UPTET Exam 2021: यूपीटीईटी परीक्षार्थियों को बड़ी राहत, नि:शुल्क मिलेगी बस सुविधा
23 जनवरी को होने जा रही यूपीटीईटी परीक्षा के लिए सरकार ने छात्रों के लिए नि:शुल्क बस यात्रा का प्रबंध किया है.
UPTET Exam 2021: यूपीटीईटी (UP TET) की 23 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर एक राहत भरी खबर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी है. बता दें कि इससे पहले परीक्षा 28 नवंबर 2021 को आयोजित कराई गई थी, जोकि पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई, अब नए सिरे से परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है
यूपीटीईटी के परीक्षार्थियों को बड़ी राहत
यूपीटीईटी परीक्षा रद्द होने का सबसे ज्यादा खामियाजा छात्रों को ही उठाना पड़ा. कड़ाके ठंड में एक दिन पहले बसों में किराया खर्च कर एग्जाम सेंटर पहुंचे छात्रों का समय के साथ पैसा भी बर्बाद हुआ था. ऐसे में अब फिर से होने जा रही परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को सिर्फ अपना प्रवेशपत्र दिखाना होगा, और निशुल्क यूपी रोडवेज की बसों में अपने गंतव्य तक यात्रा कर सकेंगे.
यूपीटीईटी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
शासन ने परीक्षा कराने की नई डेट 23 जनवरी 2022 तय कर दी है. 12 जनवरी से नए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा.
हर गतिविधि पर रहेगी पैनी नजर
यूपी टीईटी परीक्षा की नई तारीखों को लेकर आधिकारिक ऐलान हो चुका है. इस बार परीक्षा में किसी भी प्रकार की गलती की संभावना नहीं है. हाल ही में राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया कि, यूपीटीईटी परीक्षा को लेकर इस बार कई अहम बदलाव किए गए हैं. प्रश्नपत्र, कॉपी और ओएमआर शीट हर छात्र के लिए सेपरेट लिफाफे में दिए जाएंगे.
दो पाली में होगी यूपीटीईटी की परीक्षा
बता दें कि 23 जनवरी 2022 को दो पालियों में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12.30 तक चलेगी, और दूसरी पाली दोपहर 2.30 से लेकर शाम 5 बजे चलेगी. यूपीटीईटी परीक्षा की आंसर की 27 जनवरी 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.