Loading election data...

कोरोना संक्रमण के कारण UPTET अगले आदेश तक स्थगित

Government of Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test, Exam postponed : लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) अगले आदेश तक स्थगित कर दी है. मालूम हो कि प्रदेश के करीब 25 लाख अभ्यर्थी परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2021 8:25 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) अगले आदेश तक स्थगित कर दी है. मालूम हो कि प्रदेश के करीब 25 लाख अभ्यर्थी परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं.

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आज विज्ञापन जारी होनेवाला था, लेकिन कोरोना महामारी से उत्पन्न हालातों के कारण जारी नहीं हो सका. इस संबंध में परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया है.

प्रदेश में टीईटी-2020 आयोजित कराये जाने के संबंध में 15 मार्च, 2021 को परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित किया गया था, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है. यूपीटीईटी का विज्ञापन आज 11 मई को जारी किया जाना था, जिसे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया.

मालूम हो कि प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का नोटिस जारी नहीं किया जा सका. परीक्षा के लिए 18 मई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होनेवाली थी.

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 25 जुलाई, 2021 को दो पालियों में होनेवाली थी. इस बार की परीक्षा में जिले का चुनाव करने का भी विकल्प दिया गया था. साथ ही इस साल विश्वविद्यालयों को भी परीक्षा केंद्र बनाये जाने की बात कही गयी थी.

Next Article

Exit mobile version