22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से शुरू हो रहे विधानमंडल सत्र में विपक्ष की मणिपुर पर निंदा प्रस्ताव लाने की तैयारी, बनाई ये रणनीति

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने मणिपुर की घटना पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. विपक्ष मणिपुर की घटनाओं को लेकर सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने के मूड में है.

लखनऊ. सोमवार से शुरू हो रहा उत्तर प्रदेश विधान मंडल का मानसून सत्र को लेकर सरकार और विपक्ष ने एक दूसरे को पटखनी देने की रणनीति बना ली है.हंगामेदार होने जा रहे इस सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्र के पहले बाढ़ व सूखे पर चर्चा का आह्वान किया. वहीं समाजवादी पार्टी के नेता और सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने मणिपुर की घटना पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. विपक्ष मणिपुर की घटनाओं को लेकर सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने के मूड में है. विधानमंडल के मानसून सत्र में पहले दिन प्रश्नकाल के बाद करीब 13 विधेयक सदन के पटल पर रखे जा सकते हैं. इसमें विधानसभा की नई नियमावली भी शामिल है. सरकार इन विधेयकों को मंजूर कराने की तैयारी कर चुकी है. वहीं मणिपुर की घटना , महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों को पर विपक्ष हंगामा और नारेबाजी कर सकता है.

कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक संचालित करने का निर्णय

रविवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक संचालित करने का निर्णय लिया गया है. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष से सदन की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाने में सहयोग करने का आग्रह किया. कहा कि विधानसभा सकारात्मक चर्चा और सृजनात्मकता के लिए जानी जाती है.मतभेदों के बाद भी सदन में अच्छी चर्चा होती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी दलों के नेताओं से सहयोग करने के साथ ही कहा कि पिछले सवा एक वर्ष में उत्तर प्रदेश विधान सभा नवाचार के लिए जानी जा रही है। उत्तर प्रदेश में जितना नवाचार देखने को मिल रहा है, वह देश की किसी भी विधान सभा में देखने को नहीं मिला है. बैठक में विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि सत्र के पहले दिन निधन के निदेश तथा सात व 11 अगस्त को सदस्यों के जन्म दिन की उनको बधाई दी जायेगी.

विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने मांगा सभी से सहयोग

उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार से शुरू हो रहे 18वीं विधान सभा वर्ष 2023 के द्वितीय सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी दलीय नेताओं से सहयोग देने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि संसदीय व्यवस्था में संवाद और सकारात्मक चर्चा-परिचर्चा के माध्यम से लोकतंत्र मजबूत होता है.विधान भवन में रविवार की आयोजित सर्वदलीय बैठक में सभी दलीय नेताओं ने विधान सभा अध्यक्ष को सदन चलाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया.

Also Read: ‘ भारत माता की जय ‘ बोलने पर भाजपा MLC हरि सिंह ढिल्लो से भिड़े बसपा सांसद दानिश अली , अमरोहा के मंच पर घमासान
संसदीय कार्य मंत्री ने भी की अपील

विधानसभा से जारी बयान के अनुसार महाना ने सभी दलीय नेताओं से अनुरोध किया कि वे अपना-अपना पक्ष सदन में शालीनता एवं संसदीय मर्यादा के साथ रखें. साथ ही प्रेमपूर्ण वातावरण में सदन में बहस करें. सर्वदलीय बैठक में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सभी दलीय नेताओं को आश्वस्त किया कि सरकार पूरी गम्भीरता के साथ विकास को नई गति देने और उसे आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेगी. सरकार सभी मुद्दे पर सकारात्मक कार्यवाही के लिए प्रतिबद्ध है. संसदीय कार्य मंत्री ने मुख्यमंत्री की भावना के अनुरूप सभी दलीय नेताओं से सदन में शांतिपूर्ण सहयोग करने की अपील की. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सदन में सभी सदस्यों को सकारात्मक बहस में भाग लेना चाहिए क्योंकि जब किसी को कोई नहीं मिलता है तो वह जनप्रतिनिधि के पास जाता है. उन्होंने सभी दलीय नेताओं से अनुरोध किया कि आप सभी अपने-अपने विधायकों की सूची बनाकर उन्हें बोलने का अवसर प्रदान करें.

बैठक में यह रहे मौजूद

बैठक में समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के स्थान पर मनोज पाण्डेय, राष्ट्रीय लोकदल विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान, अपना दल (सोनेलाल) के नेता राम निवास वर्मा, निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) के नेता संजय निषाद, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के नेता ओमप्रकाश राजभर, कांग्रेस पार्टी की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना,’ जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के नेता रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया’, बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के नेता उमाशंकर सिंह ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये और सदन की कार्यवाही को व्यवस्थित ढंग से चलाने में हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया.

एनडीए विधानमंडल दल की बैठक हुई 

विधानसभा व विधान परिषद मानसून सत्र की पूर्व संध्या पर लोकभवन, लखनऊ में एनडीए विधानमंडल दल की बैठक हुई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उप मुख्यमंत्री केपी मौर्या, बृजेश पाठक, एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने को सम्बोधित किया.

Also Read: Explainer: नियुक्त होंगे 150 ‘मुख्यमंत्री निपुण भारत एसोसिएट’, जानें क्या होगी जिम्मेदारी, कितनी मिलेगी सैलरी
सीएम ने किया डिजिटल कॉरिडोर का उद्घाटन

इससे पूर्व आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिजिटल वीथिका का भ्रमण करने के उपरान्त विधानभवन के प्रथम तल पर पहुंचे जहां उन्होंने नवनिर्मित डिजिटल कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने द्वितीय तल पर स्थित नवीनीकृत गैलरी एवं भारतीय जनता पार्टी विधानमंडल दल के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया. यहां कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष का उद्घाटन किया.मुख्यमंत्री ने विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के एक वर्ष के कार्यकाल पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन और विधानसभा गाइडेड टूर की वेबसाइट की शुरुआत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें