UPSSSC PET Result 2023: यूपी पीईटी का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UP PET) शामिल अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है.
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UP PET) शामिल अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. आयोग जल्द ही पीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है.
रिजल्ट के साथ ही परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. इससे पहले परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की रिलीज की गई थी. जिस पर उम्मीदवारों की आपत्तियां दर्ज की जा चुकी हैं. इधर रिजल्ट कब तक आएगा, इसे लेकर आयोग के सचिव ने पहले संकेत दे दिया था.
एक मीडिया रिपोर्ट में सचिव के हवाले से बताया गया था कि नतीजे दिसंबर माह के अंत में या फिर जनवरी के शुरूआती सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं. फिलहाल हम आपको बताने जा रहे हैं कि रिजल्ट जारी होने के बाद आप उसे कहां और कैसे चेक कर सकेंगे.
बता दें कि रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड आयोग के आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे. रिजल्ट चेक करने की लिंक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद होगी. गौरतलब है कि यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर को राज्यभर के करीब 1100 परीक्षा केंद्रों में किया गया था.
पीईटी 2023 के लिए 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. यूपी पीईटी 2023 रिजल्ट इन स्टेप्स में चेक कर सकेंगे. सबसे पहले आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in जाएं. फिर होम पेज पर दिख रहे लिंक PET 2023 Final Result पर क्लिक करें. अब लॉगइन डिटेल्स भरकर सब्मिट बटन दबाएं. पीईटी रिजल्ट आपकी मोबाइल स्क्रीन पर होगा. अब रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.