लाइव अपडेट
आगरा में कोरोना मरीजों में लगातार इजाफा, 5 नये मरीज मिले
आगरा में कोरोना मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को जिले में 5 नये मरीज मिले हैं. अब वहां संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हो गयी है. सभी मरीजों को होम आइसोलेशन की सलाह दी गयी है.
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मनोनीत के किये छह एमएलसी
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार देर शाम मनोनीत कोटे के छह एमएलसी के नामों को हरी झंडी दे दी. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर, रजनीकांत माहेश्वरी, साकेत मिश्रा, लालजी निर्मल, रामसूरत राजभर, हंसराज विश्वकर्मा को उच्च सदन के लिये मनोनीत किया गया है.
1000 दुकानें राख करने के बाद 5 वें दिन बुझी कानपुर के कपड़ा बाजार में लगी आग
कानपुर के कपड़ा बाजार में लगी आग को बुझा लिया गया है. 5 वें दिन आग पर काबू पाकर दमकल कर्मियों ने राहत की सांस ली है. गुरुवार की देर रात को कपड़ा बाजार में आग लगी थी. इस हादसे में 3 हजार करोड़ से जायदा का नुकसान हुआ. आग में 1000 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गयी हैं.
नगर निगम के चुनाव में ईवीएम से होगा
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में कई निर्णय लिए हैं. नगर निगम के चुनाव में ईवीएम (Electronic Voting Machine) का प्रयोग होगा. नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव में मतपत्रों का इस्तेमाल होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किये हैं. निष्पक्ष चुनाव को लेकर को लेकर अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की है. राज्य सरकार से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की मांग की है.
माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को कोर्ट से झटका, अग्रिम जमानत पर सुनवाई टली
उमेशपाल हत्याकांड मामले में अभियुक्त माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को कोर्ट से झटका लगा है. प्रयागराज के कोर्ट में सोमवार को उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई टल गयी. अतीक की पत्नी ने अग्रिम जमानत के लिये आवेदन किया है. उनकी याचिका पर कोर्ट अब छह अप्रैल को सुनवाई करेगी. शाइस्ता परवीन फरार हैं. बसपा ने उनकी महापौर की टिकट भी काट दी है.
मुख्यमंत्री ने दुग्ध उत्पादन को लेकर समीक्षा बैठक की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दुग्ध उत्पादन संग्रह की स्थिति की समीक्षा की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वह पशुधन के लिये नये अवसर तलाशें ताकि किसान दुग्ध उत्पादन में रुचि दिखाए. यह क्षेत्र एक नये उद्योग के रूप में विकसित हो.
उमेश पाल हत्याकांड में नियाज अहमद, मोहम्मद सजर सहित पांच आरोपी की रिमांड मंजूर, पुलिस 24 घंटे करेगी पूछताछ
उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज कोर्ट ने पुलिस को पांच आरोपियों की रिमांड को स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने कोर्ट ने नियाज अहमद, मोहम्मद सजर, राकेश कुमार, कैश अहमद और अरशद कटरा की रिमांड मांगी थी. कोर्ट ने इनकी 24 घंटे की रिमांड मंजूर कर ली है. पुलिस मंगलवार को सुबह मेडिकल के बाद पांचों आरोपियों को अपनी कस्टडी में लेगी. नियाज अहमद, मोहम्मद सजर, राकेश कुमार, कैश अहमद और अरशद कटरा से एक साथ पूछताछ की जायेगी.
हम सेंध लगाने वाले नहीं, बहुजन समाज को बांधने वाले लोग : अखिलेश
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि हम बहुजन समाज को बांधने वाले लोग हैं. उसके वोट में सेंध लगाने वाले लोग नहीं है. यह लड़ाई बहुत पुरानी है. अंबेडकर के रास्ते पर चलकर कांशीराम ने दलितों की लड़ाई लड़ी. अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य को इस बात के लिये धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपने कॉलेज में कांशीराम की प्रतिमा की स्थापना की. अखिलेश यादव सोमवार को रायबरेली के दीन शाह गौरा ब्लॉक स्थित कांशीराम महाविद्यालय में बसपा के संस्थापक कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन सपा नेता पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया था.
पीएम से मिले डिप्टी सीएम केपी मौर्य, अखिलेश पर साधा निशाना
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिला है. अखिलेश यादव पर वार करते हुए कहा कि दलित भाजपा के साथ हैं. वह अखिलेश के साथ जाने वाले नहीं हैं.
लखनऊ नगर निगम ने डूडा के कार्यों पर रोक लगायी, गड़बड़ी पर टेंडर निरस्त
लखनऊ में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के कार्यों पर रोक लगा दी गयी है. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने साढे नौ करोड के टेंडर को निरस्त कर दिया है. टेंडर शर्तों का पालन किये बिना दे दिये गये थे. नये सिरे से टेंडर कराने के लिए लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा है. गडबड़ी पाये जाने पर यह कार्रवाई की है.
अखिलेश ने रायबरेली पहुंचकर कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण किया
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रायबरेली पहुंचकर कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण किया है. यह प्रतिमा पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के स्कूल में स्थापित की गयी है. अखिलेश वहां एक सभा को भी संबोधित कर रहे हैं. इससे पूर्व सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत किया. अखिलेश अभिनंदन सभा कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं.
पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी का आलीशान मकान कुर्क कर रही मेरठ पुलिस
बसपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पूर्व मंत्री के मेरठ स्थित आलीशान मकान को कुर्क किया जा रहा है. इसकी कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है. इससे पूर्व मेरठ शहर में उनकी 21 करोड़ की जायदाद जब्त की जा चुकी है. पुलिस ने कुर्क करने के लिए 31.70 करोड़ की प्रॉपर्टी को चिह्नित किया है.
बस्ती एसटीएफ ने गांजे की तस्करों के गिरोह को पकड़ा
बस्ती पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर की जा रही गांजे की तस्करी का भंडाफोड़ कर गिरोह को दबोचा है. एसटीएफ ने एक सफारी सहित 5 लोगों को किया गिरफ्तार किया है. बरामद 66 किलो गांजे की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बतायी जा रही है. गांजा तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपए का इनाम देने कह घोषणा की गयी है. तस्कर महराजगंज, बिहार,गोरखपुर और कुशीनगर के रहने वाले हैं . गांजा नेपाल से लाया जा रहा था. बस्ती के रुधौली पुलिस ने दर्ज किया एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा. रुधौली पुलिस ने बस्ती सिद्दार्थ नगर बॉर्डर के आमी नदी के पास यह कार्रवाई कर गिरोह को पकड़ा था. .
माफिया अतीक अहमद को फिर साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जाएगा
उमेश पाल अपहरण केस में सजा पा चुके माफिया डॉन अतीक अहमद को साबरमती जेल से दोबारा प्रयागराज लाने की तैयारी की जा रही है. यूपी पुलिस इसके लिए तैयारी के साथ गुजरात पहुंच चुकी है. माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से वापस यूपी के प्रयागराज जेल में लाया जाएगा . यूपी पुलिस की टीम कोर्ट के आदेश की कॉपी लेकर साबरमती जेल पहुंची है. उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद को वापस लाने की तैयारी है. उससे उमेश पाल हत्याकांड से संबंधित पूछताछ की जाएगी. अतीक अहमद को दोबारा रिमांड पर यूपी लाकर नैनी सेंट्रल जेल में बंद किया जाएगा.
लखनऊ में राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक हुई शुरू
लखनऊ में निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के दफ्तर में बैठक जारी है. बैठक में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नगर विकास और स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार समेत गृह विभाग के कई अधिकारी शामिल हैं.
बाराबंकी में गेहूं की फसल में लगी भीषण आग
बाराबंकी में गेहूं की फसल में भीषण आग लगी. अज्ञात कारणों के चलते गेहूं के खेत में आग लगी. लगभग ढाई बीघे खेत की फसल जलकर राख हुई. कढ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बता दें पूरा मामला लोनी कटरा थाना क्षेत्र के खुशहाल पुरवा का है.
अखिलेश यादव पहुंचे रायबरेली, कांशीराम की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रायबरेली पहुंच गए हैं. सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत किया. अखिलेश अभिनंदन सभा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। अखिलेश कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
ट्रांसफार्मर चोरी में वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल
आगरा जिले के थाना जैतपुर क्षेत्र के कमतरी रोड पर रविवार रात को पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं इसमें तीन बदमाश मौका पाकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि यह सभी बदमाश ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात में शामिल हैं. पुलिस को इनके पास से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं.
अतीक अहमद को लाया जाएगा यूपी
उमेश पाल हत्याकांड मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. आरोपी अतीक अहमद को साबरमती से फिर वापस यूपी लाया जाएगा. उत्तर प्रदेश पुलिस साबरमती जेल पहुंच गई है.
मऊ में स्कूल वैन से टकराई ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी डीसीएम, छह बच्चे घायल
उत्तर प्रदेश के मऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है. स्कूल वैन से ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी डीसीएम टकरा गई. हादसे में छह बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें फातिमा कान्वेंट की स्कूली वैन है. जिसमें 12 बच्चे सवार थे.
अयोध्या के ऋषि सिंह बने 'Indian Idol-13' के विजेता, सीएम योगी ने दी बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या निवासी ऋषि सिंह को ट्वीट कर बधाई दिया है. बता दें ऋषि सिंह Indian Idol-13 के विजेता बने हैं.
'Indian Idol-13' के विजेता बनने की अयोध्या निवासी ऋषि सिंह को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 3, 2023
आपकी अटूट संगीत साधना को समर्पित इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश समेत पूरे संगीत जगत को गर्व है।
माँ सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे, आपकी स्वर्णिम सफलताओं का क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है।
अतीक के बहनोई अखलाक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
अतीक के बहनोई अखलाक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. बता दें कि मेरठ से अखलाक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अखलाक पर गुड्डू मुस्लिम को शरण देने का आरोप है. नैनी सेंट्रल जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक में अखलाक। पुलिस अखलाक का कोर्ट से कस्टडी रिमांड मांग सकती है.
ग्रेटर नोएडा में इंडसइंड बैंक के एटीएम में लगी भीषण आग
ग्रेटर नोएडा में इंडसइंड बैंक के एटीएम में भीषण आग लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. एल्डिको ग्रीन सोसाइटी के बाहर एटीएम है. एटीएम में रखे लाखों रुपए राख हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. बता दें पूरा मामला बीटा थाना क्षेत्र स्थित एल्डिको ग्रीन का है.
CM योगी आज लोकभवन में करेंगे बैठक
CM योगी आज 11 बजे निराश्रित गोवंश एवं डेयरी विकास के संबंध में लोकभवन में बैठक करेंगे. CM योगी शाम 6.30 बजे हुक्काबार एवं Oyo के संबंध में गृह विभाग का प्रस्तुतिकरण देखेंगे.
ग्रेटर नोएडा में NPCL की लपरवाही से गई दो गायों की करंट से मौत
ग्रेटर नोएडा में NPCL की लपरवाही से दो गायों की जान चल गई. करंट की चपेट में आने से गायों की मौत हुई. करंट से दोनों गायों की मौके पर मौत हुई. बता दें पूरा मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र के बरही मंदिर की गली का है.
फर्रुखाबाद में सिलेंडर फटने से दो की मौत, कई लोग घायल
फर्रुखाबाद में सिलेंडर फटने से दो की मौत. कई लोग घायल हुए. खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई. एक महिला, एक बच्चे की मौत हो गई. सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया. बता दें पूरा मामला कायमगंज कोतवाली के भटासा गांव का है.
कानपुर में दुकानों में लगी आग को बुझाने का कार्य चार दिन से जारी
उत्तर प्रदेश के कानपुर के बांसमंडी इलाके में दुकानों में लगी आग को बुझाने का कार्य 4 दिन से जारी है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) लखन सिंह ने बताया, "आग पर लगभग काबू पा लिया है. दमकल, SDRF, NDRF की टीम हर दुकान में जाकर आग बुझा रही है. शाम तक पूरी तरह से आग पर काबू पा लेंगे.
उत्तर प्रदेश: कानपुर के बांसमंडी इलाके में दुकानों में लगी आग को बुझाने का कार्य 4 दिन से जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2023
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) लखन सिंह ने बताया, "आग पर लगभग काबू पा लिया है। दमकल, SDRF, NDRF की टीम हर दुकान में जाकर आग बुझा रही है। शाम तक पूरी तरह से आग पर काबू पा लेंगे।" pic.twitter.com/iC7OcEh4ta
लखनऊ के नरौना गांव में किसान पर तेंदुए ने किया हमला, इलाके में दहशत का माहौल
लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के नरौना गांव में किसान पर तेंदुए ने हमला किया. हमले में घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल किसान की हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है. तेंदुए के हमले से इलाके में दहशत का माहौल है. वन विभाग टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. हमलावर जानवर की तलाश जारी है.
बिजनौर में भूकंप, रिक्टर स्केल पर 2.8 तीव्रता मापी गई
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. आज सुबह चार बजे भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई है. इसका केंद्र जमीन के अंदर 10 किमी गहराई में बताया गया है. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घर छोड़कर बाहर आ गए.
कन्नौज में भीषण हादसा, ऑटो चालक समेत 5 घायल लोग घायल
कन्नौज में अज्ञात वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मारी. हादसे में ऑटो चालक समेत 5 घायल लोग घायल हो गए. हादसे में एक की मौत हो गई. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया. बता दें यह हादसा सदर कोतवाली की जीटी रोड पर हुआ.
आज अखिलेश यादव करेंगे कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण
सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज रायबरेली के दीन शाह गौरा ब्लॉक में स्थित कांशीराम महाविद्यालय में बसपा के संस्थापक कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य भी इस कार्यक्रम को आयोजित कर रहे हैं. अखिलेश कांशीराम की मूर्ति अनावरण के साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे.