लखनऊ: यूपीएससी (UPSC Topper 2023) टॉपर आदित्य श्रीवास्तव लखनऊ निवासी हैं. उनकी शुरुआती शिक्षा भी लखनऊ से हुई है. उन्होंने सीएमएस (CMS) अलीगंज से इंटर तक की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक किया. इससे पहले 2021 में भी आदित्य श्रीवास्तव यूपीएससी परीक्षा पास की थी. तब उनकी रैंक 485 थी. गौरतलब है कि यूपीएससी ने मंगलवार को रिजल्ट जारी किया है. उसमें आदित्य श्रीवास्तव (UPSC Topper) ने टॉप किया है. आदित्य के पिता सीएजी में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर हैं.
लखनऊ के रहने वाले हैं आदित्य
आदित्य श्रीवास्तव व उनका परिवार लखनऊ के मवैया के रहने वाले हैं. पिता सीएजी में असिस्टेंट ऑडिटर हैं. मां गृहिणी हैं और बहन डीयू में पढ़ाई कर रही है. आदित्य ने 2019 में आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया. इसके बाद बंगलुरु में 15 महीने तक नौकरी भी की. जब मन नहीं लगा तो नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. आदित्य ने यूपीएससी में सेल्फ स्टडी से सफलता हासिल की है. वर्तमान में वो पश्चिम बंगाल में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं.
नायब तहसीलदार सिद्धार्थ की 118वीं रैंक
इसके अलावा लखनऊ सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार सिद्धार्थ श्रीवास्तव को भी यूपीएससी में सफलता मिली है. सिद्धार्थ को 118 रैंक मिली है. इसके अलावा झांसी के अनिकेत शांडिल्य की 12वीं रैंक है. अनिकेत के पिता झांसी में शिक्षक हैं. सीतापुर में तैनात एसडीएम फरहीन जाहिद की 241 रैंक आई है.