बसपा नेता की गिरफ्तारी पर हंगामा व पथराव, दो पुलिस जीप क्षतिग्रस्त
बसपा नेता की गिरफ्तारी पर हंगामा व पथराव, दो पुलिस जीप क्षतिग्रस्त
ललितपुर : उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के पूराकलां थाना क्षेत्र में वन विभाग की सूचना पर पुलिस ने अवैध कटान के आरोप में बसपा के एक सेक्टर अध्यक्ष को पकड़ लिया, लेकिन उसकी अचानक हालत बिगड़ गयी. इस पर पुलिस उसे अस्पताल ले जाने लगी, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस जीप को रास्ते में रोककर हंगामा करते हुए पथराव कर दिया, जिससे दो सरकारी जीप क्षतिग्रस्त हो गयी. इस केस में एक उप निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं, बसपा नेता को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
बसपा नेता भी मामला दर्ज करते हुए हंगामा करने वालों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई शुरू की गयी है. दरअसल, बुधवार शाम वन विभाग के वन रक्षक ने थाना पुराकलां पुलिस को सूचना दी कि एवनी वन बीट में कुछ लोग चोरी से लकड़ी काट कर ट्रैक्टर से ले जा रहे हैं, जिसके बाद उप निरीक्षक सुनील त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लकड़ी ले जाते एक ग्रामीण को पकड़ लिया. उसकी पहचान बसपा नेता दयाली अहिरवार के रूप में हुई.
पुलिस उसे थाने लेकर आ रही थी, तभी उसकी तबियत बिगड़ गयी तो उसे उपनिरीक्षक जीप से उपचार के रात 9 बजे तालबेहट लेकर आ रहे थे, लेकिन ग्राम सुनोरी के निकट तमाम पुरुष व महिलाओं ने जीप को जबरन रोक लिया और मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. हंगामे की सूचना मिलने पर क्षेत्रधिकारी तालबेहट, कोतवाली तालबेहट, थानाध्यक्ष जखोरा, थानाध्यक्ष वार मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया.
इससे कोतवाली तालबेहट व थाना जखोरा की जीप क्षतिग्रस्त हो गयी. इधर पुलिस ने बसपा नेता दयाली अहिरवार को उपचार के लिए तालबेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से सीटी स्कैन के लिए झांसी रेफर किया गया. उधर, दयाली के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए बताया कि दयाली बसपा का सेक्टर अध्यक्ष है. वह बुधवार को शाम को जलाैनी लकड़ी लेकर आ रहे थे तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया और थाने में ले जाकर बेहरमी से पिटाई की, जिससे वह बेहोश हो गया.