Excise Constable Exam Result: आबकारी सिपाही परीक्षा-2016 का परिणाम घोषित, इतने अभ्यर्थियों का हुआ चयन
आबकारी सिपाही परीक्षा- 2016 में चयनित 85 अभ्यर्थी अनुसूचित जाति के हैं, जबकि आठ अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति से हैं. वहीं, 109 अभ्यर्थी अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी से हैं. कुल 405 चयनित अभ्यर्थियों में 143 महिला हैं.
UPSSSC Excise Constable Exam-2016 Selection Result: आबकारी सिपाही परीक्षा-2016 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. कुल 405 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इसमें 203 अभ्यर्थी अनारक्षित वर्ग से हैं.
आबकारी सिपाही परीक्षा- 2016 में चयनित 85 अभ्यर्थी अनुसूचित जाति के
आबकारी सिपाही परीक्षा- 2016 में चयनित 85 अभ्यर्थी अनुसूचित जाति के हैं, जबकि आठ अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति से हैं. वहीं, 109 अभ्यर्थी अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी से हैं. कुल 405 चयनित अभ्यर्थियों में 143 महिला हैं.
Also Read: UPSSSC Recruitiment Result: अवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक
जल्द प्रकाशित होंगे अभ्यर्थियों को मिले अंक
आबकारी सिपाही परीक्षा 2016 में चयनित अभ्यर्थियों को मिले अंक जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किये जाएंगे. सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत परीक्षा में मिले अंक के लिए अलग से प्रार्थना पत्र आयोग द्वारा न तो स्वीकार किये जाएंगे और न ही उन पर विचार किया जायेगा. सचिव आशुतोष मोहन अग्रिहोत्री ने इसकी जानकारी दी.
छात्र आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. वह इस लिंक पर क्लिक करके भी अपना परिणाम देख सकते हैं.
UPSSSC की ओर से आबकारी सिपाही के 405 पदों के लिए शारीरिक मापदंड और शारीरिक परीक्षा के अंक और साक्षात्कार के अंक के आधार पर अंतिम चयन परिणाम का लम्बवत और क्षैतिज आरक्षणवार कट ऑफ अंक भी जारी किया गया है. लम्बवत आरक्षण में अनारक्षित श्रेणी के लिए अंतिम चयनित अभ्यर्थी का प्राप्तांक 67 (शारीरिक परीक्षा- 52, साक्षात्कार- 15) है. इसमें अंतिम चयनित अभ्यर्थी की जन्मतिथि 21-11-1995 है. वहीं, अनुसूचित जाति के अंतिम चयनित अभ्यर्थी का प्राप्तांक 45 (शारीरिक परीक्षा- 32, साक्षात्कार- 13) है. इसमें अंतिम चयनित अभ्यर्थी की जन्म तिथि 11-09-1990 है.
अनुसूचित जनजाति के लिए अंतिम चयनित अभ्यर्थी का प्राप्तांक 31 (शारीरिक परीक्षा-18, साक्षात्कार- 13) है. इसमें अंतिम चयनित अभ्यर्थी की जन्म तिथि 1-06-1993 है. वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में अंतिम चयनित अभ्यर्थी का प्राप्तांक 64 (शारीरिक परीक्षा- 52, साक्षात्कार- 12) है.
क्षैतिज आरक्षण में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित श्रेणी में अंतिम चयनित अभ्यर्थी का प्राप्तांक 33 (शारीरिक परीक्षा- 20, साक्षात्कार- 13) है. इसमें अंतिम चयनित अभ्यर्थी की जन्मतिथि 09-07-1995 है. भूतपूर्व सैनिक श्रेणी में अंतिम चयनित अभ्यर्थी का प्राप्तांक 21 (शारीरिक परीक्षा-12, साक्षात्कार- 09) है. इसमें अंतिम चयनित अभ्यर्थी की जन्म तिथि 05-10-1993 है. है.
Posted By: Achyut Kumar