UPSSSC PET 2023: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 28 व 29 अक्टूबर को, तैयारियां पूरी
PET परीक्षा 28 व 29 अक्टूबर को दो पालियों में होनी है. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे व दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी. लगभग 20 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे.
लखनऊ: यूपीएसएसएससी की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 (UPSSSC PET 2023) 28 व 29 अक्टूबर को 35 जिलों में होगी. आयोग के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में अंकित निर्देशों को ठीक से पढ़ लें और निर्धारित परीक्षा केंद्र पर नियत तिथि व समय पर उपस्थित हों. पीईटी 28 व 29 अक्टूबर को दो पालियों में होनी है. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे व दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी.
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 (PET 2023) 35 जिलों में आयोजित होगी. ये जिले हैं-आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, जालौन, झांसी, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फर नगर, प्रयागराज, रायबरेली, सहारनपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव व वाराणसी.
पीईटी 2023 (PET 2023) में मुन्ना भाइयों पर नकेल कसने के लिये एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) का इस्तेमाल किया जाएगा. कमांड सेंटर से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी. प्रत्येक अभ्यर्थी का डेटा बेस के रिकार्ड से मिलान होगा. जिससे मुन्ना भाइयों को इस परीक्षा में सेंध लगाने से रोका जा सके. पकड़ै जाने पर इन लोगों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.
20 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा पीईटी 2023 की फुल प्रूफ सुरक्षा व्यवस्था को निर्देश दिये हैं. इसमें प्रश्न पत्र परीक्षों तक पहुंचाने, ओएमआर शीट को वापस जमा करना, परीक्षा केंद्र की सुरक्षा मुख्य है. 28 व 29 अक्टूबर को होने वाली पीईटी 2023 परीक्षा में 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होने की संभावना है.
अपडेट हो रही है….
Also Read: IIT Kanpur: क्रिप्टोजैकिंग, टॉर्जन जैसे 10 साइबर अपराधों का समाधान तलाशेगा आईआईटी कानपुर