28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PET 2023: यूपीएसएससी पीईटी परीक्षा संपन्न, पहले दिन 38 फीसदी अभ्यर्थियों ने छोड़ा पेपर

पीईटी परीक्षा का आयोजन दो दिन 28 व 29 अक्टूबर को होना है. पहले दिन की परीक्षा संपन्न हो चुकी है. परीक्षा के लिये 1058 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं.

लखनऊ: यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 में पहले दिन 28 अक्टूबर को 38 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. दोनों शिफ्ट में 1003768 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. लेकिन कुल 623732 अभ्यर्थी की परीक्षा में शामिल हुए. इस तरह कुल 62 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित थे. गौरतलब है के पीईटी परीक्षा का आयोजन दो दिन 28 व 29 अक्टूबर को होना है. पहले दिन की परीक्षा संपन्न हो चुकी है. परीक्षा के लिये 1058 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं.

उधर पीईटी परीक्षा में पहले दिन 38 से अधिक सॉल्वर और उनके सहयोगी पकड़े गये हैं. यह संख्या अभी और बढ़ सकती है. एसटीएफ ने बूलटूथ के माध्यम से परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे मुन्ना भाइयों को भी पकड़ा गया है. इस बार परीक्षा में बायोमैट्रिक आधारित फेस रिकॉग्निशन अटेंडेंस सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है. इससे चयनित अभ्यर्थी का मिलान भी किया जा सकेगा. परीक्षा पूरी तरह सफल रहे इसके लिये 35 एडीएम, 364 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 1249 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 1058 सहायक केंद्र अधीक्षक, 2116 परीक्षा सहायक, 41284 कक्ष निरीक्षक, 5483 अतिरिक्त कक्ष निरीक्षक सहित कुल 80274 लोगों की नियुक्ति की गयी थी.

परीक्षा स्पेशल बसों की व्यवस्था से मिली राहत

रविवार 29 अक्टूबर को पीईटी परीक्षा का दूसरा दिन है. लखनऊ में भारत-इंग्लैंड के मैच के चलते सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजार किया गया है. इसलिये अभ्यर्थियों को समय से पहले सेंटर पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. खासतौर से शहीद पथ से आने वाले अभ्यर्थियों को इसका विशेष ध्यान रखना होगा. पीईटी परीक्षा के पहले दिन प्रशासन की व्यवस्था से अभ्यर्थियों को राहत मिली. 35 जिलों में परीक्षा के आयोजन के चलते विशेष बसें चलायी गयी. इसके अलावा स्पेशल ट्रेन भी चलायी गयीं. जिससे अभ्यर्थियों और आम यात्रियों को दिक्कतें न हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें