लाइव अपडेट
कानपुर में कारोबारी को पुलिस वालों ने लूटा, दो दरोगा गिरफ्तार
कानपुर में कारोबारी से 3 पुलिस वालों ने ही लूटे 5.30 लाख रुपये, दरोगा यतीश सिंह, दरोगा रोहित व हेड कॉन्स्टेबल अब्दुल राफे गिरफ्तार, बर्खास्तगी की तैयारी.
Tweet
बदायूं में अनियंत्रित बाइक गोवंश से टकराई, एक की मौके पर मौत
बदायूं में अनियंत्रित बाइक गोवंश से टकराई. बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. दूसरे की जिला अस्पताल में मौत हुई है. बता दें हादसा उसावा के मनसा नगला गांव का है.
लखनऊ में नगर निगम के डम्प यार्ड में लगी आग, मौके पर फायर ब्रिगेड
लखनऊ में फन मॉल के पीछे नगर निगम के डम्प यार्ड में भीषण आग लग गई है. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है. बताया जा रहा है आग कूड़े और गाड़ियों में लगी है.
जौनपुर में 12 लोगों को धर्म परिवर्तन कराने का मामला, कादरी गिरफ्तार
जौनपुर में 12 लोगों को धर्म परिवर्तन कराने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कादरी कर रहे थे., हिंदू संगठन ने कादरी को पुलिस के हवाले किया. कादरी थॉमस जोसेफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. बता दें पूरा मामला बदलापुर के भलुआही कस्बा का है.
मुरादाबाद में बाइक से टकराया आवारा गोवंश, एक की मौत
मुरादाबाद में बाइक से आवारा गोवंश टकराया. फर्रुखाबाद हाईवे पर हादसा हुआ है. एक बाइक सवार की मौत हो गई है. जबकि दूसरा घायल हो गया है. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भेजा है. बता दें पूरा मामला उसावां थाने के ग्राम मंशा नगला का है.
सेल्फी लेने के दौरान गंगा नदी में डूबे दो छात्र
मिर्जापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर गंगा नदी में दो छात्र डूब गये. बताया जा रहा है कि यह घटना सेल्फी लेने के हुई है. डूब रहे एक बच्चे को मछुआरों ने बचा लिया. वहीं दूसरे का कोई सुराग नहीं है. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है. यह घटना कछवा थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है.
लापता बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी
सहारनपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. लापता बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. बच्चे का शव सहारनपुर की ढमोला नदी से बरामद किया गया है. बच्चे की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जतायी जा रही है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस की कार्यशैली पर परिजनों ने हंगामा किया था.
लखनऊ में सिलेंडर ब्लास्ट, पांच लोग गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर शादी से एक दिन पहले घर में सिलेंडर फटने से आग लग गयी. बताया जा रहा है कि एक साथ चार सिलेंडर ब्लास्ट किया है. इस घटना के बाद आग से बचने के डर से घरवालों ने छत से छलांग लगा दी. जिससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर सभी का इलाज चल रहा है.
सपा की महिला विधायक विजमा यादव दोषी करार
यूपी के प्रयागराज जिले की प्रतापपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की महिला विधायक विजमा यादव से को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. सपा विधायक विजमा यादव और उनके समर्थकों ने पुलिस पर पत्थर से जानलेवा हमला किया था. सड़क पर खड़े गाड़ियों व अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी.
ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या का प्रयास
कानपुर देहात से बड़ी खबर सामने आ रही है. पीड़ित महिला ने घर के बाहर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या का प्रयास किया है. सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने किसी तरह जान बचायी. पीड़ित महिला ने शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं होने से आहत थी. बताया जा रहा है कि रास्ते के विवाद को लेकर शिकायत की थीं.
नोएडा पुलिस ने किया भंडाफोड़
उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने बुधवार की देर रात एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने होटल से सात महिलाओं समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मौके से पुलिस ने यौन वर्धक दवाएं समेत अवैध सामान भी बरामद किया है. पुलिस द्वारा होटल को सीज कर दिया गया है.
मेरठ में मिला दो दिन से लापता युवक का शव
उत्तर प्रदेश के मेरठ से अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है. दो दिन से लापता युवक का शव मिला है. मृतक युवक का शव मध्यप्रदेश का बताया जा रहा है. मृतक के गले मे बंधा हुआ तार मिला है. पुलिस मान रही आत्महत्या की है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सपा विधायक विजमा यादव को आज सुनाई जाएगी सजा, 22 साल पुराना है मामला
प्रयागराज जनपद की प्रतापपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक विजमा यादव से जुड़े मामले में गुरुवार को स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. 22 साल पुराने इस मुकदमे में सुनवाई पूरी हो चुकी है. सपा विधायक विजमा यादव पर आरोप है कि उन्होंने 21 सितंबर 2001 को प्रयागराज के सराय इनायत इलाके में पुलिस टीम पर हमला किया था. समर्थकों के साथ किए गए इस हमले में कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे.
योगी आदित्यनाथ सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों के किए तबादले
योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार देर रात 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. बरेली में एसपी-सीओ चंद्रकांत मीना को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है. इसके अलावा सूरज कुमार राय अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त-पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा, अभिषेक भारती अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजीपुर को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त-पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, मृंगाक शेखर पाठक सहायक पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त-पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया गया है. इसके अलावा अन्य अफसरों के भी तबादले किए गए हैं.
लखनऊ में रिक्शा चालक को कार से घसीटने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ में रिक्शा चालक जीतू को उसकी कार से घसीटने के आरोप में रायबरेली निवासी सौरभ नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी सेंट्रल के मुताबिक पीड़ित सड़क पर गिर गया और एसयूवी के दरवाजे के हैंडल से फंस जाने के कारण घसीट कर मर गया. मामले में केस दर्ज किया गया था. इसके बाद से ही आरोपी की तलाश क जा रही थी. जांच जारी है.