13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPPSC Recruitment: यूपी में स्टाफ नर्सों के पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां जानें कैसे करें अप्लाई

UPPSC Staff Nurse Vacancy: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2023 तय की गई है. यहां आवेदन से जुड़ी अधिक डिटेल दी गई है.

UPPSC Staff Nurse Vacancy: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) परीक्षा-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू कर दी है. चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के तहत स्टाफ नर्स (पुरुष) के 171 पदों और महिला के 2069 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2023 तय की गई है. उम्मीदवार आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा. ध्यान रहे गलत भरा हुआ या अधूरा फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. नीचे आवेदन से जुड़ी अधिक डिटेल दी गई है.

आयु सीमा

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई 2023 को ध्यान में रखकर की जाएगी. हालांकि आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु वर्ग में छूट का भी प्रावधान है.

आवेदन शुल्क

अलग-अलग कैटेगरी के लिए परीक्षा शुल्क अलग-अलग है. सामान्य, ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीदवार को 125 रुपये एग्जाम फीस का भुगतान करना होगा. वहीं एससी उम्मीदवार के लिए 65 रुपये आवेदन शुल्क है. वहीं, दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवार को 25 रुपये आवेदन शुल्क अदा करना होगा. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, ई चालान या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं.

आवेदन संबंधी जरूरी डिटेल

उम्मीदवार को स्टाफ नर्स भर्ती के आवेदन के लिए सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना जरूरी है. इसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है. आवेदन को पूरा करने के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है वरना निरस्त कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह है कि आवदेन से पहले एक बार भर्ती नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें. यहां आपको आवेदन से जुड़ी विस्तृत डिटेल मिल जाएगी.

प्रारंभिक परीक्षा 85 अंकों की होगी

स्टाफ नर्स भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 85 अंकों की होगी. वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 170 प्रश्न होंगे और इन्हें हल करने के लिए दो घंटे का वक्त मिलेगा. प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान के 30 सवाल, सामान्य हिंदी के 20 और मुख्य विषय नर्सिंग के 120 प्रश्न होंगे.

तीन घंटे की होगी मुख्य परीक्षा

स्टाफ नर्स भर्ती की मुख्य परीक्षा तीन घंटे की होगी. कुल 85 अंकों का एक प्रश्नपत्र होगा. प्रश्न दो खंडों में विभाजित रहेंगे. खंड-अ में कुल पांच लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे. सभी प्रश्न करना अनिवार्य है. प्रत्येक प्रश्न पांच अंकों का होगा और अधिकतम शब्द सीमा 125 होगी. वहीं, खंड-बी में कुल छह दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे. अभ्यर्थी को इनमें से कोई चार प्रश्न हल करने होंगे. प्रत्येक प्रश्न 15 अंकों का होगा और अधिकतम शब्द सीमा 300 होगी.

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज जैसे कि मार्कशीट, पहचान पत्र, पता विवरण, अपनी फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ (आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि) अपने पास जरूर रखें.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करें.

  • उम्मीदवार सबसे पहले “UPPSC OTR Registration” करें.

  • इसके बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें तथा “Apply” पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी दें.

  • इसके बाद अब आपको UPPSC Staff Nurse Recruitment Registration Fees जमा करें.

  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आप अपने आवेदन को सबमिट करके उसका प्रिंट अपने पास जरुर सुरक्षित रखें.

देशभर के नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए अधिकतम उम्र सीमा खत्म

नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया (एनसीआई) ने एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक – बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक डिप्लोमा और नर्स प्रैक्टिसनर कोर्स में प्रवेश लेने के लिए उम्र की अधिकतम सीमा को हटा दिया है. अभी तक इन कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 17 और अधिकतम 35 साल तक था. मगर नए आदेशों के बाद 17 साल से ऊपर किसी भी उम्र के विद्यार्थी प्रवेश लेते हुए नर्सिंग में अपना कॅरियर बना सकेंगे.

काउंसिल सेक्रेटरी लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. सर्वजीत कौर के उक्त आदेश वेबसाइट पर सोमवार शाम अपलोड हो गए. काउंसिल के उक्त फैसले का देशभर के नर्सिंग संस्थानों पर बड़ा असर होगा. कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. इससे प्रशिक्षित नर्सिंग स्टॉफ की कमी को पूरा किया जा सकेगा. विदेशों में भारतीय नर्स की मांग के बीच काउंसिल का यह फैसला अब 35 साल की उम्र के बाद विद्यार्थियों के लिए इस क्षेत्र में अवसरों की नई राह खोल सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें