Loading election data...

UPSSSC PET की तारीख घोषित, दो दिन होगी परीक्षा, अक्टूबर में इस दिन होगा एग्जाम, जानें कब जारी होंगे Admit Card

यूपी सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने पीईटी 2023 परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. परीक्षा अक्टूबर महीने में आयोजित की जाएगी. UPSSSC PET Exam के लिए राज्य के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.

By Sandeep kumar | September 5, 2023 9:30 AM

UPSSSC PET 2023 Date: उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में समूह ग और घ की भर्तियों के लिए अनिवार्य प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2023 का आयोजन 28 और 29 अक्तूबर 2023 को किया जाएगा. इसमें 20,07,340 अभ्यर्थी शामिल होंगे. यूपी सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए परीक्षा दो दिन में कराने का निर्णय लिया है. जल्द ही इसके लिए प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा.

यूपी पीईटी 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त 2023 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए 30 अगस्त 2023 तक का समय दिया गया था. यूपीएसएसएससी ने कहा है कि पीईटी एडमिट कार्ड जारी किए जाने के संबंध में अभ्यर्थियों को वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से बाद में सही समय पर सूचित किया जाएगा.

हालांकि वर्ष 2022 की पीईटी परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से करीब 15 दिन पहले जारी कर दिए गए थे. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में अंत में एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के एग्जाम की तारीख ऐसे चेक करें

यूपी पीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की डिटेल्स चेक कर सकते हैं. एग्जाम डेट शेड्यूल चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर Notification के लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद UPSSSC Preliminary Examination Test PET 2023 Exam Date and Syllabus के लिंक पर जाना होगा.

  • अगले पेज पर डेटशीट पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगी.

  • डेटशीट चेक करें और प्रिंट ले लें.

बता दें कि पीईटी-2022 में अभ्यर्थियों की संख्या 37,58,209 थी. पीईटी 2022 का स्कोर 24 जनवरी 2024 तक के लिए मान्य है. आयोग द्वारा इस अवधि तक भर्ती के लिए निकाले जाने वाले विज्ञापन के लिए ये मान्य होंगे. इसके बाद पीईटी- 2023 वाले पात्र माने जाएंगे. यह भी एक साल के लिए मान्य होगा. मालूम रहे कि प्रदेश में समूह ग और घ की भर्तियों के लिए पीईटी क्वालीफाई होना अनिवार्य है. पीईटी क्वालीफाई अभ्यर्थी ही इसके स्कोर के आधार पर सभी विभागों की निकलने वाली भर्तियों के लिए योग्य होते हैं. इसमें सभी स्ट्रीम के छात्र शामिल होते हैं.

एग्जाम पैटर्न

  • प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) एग्जाम 100 अंकों और दो घंटे की होगी. इसमें नगेटिव मार्किंग की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा.

  • विभिन्न विभागों की विशिष्ट जरूरतों व सेवा नियमावलियों के प्रावधानों के अनुसार पीईटी स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग किए गए अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा, कौशल परीक्षा या शारीरिक परीक्षा कराई जाएगी.

इन पदों के लिए पीईटी जरूरी

यूपी एएनएम मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग, राजस्व लेखपाल पद, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन, आईटीआई अनुदेशक, सम्मिलित तकनीकी सेवा, वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी, एक्स-रे टेक्नीशियन, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, राजस्व विभाग में जूनियर असिस्टेंट, अकाउंटेंट एवं ऑडिटर, गन्ना विभाग में सर्वेयर आदि पदों पर भर्ती के लिए पहले पीईटी में बैठना होता है. इन पदों पर भर्ती के लिए पीईटी अनिवार्य है.

Next Article

Exit mobile version