UPSRTC साइबर अटैक: रोडवेज बसों में ऑनलाइन बुकिंग के लिए अभी करना होगा इंतजार, जानें कब होगा शुरू
यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की टिकट बुकिंग वेबसाइट हैक हो गई है. ऐसे मे चार दिन तक यात्रियों को ऑनलाइन सीट बुकिंग के लिए इंतजार करना होगा. रिकवर सुरक्षा की टेस्टिंग का कार्य तीन दिन तक चलेगा. और बुकिंग 5 मई से शुरू होने की संभावना है.
लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की टिकट बुकिंग वेबसाइट हैक हो गई है. ऐसे मे चार दिन तक यात्रियों को ऑनलाइन सीट बुकिंग के लिए इंतजार करना होगा. रिकवर सुरक्षा की टेस्टिंग का कार्य तीन दिन तक चलेगा. मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन बसों में सीटों की बुकिंग 5 मई से शुरू होने की संभावना है.
यूपी परिवहन निगम की टिकट बुकिंग वेबसाइट हैक करने वालों का अभी तक पुलिस को कई सुराग नहीं मिला है. प्रधान प्रबंधक आईटी यजुवेन्द्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया परिवहन निगम के टोल फ्री नंबर 18001802877 पर छह दिनों में 1500 शिकायतें की गई हैं. फिलहाल जांच जारी है.
UPSRTC की वेबसाइट कब हैक हुआ
बता दें UPSRTC की वेबसाइट 25 अप्रैल की रात को हैक हो गया था. रोडवेज का डाटा हैक लखनऊ के साइबर क्राइम थाने में अज्ञात हैकरों के खिलाफ आईपीसी की धारा-384 व 186 तथा आईटी (संशोधन) एक्ट-2008 की तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था.
हैकर्स ने मांगी थी 40 करोड़ रुपए की फिरौती
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की टिकट बुकिंग वेबसाइट हैक होने के बाद साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. एक तरफ जहां यूपी रोडवेज की ऑनलाइन सेवाएं बहाल करने की कोशिश की जा रही है, वहीं इसके पीछे हैकर्स का सच जानने का भी प्रयास किया जा रहा है. बिटकॉइन में 40 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है. साइबर हमलावरों ने दो दिन में फिरौती नहीं देने पर यह रकम बढ़ाकर 80 करोड़ करने की धमकी दी है.
Also Read: लखनऊ पर आरसीबी की बड़ी जीत के बाद बदल गया प्वाइंट्स टेबल का समीकरण, किससे पास है ऑरेंज और पर्पल कैप
डाटा रिकवरी कर पाना बेहद मुश्किल
अब हैकर्स का सच पता लगाने के साथ ही ऑनलाइन सेवाएं बहाल करने की कवायद शुरू हो गई है. हालांकि जानकारों के मुताबिक ये इतना आसान नहीं है. डाटा रिकवरी कर पाना बेहद मुश्किल है. वहीं उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार के मुताबिक ऑनलाइन सेवाएं तकनीकी कारणों से बाधित हो गई हैं. ऑनलाइन टेक्निशियंस सेवाओं को बहाल करने में गतिशील है. सेवाएं पुनर्स्थापित होते ही ऑनलाइन सेवा पुनः प्रारंभ हो जाएंगी.