UPTET 2021 Exam: यूपी टीईटी के लिए एग्जाम सेंटर फाइनल, 28 नवंबर को दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने टीईटी के एडमिट कार्ड के बाद अब एग्जाम सेंटर भी फाइनल कर दिए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2021 6:58 AM
an image

Lucknow News: यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने19 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय ने एग्जाम सेंटर भी फाइनल कर दिए हैं. परीक्षा को संपन्न कराने के लिए प्रदेश में कुल 4309 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 21 लाख 65 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

दो पालियों में होगी परीक्षा

दरअसल, 28 नवंबर को निर्धारित यूपी टीईटी की ये परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी. पहली पाली सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक चलेगी, जिसमें प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को अपने ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटो, पहचान पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य होगा.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

बता दें कि जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं, वह बोर्ड की वेबसाइट https://updeled.gov.in/ पर जाकर जल्द एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने के बाद ही एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा.

Also Read: UPTET 2021 Admit Card: यूपी टीईटी के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
21 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

दरअसल, कोरोना के चलते उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पिछली साल आयोजित नहीं कराई गई थी. यही कारण है कि परीक्षा देने वालों की संख्या 21 लाख 65 हजार से अधिक है. इससे पहले साल 2019 के यूपीटेट एग्जाम में लगभग 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी.

Exit mobile version