UPSRTC सर्वर हैक मामला, हैकर्स के पास पहुंचा 10 लाख यूजर्स का डाटा, दो दिन में बहाल होंगी ऑनलाइन सेवाएं

UP Roadways: यूपी परिवहन निगम के सर्वर को साइबर ने हैक कर लिया है. जिसकी जांच की जा रही है. इस दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है. जिसमें सर्वर पर मौजूद तकरीबन दस लाख यूजर्स का डाटा भी हैक कर लिया गया है. यह सभी डाटा हैकर्स के पास है.

By Shweta Pandey | April 28, 2023 1:31 PM

UP Roadways: यूपी परिवहन निगम के सर्वर को साइबर ने हैक कर लिया है. जिसकी जांच की जा रही है. इस दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है. जिसमें सर्वर पर मौजूद तकरीबन दस लाख यूजर्स का डाटा भी हैक कर लिया गया है. यह सभी डाटा हैकर्स के पास है. इसके साथ ही विभागीय और अन्य डाटा भी इंक्रिप्ट हो चुका है. दरअसल परिवहन निगम के सर्वर पर बीते मंगलवार को साइबर द्वारा हैक कर लिया गया है.

बिटकॉइन में मांगी गई 40 करोड़ रुपए फिरौती 

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की ​टिकट बुकिंग वेबसाइट हैक होने के बाद साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. एक तरफ जहां यूपी रोडवेज की ऑनलाइन सेवाएं बहाल करने की कोशिश की जा रही है, वहीं इसके पीछे हैकर्स का सच जानने का भी प्रयास किया जा रहा है. बिटकॉइन में 40 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है. साइबर हमलावरों ने दो दिन में फिरौती नहीं देने पर यह रकम बढ़ाकर 80 करोड़ करने की धमकी दी है.

सर्वर पर फिरौती का मैसेज फ्लैश

यूपी रोडवेज ने अपनी वेबसाइट को संभालने का जिम्मा एक निजी कंपनी मेसर्स ओरियन प्रो को 21 अप्रैल को काम दिया था. लेकिन, इसके चार दिन बाद ही उसका डाटा हैक होने से ऑनलाइन टिकटिंग सेवा और इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन ने काम करना बंद कर दिया है. अटैक के साथ ही सर्वर पर फिरौती का मैसेज फ्लैश कराया गया. इससे विभाग में हड़कंप मच गया.

Also Read: लखनऊ की नम्रता ने जीता ‘मिसेज यूपी’ का खिताब, देशभर से आए मॉडल्स को पछाड़कर ब्यूटी क्राउन किया अपने नाम
अगले दो दिनों में ऑनलाइन सेवाएं होंगी बहला

यूपी परिवहन निगम की ऑनलाइन टिकटिंग सेवा को साइवर ने हैक कर लिया है. जिससे बस से यात्रा करने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. हालांकि दावा किया जा रहा है अगले दो दिन में ऑनलाइन सेवाओं को बहाल कर दिया जाएगा. फिलहाल नया सर्वर बनाया जा रहा है जिसमें 11,388 इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन के साथ सभी डेटा की फीडिंग कर जांच की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version