के 2540 पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी. जिसके लिए अगस्त के दूसरे सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है.

इसके अलावा सहायक नगर नियोजक के 24 पदों पर भर्ती निकाली जाएगी. इसका नोटिफिकेशन भी दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है. साथ ही होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के 54 और प्रोफेसर के 27 पदों पर भी आयोग की ओर से भर्तियां निकाली जाएंगी. इनके अलावा स्टाफ नर्स आयुर्वेद के 300 और असिस्टेंट केमिस्ट के 2 पदों पर वैकेंसी निकलनी वाली है.

इन भर्तियों का भी आ सकता है नोटिफिकेशन

इसके अलावा रिपोर्ट के अनुसार संबंधित राज्य कृषि सेवा परीक्षा, अपर निजी सचिव परीक्षा, समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का नोटिफिकेशन भी जारी किया जा सकता है. ध्यान दें कि उम्मीदवारों को इन भर्तियों के निकलने से पहले आयोग की वेबसाइट पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन जरूर करा लेना चाहिए. जिससे वह समय पर आवेदन कर सकें और आवेदन से वंचित न रह जाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें