लखनऊ में Urfi Javed की सीएम योगी के साथ ‘मीटिंग’, दोनों की मुलाकात तो हुई, बात क्या हुई?

हम आपको बताते हैं आखिर उर्फी जावेद की वायरल तसवीर का सच क्या है? क्या सच में सोशम मीडिया की सनसनी उर्फी जावेद और सीएम योगी के बीच कोई मीटिंग हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2022 9:31 PM

Urfi Javed: सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद के फोटोज और वीडियोज वायरल होते रहते हैं. उर्फी जावेद के हर पोस्ट पर फैंस कमेंट्स की बौछार करते हैं. इसी बीच उर्फी जावेद की एक तसवीर वायरल हो रही है. इस तसवीर में उर्फी जावेद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मीटिंग करती दिखाई दे रही हैं.

आप भी चौंक गए ना? तो, चलिए हम आपको बताते हैं आखिर उर्फी जावेद की वायरल तसवीर का सच क्या है? क्या सच में सोशल मीडिया की सनसनी उर्फी जावेद और सीएम योगी के बीच कोई मीटिंग हुई है.

उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस में एक तसवीर शेयर की. इस तसवीर को एक फैन ने उर्फी जावेद को शेयर किया था. इस तसवीर के साथ लिखा- ‘योगी जी के साथ अच्छी मीटिंग रही. किसी ने मुझे भेजा है. मैं हंसते-हंसते लोटपोट हो गई.’

अब हम आपको बताते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ और उर्फी जावेद के बीच की मीटिंग के बारे में. उर्फी जावेद ने जिस तसवीर को स्टेटस में लगाया है उसमें दिखाई दे रहा है कि दीवार पर टीवी लगी है. उस टीवी में उर्फी जावेद से जुड़ी खबर दिखाई जा रही है. उसी पर उर्फी जावेद ने फैंस के भेजे तसवीर पर कमेंट किया है- योगी जी के साथ मीटिंग अच्छी रही.

लखनऊ में urfi javed की सीएम योगी के साथ ‘मीटिंग’, दोनों की मुलाकात तो हुई, बात क्या हुई? 2

उर्फी जावेद सोशल मीडिया सनसनी हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद साउथ की सुपरहिट फिल्म पुष्पा के जबरदस्त गाने O Antava पर डांस करती दिख रही हैं. डांस वीडियो को उर्फी के फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं.

Also Read: उर्फी जावेद को इस वजह से कई बार आते थे आत्महत्या के ख्याल, एक्ट्रेस ने इंस्टा पर किया खुलासा

उर्फी का जन्म लखनऊ में हुआ था. उनकी स्कूलिंग भी लखनऊ में हुई. मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन के बाद उर्फी जावेद ने दिल्ली में एक फैशन डिजाइनर के साथ काम किया था. इसके बाद उर्फी मुंबई में शिफ्ट कर गई थी. 2016 में उर्फी जावेद ने छोटे पर्दे पर डेब्यू किया. कई सीरियल्स में उन्होंने काम भी किया. उर्फी जावेद और पारस कलनावत की लव स्टोरी भी सुर्खियों में बनी थी. बाद में दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया था. उर्फी जावेद की एक बहन है, उनका नाम असफी है.

Next Article

Exit mobile version