PHOTOS: यूपी परिवहन विभाग ने संविदाकर्मियों को बढ़ाया वेतन, अब हर महीने इतना मिलेगा सैलरी
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के संविदाकर्मियों को अब तक एक रुपए 75 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से वेतन मिलता था. प्रशासन की तरफ से जारी किए गए आदेश के बाद अब बढ़कर एक रुपए 89 पैसे प्रति किलोमीटर मिलेगा. यहां जानें कितना मिलेगा सैलरी.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने अपने 35000 संविदा पर काम कर रहे चालक और परिचालकों के वेतन में बढ़ोतरी का आदेश जारी किया है. पिछले काफी समय से संविदा कर्मी वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे.
जिसको ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश राज सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने यूपी रोडवेज के संविदाकर्मियों का वेतन बढ़ाए जाने की पुष्टी की है.
रोडवेज के 35000 संविदा चालक और परिचालक अब विभाग की आय बढ़ाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करने में जुटेंगे. वजह है कि अब रोडवेज की तरफ से उनके वेतन में बढ़ोतरी कर दी गई है.
निगम प्रशासन की तरफ से जारी किए गए आदेश में अभी तक संविदाकर्मियों को एक रुपए 75 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से जो वेतन मिलता था अब बढ़कर एक रुपए 89 पैसे प्रति किलोमीटर मिलेगा. एक दिसंबर 2023 से ये आदेश लागू हो जाएगा.
इसके अलावा परिवहन निगम प्रशासन की तरफ से उत्कृष्ट एवं उत्तम प्रोत्साहन योजना की दरें भी संशोधित कर दी गई हैं. वहीं नोएडा क्षेत्र की नगरीय सेवाओं की जो वर्तमान पारिश्रमिक दरें दो रुपए 18 पैसे प्रति किलोमीटर हैं, उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
इसी तरह नोएडा क्षेत्र की ग्रामीण सेवाओं और एनसीआर क्षेत्र के अंतर्गत कौशांबी, साहिबाबाद और लोनी डिपो, एनसीआर क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित सभी डिपो की ग्रामीण सेवाओं में कार्यरत संविदा चालकों और उप नगरीय सेवाओं के संविदाकर्मियों के पारिश्रमिक की दरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.
वहीं गोरखपुर क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप सोनौली, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज डिपो के संविदा चालकों और उप नगरीय सेवाओं के संविदाकर्मियों को पहले की ही तरह 2.18 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान होगा.