21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPTET Exam 2021: यूपीटीईटी एग्जाम में सेंधमारी रोकने की पूरी तैयारी, कम की जाएगी परीक्षा केंद्रों की दूरी

यूपी टीईटी परीक्षा में धांधलेबाजी रोकने के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी हर तैयारी पर सोच-विचार के फैसला ले रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकरी के अनुसार, इस बार जिला मुख्यालय के नजदीक के एग्जाम सेंटर्स को प्राथमिकता पर रखा जा रहा है.

UPTET Exam 2021: यूपी टीईटी परीक्षा में धांधलेबाजी रोकने के लिए इस बार सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं. एग्जाम की पूरी तैयारी नए सिरे से की जा रही है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में भी कई अहम बदलाव किए जा रहे हैं. परीक्षा में सेंधमारी रोकने के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी हर तैयारी पर सोच विचार के फैसला ले रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकरी के अनुसार, इस बार जिला मुख्यालय के नजदीक के एग्जाम सेंटर्स को ही प्राथमिकता पर रखा जा रहा है, ताकि हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके.

नजदीक होंगे यूपी टीईटी के एग्जाम सेंटर

मिली जानकारी के मुताबिक, एग्जाम सेंटर पर 500 कैंडिडेट्स ही शामिल हो सकेंगे. पेपर लीक मामले में एक वजह ये भी मानी गई कि एग्जाम सेंटर्स दूर होने के कारण लगातार नजर नहीं जा सकी और चूक हो गई. ऐसे में इस बार एग्जाम सेंटर्स को शहर के नजदीक ही रखे जाने का प्लान है.

कब होगी यूपी टीईटी की परीक्षा

दरअसल, एग्जाम की संभावित डेट शासन को भेजी जा चुकी है. परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को नई तारीखों का प्रस्ताव भेज दिया है. ऐसे में अब 23 जनवरी 2022 को परीक्षा कराने की संभावना है.

Also Read: UPTET Paper Leak Case: मुख्य आरोपी निर्दोष चौधरी ने कोर्ट में किया सरेंडर, प्राइमरी स्कूल में है शिक्षक
परीक्षा में कई अहम बदलाव

हालांकि, यूपी टीईटी परीक्षा की नई तारीखों को लेकर अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी का कहना है कि जल्द ही एग्जाम की डेट घोषित की जाएगी. उन्होंने बताया कि, यूपीटीईटी परीक्षा को लेकर इस बार कई अहम बदलाव किए गए हैं. प्रश्नपत्र, कॉपी और ओएमआर शीट हर छात्र के लिए सेपरेट लिफाफे में दिए जाएंगे.

Also Read: UPTET Exam Date: 23 जनवरी को हो सकती है यूपी टीईटी परीक्षा, जानें क्या होंगे सुरक्षा इंतजाम
यूपी से 1 हजार किमी दूर प्रिंट होगा पेपर

शिक्षामंत्री ने मीडिया को बताया कि पेपर यूपी में नहीं बल्कि किसी अन्य राज्य की प्रिंटिंग प्रेस में प्रिंट किए जाएंगे, जिसकी दूरी राज्य से कम से कम 1 हजार किमी होगी. पेपर छापने का काम सिर्फ उन्हीं प्रिंटिंग प्रेस को दिया जाएगा, जिन्हें गोपनीय डॉक्यूमेंट प्रिंट करने का अनुभव होगा. परीक्षा से जुड़ी जानकारी जल्द ही updeled.gov.in पर जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी.

परीक्षा के लिए नहीं देनी होगी फीस

इससे पहले एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि, परीक्षा अगले 1 महीने के भीतर दोबारा कराई जाएगी. दोबारा कराए जाने वाली परीक्षा का पूरा खर्च सरकार उठाएगी. छात्रों को किसी भी तरह का कोई फॉर्म नहीं भरना होगा और ना ही कोई फीस देनी होगी. बता दें कि पेपर लीक प्रकरण की जांच एसटीएफ द्वारा लगातार जारी है, अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें