20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttar Pradesh Breaking News Live: अखिलेश का सरकार पर फिर हमला, बोले-भाजपा की उपलब्धि केवल बुल और बुलडोजर

योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने के बाद रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. लखनऊ सुपर जायंट्स एलएसजी टीम रविवार को शहर में भव्य ड्रोन शो करेगी. एलएसजी के खिलाड़ी शहर में रोड शो कर जनता से समर्थन मांगेंगे. इसके साथ ही Uttar Pradesh Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (UP) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

सारस की आड़ में अखिलेश का सरकार पर फिर हमला, बोले-भाजपा सरकार की उपलब्धि केवल बुल और बुलडोज़र

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सारस को लेकर एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है. अखिलेश ने कहा है कि ये दूसरों के दुख से सुखी होने वाले लोग हैं. सारस तक की ख़ुशी इनसे देखी नहीं गयी. ये पक्षियों तक की खुली उड़ान के ख़िलाफ़ हैं, ये भला इंसान की आज़ादी की बात क्या करेंगे. छह साल पूराकर अपनी छठी मनानेवाली उप्र भाजपा सरकार की उपलब्धि केवल बुल और बुलडोज़र ही है.

उदयपुर के रास्ते अतीक को ला रही यूपी STF

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स माफिया अतीक अहमद को उदयपुर के रास्ते प्रयागराज ला रही है. यूपी STF की मदद के लिए मध्य प्रदेश पुलिस के साथ- साथ राजस्थान पुलिस भी सुरक्षा दे रही हैं. जिस थाना क्षेत्र से यूपी STF का काफिला गुजर रहा है, वहां की थाना पुलिस एस्कॉट करने की जानकारी मिल रही है. सुरक्षा और गोपनीयता बनाये रखने को मीडिया के वाहनों को रोक दिया गया है. करीब 1,276.7 km का यह रास्ता NH 27 से होकर आता है.

वैन में बैठते हुए अतीक बोला,  इनका प्रोग्राम पता है, मेरी हत्या करना चाहते हैं'

माफिया अतीक अहमद ने अपनी जान को खतरा बताया है. साबरमती जेल से निकलकर जब वह यूपी पुलिस की बंदी वैन में बैठा उसने मीडिया को अपना बयान जारी कर दिया. साबरमती जेल से निकले वक्त अतीक अहमद ने बयान दिया कि 'इनका प्रोग्राम पता है, मेरी हत्या करना चाहते हैं'

अतीक अहमद को जेल से बाहर लाया गया, वैन में बैठते वक्त अतीक ने पसंदीदा ड्रेस सफेद साफा बांधा

माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से बाहर लाकर साढ़े पांच बजे के करीब अतीक यूपी पुलिस ने बंदी वैन में बैठाया . वैन में बैठने के समय अतीक अपनी पसंदीदा ड्रेस सफेद साफा बांधकर और काला कुर्ता पहने हुआ था. इस दौरान बड़ी संख्या में यूपी पुलिस और गुजरात पुलिस के जवान मौजूद हैं. अतीक को प्रयागराज लाया जा रहा है. साढ़े पांच बजे के करीब अतीक अहमद को साबरमती जेल से बाहर निकालकर यूपी पुलिस ने बंदी वैन में बैठाया तो सफेद साफा बांधे था. काला कुर्ता पहने था.

आगरा पुलिस ने किया 17 चोरियों का खुलासा, छह चोर पकड़े

आगरा. थाना ताजगंज पुलिस ने चोरों के एक गैंग को पकड़ा है. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस ने शातिर छह चोरों ने पकड़कर 17 चोरियों का खुलासा किया है. सोना, चांदी, नकदी समेत भारी तादाद में सामान बरामद किया है. चोर कई जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं .

जेल की हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रहेगा अतीक अहमद

प्रयागराज -अतीक अहमद को जेल में हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा. माफिया के सेल में सीसीटीवी कैमरा होगा. जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा. जेल सुरक्षा कर्मियों के पा पास बॉडी वियर कैमरे होंगे. प्रयागराज जेल कार्यालय व जेल मुख्यालय चौबीसों घंटे निगरानी करेगा.

अखिलेश यादव बोले- यूपी नंबर 1 नहीं, नीति आयोग के मुताबिक 22वें स्थान पर

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर एक बार फिर कटाक्ष किया है. उन्होंने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश देश में नंबर 1 नहीं है. नीति आयोग के मुताबिक हम देश में 22वें स्थान पर हैं. ये लोग सबका साथ सबका विकास का सपना दिखाते हैं. बिना जातीय जनगणना के सबका विकास, सबका साथ और सबका विश्वास जितना बहुत मुश्किल है.

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के एक होटल में फांसी लगाकर की खुदकुशी

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ले वाराणसी के सारनाथ के होटल में खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि सारनाथ थाना क्षेत्र के सोमेंद्र होटल में मॉडल और अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने फांसी लगाकर अपनी आत्महत्या की. आकांक्षा भदोही जनपद के चोरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की निवासी थीं.

अतीक अहमद का करीबी 25 हजार का इनामी बदमाश जर्रार मुठभेड़ में गिरफ्तार

प्रदेश के फतेहपुर जनपद में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश जर्रार अहमद को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल है. प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद जर्रार अहमद का नाम चर्चा में आया था. इस मामले को लेकर पिछले दिनों फतेहपुर में सर्च ऑपरेशन के दौरान जर्रार फरार हो गया था. इसके बाद फतेहपुर में उसके भाई के मकान पर बुलडोजर कार्रवाई की गई. वहीं अब अब जर्रार को धर दबोच लिया गया है. उसके पैर में गोली लगी है.

साबरमती जेल में यूपी एसटीएफ के 30 अफसर! बाहर खड़ी है प्रिजन वैन

प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले यूपी एसटीएफ की टीम रविवार को गुजरात के साबरमती सेंट्रल जेल पहुंची. टीम पूरी तैयारी के साथ यूपी से रवाना हुई और इसे बेहद गोपनीय रखा गया. कहा जा रहा है गुजरात जाने वाली टीम के सदस्यों को काफी देर बात जानकारी दी गई कि वह अतीक अहमद के प्रकरण में जा रहे हैं. साथ में प्रिजन वैन भी ले जाई गई है. बताया जा रहा है कि टीम में करीब 25 से 30 लोग मौजूद हैं.

अतीक अहमद से पूछताछ के लिए प्रिजन वैन के साथ एसटीएफ की टीम साबरमती जेल पहुंची

प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक अहमद पर शिकंजा कसने के लिए यूपी एसटीएफ की टीम गुजरात के साबरमती सेंट्रल जेल पहुंच गई है. कहा जा रहा है कि यूपी एसटीएफ माफिया से हत्याकांड को लेकर पूछताछ कर सकती है. इसे लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत कदम उठाए जाएंगे. जेल मैनुअल की कार्रवाई के बाद अतीक को जेल से यूपी भेजने की बात कही जा रही है. पुलिस की टीम प्रिजन वैन के साथ साबरमती जेल पहुंची है. बताया जा रहा है कि पुलिस अतीक को सड़क के रास्ते से प्रयागराज लाएगी. अतीक को शिवपुरी से झांसी होकर प्रयागराज लाया जाएगा. सड़क मार्ग से आने के लिए 24 से 25 घंटे का सफर तय करना होगा. हालांकि पुलिस की ओर से इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया गया है. अतीक अहमद ने अपनी जान का खतरा बताकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, इसमें उसने यूपी नहीं लाए जाने की अपील की है. इस पर 28 मार्च को सुनवाई होनी है.

सीएम योगी ने 520 मोबाइल वेटरनरी यूनिट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में रविवार को 520 मोबाइल वेटरनरी यूनिट के फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने पशुओं के उपचार के लिए 201 करोड़ की लागत से इन मोबाइल वेटरनरी यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर टोल फ्री हेल्पलाइन-1962 का शुभारंभ भी किया गया.

सपा विधायक स्वामी ओमवेश ने नमाजियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने की मांगी अनुमति

बिजनौर जनपद के चांदपुर विधानसभा से सपा विधायक स्वामी ओमवेश ईद पर नमाजियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाना चाहते हैं इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है. उन्होंने कहा है कि ईद मुस्लिम भाइयों का पवित्र त्योहार है, और विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोग काफी संख्या में हैं, ऐसे में उनके सम्मान के लिए हमने हेलीकॉप्टर से फूलों बरसाने के लिए डीएम को पत्र लिखा है.

Uttar Pradesh Breaking News Live: अखिलेश का सरकार पर फिर हमला, बोले-भाजपा की उपलब्धि केवल बुल और बुलडोजर
Uttar pradesh breaking news live: अखिलेश का सरकार पर फिर हमला, बोले-भाजपा की उपलब्धि केवल बुल और बुलडोजर 1

ललितपुर में ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को रौंदा, मौत

ललितपुर-झांसी राजमार्ग पर ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. ग्राम चीरा के नजदीक तेज अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे दो युवक उछलकर दूर जा गिरे और एक युवक को ट्रक घसीटते हुये काफी दूर तक ले गया. पुलिस ने घायल पड़े युवकों को जिला अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इनके नाम 25 वर्षीय अवधेश पुत्र पूरन बरार निवासी ग्राम मथुरा गांव थाना बार, 29 वर्षीय बबलू बरार पुत्र राजू निवासी ग्राम बांसी थाना जखौरा और 38 वर्षीय पुरुषोत्तम पुत्र जमुना प्रसाद निवासी रानीपुरा सागर, मध्य प्रदेश हैं. आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उत्तर रेलवे का अहम फैसला, चार अन्य रूट पर भी चलेंगी स्पेशल मेमू

उत्तर रेलवे प्रशासन प्रतापगढ़, बाराबंकी, सुलतानपुर, रायबरेली रूट पर मेमू ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाएगा. इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इससे तीस हजार से अधिक यात्रियों को सहूलियत होगी. इससे पहले यात्रियों की मांग के मद्देनजर लखनऊ से कानपुर के बीच मेमू ट्रेन को अनारक्षित स्पेशल बनाकर गत 13 मार्च से संचालित किया जा चुका है.

सीएम योगी आज 520 मोबाइल वेटरनरी यूनिट को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ में रविवार को 520 मोबाइल वेटरनरी यूनिट के फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में शामिल होंगे. वह पशुओं के उपचार के लिए 201 करोड़ की लागत से इन मोबाइल वेटरनरी यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस मौके पर टोल फ्री हेल्पलाइन-1962 का शुभारंभ भी किया जाएगा.

लखनऊ के इटौंजा में नमकीन फैक्टरी में आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

लखनऊ में इटौंजा के पलिया गांव स्थित फाइव कॉन फैक्टरी में शनिवार रात आग लग गई. इस फैक्टरी का शनिवार को ट्रायल का पहला दिन था. इसी दौरान डक्ट में अचानक शॉर्ट सर्किट के बाद आग भड़क उठी. दमकल की कई गाड़ियों की तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. काले धुएं से आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. फैक्टरी में कई क्विंटल सामान भरा था. आग लगने से करीब सात करोड़ के नुकसान की बात कही जा रही है.

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आज राजधानी में करेगी भव्य ड्रोन शो

राजधानी लखनऊ रविवार को आईपीएल के रंग में रंगी नजर आएगी. लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) टीम रविवार को शहर में भव्य ड्रोन शो करेगी. एलएसजी के खिलाड़ी शहर में रोड शो कर जनता से समर्थन मांगेंगे. खिलाड़ी बाइक रैली के साथ ही खुली बस में नजर आएंगे. रूमी दरवाजे से शुरू होकर अंबेडकर पार्क तक रोड शो का आयोजन किया जाएगा. रात करीब 8 बजे अंबेडकर पार्क में स्पोर्ट्स ड्रोन शो होगा. रंगारंग कार्यक्रम में कई कलाकार शामिल होंगे. खिलाड़ी क्रिकेट प्रेमियों से सीधा संवाद करेंगे. एलएसजी का 1 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में पहला मुकाबला होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें