यूपीसीडा 84 इंडस्ट्रीयल प्लॉट्स की ई-नीलामी कराएगा, 14 फरवरी है आवेदन की अंतिम तिथि

यूपीसीडा ने 106 औद्योगिक, 13 व्यवसायिक व 16 बिल्ड अप हॉल फ्लैटेड फैक्टरी भूखंडों की प्रक्रिया शुरू की थी. इस प्रक्रिया में बचे हुए 84 औद्योगिक भूखंडों का ई-निविदा से आवंटन किया जाएगा.

By Amit Yadav | February 10, 2024 6:33 PM
an image

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) 84 इंडस्ट्रीयल प्लॉट्स भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मेगा ई-ऑक्शन के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी निर्धारित की गई है. इस ई-निविदा प्रक्रिया को यूपीसीडा द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के सहयोग से पूरा किया जाएगा. एसबीआई के ई-टेंडर पोर्टल के जरिए इस प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा.

29 दिसंबर 2023 को यूपीसीडा ने 106 औद्योगिक, 13 व्यवसायिक व 16 बिल्ड अप हॉल फ्लैटेड फैक्टरी भूखंडों की प्रक्रिया शुरू की थी. इस प्रक्रिया में बचे हुए 84 औद्योगिक भूखंडों का ई-निविदा से आवंटन किया जाएगा. यूपीसीडा ने जिन भूखंडों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की, उनमें उन्नाव ट्रांस गंगा सिटी, कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ, झांसी, अयोध्या, आगरा, हरदोई, वाराणसी समेत कई जिले शामिल हैं. इस ई-निविदा प्रक्रिया को यूपीसीडा द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ई-टेंडरिंग पोर्टल के जरिए पूरा किया जाएगा.

Also Read: अमरोहा में डबल मर्डर, ज्वेलर पिता-बेटी का गला रेता, बेटे बहू सोते रहे

Exit mobile version