Lucknow: यूपी परिवहन आयुक्त कार्यालय में प्रवर्तन कॉन्स्टेबल के 477 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 7 जुलाई से शुरू होने जा रहे हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 28 जुलाई है, वहीं इसमें किसी तरह का संशोधन 4 अगस्त तक किया जा सकेगा. ये भर्ती उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के जरिए की जाएगी.
UPSSSC के मुताबिक भर्ती के लिए 18 से 25 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे. आयोग के सचिव अवनीश कुमार सक्सेना ने आवेदन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. प्रवर्तन कॉन्स्टेबल के लिए अभ्यर्थियों को UPSSSC PET 2022 पास होना अनिवार्य है.
आवेदन UPSSSC की वेबसाइट http//upsssc.gov.in पर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि कुल पदों में 225 अनारक्षित, 93 अनुसूचित जाति, 13 अनुसूचित जनजाति, 99 अन्य पिछड़ा वर्ग और 47 ईडब्ल्यूएस के आरक्षित है.
भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त संस्था से परीक्षा उत्तीर्ण वाले पात्र होंगे. चयन के लिए अभ्यर्थियों द्वारा लिखित के साथ कंप्यूटर प्रवीणता, शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करना जरूरी होगा.
भर्ती के लिए शारीरिक मानकों की बात करें तो अनुसूचित जनजाति पुरुष के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 और अन्य के लिए 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए. सीना अनुसूचित जनजाति के लिए फुलाए बिना 77 और फुलाने पर 82 सेंटीमीटर होना चाहिए. अन्य के लिए बिना फुलाए 79 और फुलाने पर 84 सेंटीमीटर होना चाहिए. न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीना फलाव जरूरी है.
महिलाओं में अनुसूचित जनजाति के लिए न्यूनतम ऊंचाई 147 और अन्य की 152 सेंटीमीटर चाहिए. महिलाओं का वजन न्यूनतम 40 किलोग्राम होना चाहिए. पुरुष अभ्यर्थियों को 27 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिलाओं को 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने पर सफल माना जाएगा. प्रादेशिक सेना में दो साल तक सेवा और एनसीसी का ‘बी’ प्रमाण पत्र होने पर वरीयता दी जाएगी.