UPPSC: स्टाफ नर्स भर्ती प्रारंभिक परीक्षा पांच जिलों में 19 दिसंबर को, यहां जानें एग्जाम पैटर्न और अन्य डिटेल

UPPSC Staff Nurse Exam Date 2023: स्टार्फ नर्स भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 85 अंकों की होगी. वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 170 प्रश्न होंगे और इन्हें हल करने के लिए दो घंटे का वक्त मिलेगा. प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान के 30 सवाल, सामान्य हिंदी के 20 और मुख्य विषय नर्सिंग के 120 प्रश्न होंगे.

By Sanjay Singh | November 13, 2023 7:07 AM

UPPSC Staff Nurse Exam Date 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स एलोपैथ पुरुष व महिला भर्ती-2023 के लिए प्रारंभिक परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा 19 दिसंबर को प्रदेश के पांच जिलों में आयोजित की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे और मुख्य परीक्षा के आधार पर अंतिम चयन परिणाम घोषित किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा पांच जनपदों प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर नगर और मेरठ में एक सत्र में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. स्टाफ नर्स के 2240 पदों पर भर्ती के लिए तकरीबन 90 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. कुल पदों में चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के तहत स्टाफ नर्स-पुरुष के 171 और स्टाफ नर्स-महिला के 2069 पद शामिल हैं. परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 अगस्त 2023 से शुरू हुई थी. इस भर्ती परीक्षा के आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन यानी ओटीआर अनिवार्य किया गया था. बड़ी संख्या में अभ्यर्थी समय से ओटीआर नहीं कर सके थे, जिससे आयोग को आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ानी पड़ी थी. 19 दिसंबर को प्रस्तावित प्रारंभिक परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी. इसके साथ ही रिक्त पदों के मुकाबले 15 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया जाएगा.

85 अंकों की प्रारंभिक परीक्षा में पूछे जाएंगे 170 सवाल

चयन मुख्य (लिखित) परीक्षा में प्राप्त अंकों और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ नर्सिंग (अराजपत्रित) सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2016 के नियम 15 (3) (ख) में प्राविधानित अंकों के कुल योग के आधार पर श्रेष्ठता (मेरिट) के मुताबिक होगा. स्टार्फ नर्स भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 85 अंकों की होगी. वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 170 प्रश्न होंगे और इन्हें हल करने के लिए दो घंटे का वक्त मिलेगा. प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान के 30 सवाल, सामान्य हिंदी के 20 और मुख्य विषय नर्सिंग के 120 प्रश्न होंगे.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: ओपी राजभर बोले- एनडीए गठबंधन में सुभासपा की यूपी-बिहार में पांच सीटों पर लड़ने की तैयारी
निरीक्षक के नौ पदों के लिए इंटरव्यू 21 नवंबर को

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) प्रशासनिक सुधार विभाग में निरीक्षक के नौ पदों पर भर्ती करने जा रहा है. इनमें पांच पद अनारक्षित, तीन पद अन्य पिछड़ा वर्ग और एक पद अनुसूचित जाति श्रेणी के लिए आरक्षित है. इन पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू 21 नवंबर 2023 को दो सत्रों में सुबह नौ बजे और दोपहर एक बजे से होंगे. इंटरव्यू के लिए 30 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. साक्षात्कार की विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी यहां से जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version