Loading election data...

UPTET 2021 Guidelines: यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा का रविवार को आयोजन, एग्जाम से पहले जरूरी गाइडलाइंस जानें

कोरोना को देखते हुए तमाम गाइडलाइंस जारी किए गए हैं. एग्जाम सेंटर्स पर सुरक्षा के काफी इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी से परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी. कैंडिडेट्स को निर्देश का पालन करना जरूरी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2021 7:18 PM

UPTET 2021 Guidelines: यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) 28 नवंबर को पूरे उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जाएगा. इसमें करीब 21 लाख उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं. कोरोना को देखते हुए तमाम गाइडलाइंस जारी किए गए हैं. एग्जाम सेंटर्स पर सुरक्षा के काफी इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी से परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी. कैंडिडेट्स को निर्देश का पालन करना जरूरी है.

यूपीटीईटी 2021 पास करने के बाद कैंडिडेट्स उत्तर प्रदेश के शिक्षक भर्ती के पात्र हो जाएंगे. उन्हें प्राइमरी और सीनियर स्तर के सरकारी शिक्षकों की भर्ती परीक्षा के लिए पात्र माना जाएगा. अगर आपने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.

यूपीटीईटी के लिए खास दिशानिर्देश

  • टीईटी परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी.

  • पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा.

  • पहली पाली में 2,554 केंद्रों पर परीक्षा.

  • पहली पाली में 12,91,628 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

  • दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा.

  • दूसरी पाली में 1,747 केंद्रों पर परीक्षा.

  • दूसरी पाली में 8,73,553 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

  • कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के शासन ने दिए निर्देश.

  • राज्य स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम से निगरानी.

  • परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल और इलेक्ट्रानिक उपकरण बैन.

कैंडिडेट्स के लिए खास गाइडलाइंस

  • ऑनलाइन जारी एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट सेंटर पर लाना जरूरी.

  • एक वैध फोटो पहचान पत्र लेकर एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचे.

  • उम्‍मीदवार को रिपोर्टिंग टाइम पर सेंटर पहुंचना होगा.

  • सोशल डिस्‍टेंसिंग को देखते हुए एक घंटे से पहले एंट्री.

  • फेस मास्‍क के बिना कैंडिडेट को आने नहीं दिया जाएगा.

  • एडमिट कार्ड में जिक्र बैन सामानों को लेकर सेंटर पर नहीं आएं.

Also Read:
UPTET 2021 Exam: यूपी टीईटी के लिए एग्जाम सेंटर फाइनल, 28 नवंबर को दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

Next Article

Exit mobile version