नैमिषारण्य धाम में अखिलेश यादव ने किया दर्शन, बोले- ‘असुरों से बचाने के लिए किया प्रार्थना, देखें तस्वीरें
Akhilesh Yadav: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को नैमिषारण्य में ललिता देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरन अखिलेश यादव ने कहा कि आज के असुरों से जनमानस को बचाने के लिए हम यहां प्रार्थना करने आए हैं.
नैमिषारण्य में शुक्रवार को शुरू हुए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए अखिलेश ने शाम को पहुंचे. यहां पर चक्र तीर्थ पर आचमन करने के बाद विधि-विधान से ललिता देवी मंदिर में पूजा की. अखिलेश यादव ने तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि असुर वहीं है जो अत्याचार करें. आज के असुरों से जनमानस को बचाने के लिए हम यहां प्रार्थना करने आये हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि असुरों का नाश करने वाली धरती नैमिषारण्य आने पर आज के असुर दुष्प्रचार करेंगे. जो किसी की भक्ति पर सवाल उठाये वो अधर्मी हैं. अखिलेश यादव ने एक संदेश देने की कोशिश भी की कि हिंदू रीति-रिवाजों में उनकी श्रद्धा किसी अन्य से कम नहीं.
अखिलेश यादव ने कहा कि मैं अपनी पार्टी के सभी नेताओं का ख़ासकर सीतापुर के नेताओं का धन्यवाद और आभार प्रकट करूंगा. ऐसे पवित्र स्थान पर उन्होंने ये समाजवादी पार्टी के शिविर का आयोजन किया. इसके लिए मैं उन्हें बहुत बधाई देता हूं.
अखिलेश यादव यहां समाजवादी पार्टी के लोक जागरण अभियान के अंतर्गत सीतापुर में हो रहे प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित होने के लिए नैमिषारण्य पहुंचे हैं. शनिवार को इस प्रशिक्षण शिविर का अंतिम दिन है. शिविर के समापन पर अखिलेश यादव ने संबोधन किया. इसकी शुरुआत शुक्रवार को हुई थी.
लोकसभा चुनाव से पहले सपा अपने कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कर रही है. पार्टी के लिए इनका महत्व इससे आंका जा सकता है कि यह आयोजन स्थानीय हैं, पर इनमें अखिलेश यादव समेत सभी वरिष्ठ नेता हिस्सा ले रहे हैं.