Lucknow: यूपी में डेंटल हाइजीनिस्ट के पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने आरक्षण संबंधी प्रक्रिया का पालन करते हुए इन पदों पर भर्ती कार्यक्रम घोषित किया है. इसके तहत 288 पदों पर भर्ती की जाएगी.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) दंत स्वास्थ्य विज्ञानी यानी डेंटल हाइजीनिस्ट के 288 पदों पर भर्ती करेगा. इसके लिए 30 जून से 20 जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे. इसमें किसी तरह का संशोधन 26 जुलाई तक किया जा सकेगा.
आयोग के सचिव अवनीश कुमार सक्सेना ने आवेदन को लेकर आदेश जारी कर दिया है. इसके मुताबिक प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानी पीईटी 2022 वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे. डेंटल हाइजीनिस्ट के 264 पद सामान्य चयन और 24 पद विशेष चयन के लिए हैं.
इसके लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क रखा गया है. मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों से बाद में परीक्षा शुल्क लिया जाएगा. इसे जमा करने के बाद ही मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे.
आयोग के मुताबिक सामान्य चयन में 106 पद अनारक्षित, 56 पद अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति (SC), 5 अनुसूचित जनजाति (ST), 71 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और 26 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए रखे गए हैं. विशेष चयन में 11 पद एससी और 13 पद एसटी वर्ग के लिए हैं.
भर्ती प्रक्रिया में उत्तर प्रदेश दंत स्वास्थ्य विज्ञानी और दंत मैकेनिक सेवा नियमावली 1993 के मुताबिक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दंत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र या डिप्लोमा होने के साथ ही उसका स्टेट डेंटल काउंसिल उत्तर प्रदेश में पंजीकरण होना अनिवार्य होगा.
प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की सेवा और राष्ट्रीय कैडेट कोर का बी प्रमाण पत्र होने पर वरीयता दी जाएगी. भर्ती के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे. चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा में कुल पद के सापेक्ष 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा. इसके बाद प्रक्रियाओं का पालन करते हुए सभी पदों पर भर्ती की जाएगी.