13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPSSSC VDO Exam: यूपी में पहले दिन 99 सॉल्वर गिरफ्तार, नेटवर्क भेदने में जुटी पुलिस, आज भी रखी जाएगी पैनी नजर

UPSSSC की ओर से ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए पुनर्परीक्षा में पुलिस सॉल्वर गैंग के पूरे नेटवर्क को भेदने में जुटी है. आरोपी परीक्षा में पास कराने के बदले मोटी रकम लेते थे. आरोपियों से परीक्षाओं से जुड़े नकली प्रवेश पत्र, आधार कार्ड बरामद हुए हैं.

Lucknow: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से आयोजित ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी के 1953 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित पुनर्परीक्षा में 99 सॉल्वर पड़के गए हैं. इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. परीक्षा में सॉल्वर गैंग के शामिल होने की आशंका में पैनी नजर रखी जा रही थी. मंगलवार को भी परीक्षार्थी विभिन्न केंद्रों में परीक्षा देंगे.

UPSSSC के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि वीडियो भर्ती पुनर्परीक्षा के लिए प्रदेश के 20 जिलों में 737 केंद्र बनाए गए. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई. दोनों पालियों में कुल 713586 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी. इनमें से 254302 ने परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 459284 ने परीक्षा छोड़ दी.

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों में नकल करने वालों को पकड़ने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फेस फेस रिकॅग्निशन सॉफ्टवेयर की मदद मिली. इसका लाभ भी मिला. पहली पाली में 12 और दूसरी पाली में 87 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया.

Also Read: UP Police में 52699 कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट, प्रश्न पत्र को लेकर ये जानकारी है बेहद अहम

ये परीक्षार्थी आजमगढ़, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बांदा, बरेली, बस्ती, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मीरजापुर, मुरादाबाद, प्रयागराज और वाराणसी में पकड़े गए. मेरठ में बिहार का एक युवक दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया. इसी तरह गोरखपुर के चार केंद्रों पर कुल पॉच सॉल्वर दूसरी की जगह परीक्षा देते पकड़े गए.

इनमें अयोध्या, बस्ती, गोंडा और झांसी में एक-एक, आजमगढ़, मुरादाबाद और प्रयागराज में दो-दो, गौतमबुद्ध नगर और मेरठ में तीन-तीन, आगरा, बरेली, मीरजापुर में चार-चार, बांदा और गोरखपुर में पांच-पांच, वाराणसी में नौ, अलीगढ़ में 11, लखनऊ में 13, कानपुर नगर और गाजियाबाद में 14-14 सॉल्वर पकड़े गए हैं.

वहीं मीरजापुर के अलग-अलग केंद्रों से चार फर्जी परीक्षार्थियों और ब्लूटूथ लगाकर परीक्षा दे रहे एक नकलची को पकड़ा गया. आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को होने वाली परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं.

इसके लिए UPSSSC ने कंट्रोल रूम बनाया है, जहां से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है. लखनऊ सहित सभी केंद्रों में परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले गेट बंद करते हुए इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी. वहीं परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय और अन्य सुरक्षा एजेंसी से जुड़े जवानों की तैनाती की गई है. परीक्षा के लिए नतीजे सहित अन्य सभी अहम जानका​री आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर आने वाले दिनों में अपलोड की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें