लाइव अपडेट
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट सैय्यद फ़ख़रुद्दीन अशरफ का इंतक़ाल
लखनऊ. स्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट जनाब सैय्यद फ़ख़रुद्दीन अशरफ का इंतक़ाल हो गया है. वह किछौछा दरगाह शरीफ के सज्जादानशीन भी थे. किछौछा दरगाह शरीफ पूरे भारत और अन्य जगहों के हजारों तीर्थयात्री पूरे वर्ष जाते हैं. यह प्रसिद्ध सूफी संत साईंद मखधम शाह जहांगीर अशरफी के दरगाह के रूप में जाना जाता है.
ओबीसी आयोग ने पूरा किया सर्वे, मुख्यमंत्री को सौंपी अपनी रिपोर्ट
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है. ओबीसी आयोग ने अपना सर्वे पूरा कर रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंपी. रिपोर्ट जमा होने के बाद चुनाव संबंधी प्रक्रिया अब आगे बढ़ेगी. आयोगी की रिपोर्ट की सभी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित शूटर साबिर के भाई जाकिर का शव कौशांबी में मिला
लखनऊ. उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित शूटर साबिर के भाई जाकिर का शव बरामद हुआ है. शव कोखराज के महमदपुर गांव के एक खेत में पड़ा मिला. चर्चा है कि उसकी हत्या की गयी है. मरने वाले के शरीर पर बर्बरता पूर्वक पीटे जाने के निशान हैं. जाकिर की शिनाख्त उसके चाचा शमसुद्दीन ने की है.भी तक की मिली जानकारी के अनुसार कौशांबी जिले में जाकिर की लाश गंगा किनारे खादर के एक खेत में मिली है. उसे जानवर नोंच रहे थे. जानवर आधा पेट खा चुके थे. जाकिर 4 महीने पहले पत्नी के मर्डर में जेल से जमानत पर छूटा था. प्रयागराज शूट आउट में भाई साबिर का नाम आने के बाद से वह अंडर ग्राउंड था.
आइपीएस विजय सिंह मीणा के यहां फॉलोवर ने फांसी लगाकर जान दी, राजभवन कॉलोनी की घटना
लखनऊ. राजभवन कॉलोनी में एक सीनियी आइपीएस अधिकारी के यहां कार्यरत एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. हज़रतगंज थाना क्षेत्र के राजभवन कॉलोनी में आला अधिकारी के यहां काम करने वाले युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दी. इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. अभी तक की जानकारी के अनुसार मरने वाला युवक IPS विजय सिंह मीणा के यहां फॉलोवर था. फांसी का कारण क्या रहा इसकी किसी को अभी कोई जानकारी नहीं है.
ओबीसी आयोग ने पूरा किया सर्वे, सरकार को जल्द सौंपेगा अपनी रिपोर्ट
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है. ओबीसी आयोग ने अपना सर्वे पूरा कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओबीसी आयोग कभी भी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप सकता है. रिपोर्ट जमा होने के बाद चुनाव संबंधी कोई प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. आयोगी की रिपोर्ट की सभी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
युवक से परेशान युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
अलीगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर एक युवक से परेशान युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवती ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो वायरल कर न्याय की गुहार लगाई थी. युवती परिवार समेत आत्महत्या की चेतावनी दे चुकी थी. युवती ने इंटरमीडिएट की परीक्षा भी छोड़ने की बात बताई थी. बताया जा रहा है कि युवक ने युवती की शादियां भी तुड़वा चुका था.
UPTET 2023 का विज्ञापन जल्द हो सकता है जारी, ट्वीट कर दी गयी जानकारी
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 की अधिसूचना जल्द जारी की जा सकती है. यूपीटीईटी 2023 की अधिसूचना यूपी परीक्षा नियामक की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी की जाएगी. इस संबंध में विभाग की ओर से 5 मार्च 2023 को ट्वीट कर जानकारी दी गई है.
कुशीनगर में दुकानदार की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
कुशीनगर में दुकानदार की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. थप्पड़ और लात घुसे से जमकर दुकानदार की पिटाई की गई है. आसपास के दुकानदारों द्वारा बीच बचाव के बावजूद भी दुकानदार को दबंग युवक पिटता रहा. यह घटना तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गुरवलिया बाजार की बतायी जा रही है.
विधायक अदिति सिंह पर आरोप, पूर्व विधायक ने कहा 50 लाख रुपये नहीं कर रही वापस
रायबरेली: भाजपा विधायक अदिति सिंह पर पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने 50 लाख रुपये वापस ना करने का आरोप लगाया है. उन्होंने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि विधायक अदिति सिंह ने छोटी बहन देवांशी सिंह की शादी के नाम पर 50 लाख रुपये लिए थे. अब वह रुपये वापस नहीं कर रही हैं.
नीति आयोग की रिपोर्ट में यूपी 22वें नंबर पर, अखिलेश यादव का सरकार पर तंज
अखिलेश यादव ने नीति आयोग की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश के 22वें नंबर आने पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट किया है कि 'जनता पूछ रही है कि नीति आयोग की सरकारी रिपोर्ट में उप्र तथाकथित डबल इंजन की सरकार में समग्र रूप से 22वें (निचले) स्थान पर आया है, तो इस अमृत उपलब्धि पर मुख्यमंत्री जी होर्डिंग लगवाएंगे या जनता.' उन्होंने लिखा है कि 'लगता है इन इंजनों के तेल की आपूर्ति किसी और के खाते में जा रही है, तभी ये नाकाम हैं.'
Tweet
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- सपा सरकार में हुआ दो हजार करोड़ का एंबुलेंस घोटाला
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भ्रष्टाचार को लेकर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कानून का राज स्थापित करते हुए निष्पक्षता के साथ काम कर रही है. यह आम आदमी, गरीबों की सरकार है, इसमें किसी के साथ अन्याय नहीं होता है, जबकि सपा सरकार में हर तरफ भ्रष्टाचार था. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में धांधली होती थी. तत्कालीन लोकायुक्त ने कई बार सरकार पर आरोप लगाए और कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने सपा सरकार में 2000 करोड़ का एंबुलेंस घोटाला करने का आरोप लगाया. डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पेंशन में भी घोटाला किया गया. एक एक भ्रष्टाचारी को हम सजा दिलाने का काम करेंगे.
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस और एसटीएफ की कई जगह छापेमारी
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड का गुरुवार को चौदहवां दिन है. पुलिस और एसटीएफ की टीमें कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. माफिया अतीक अहमद के बेटे असद समेत पांच शूटर अब भी फरार हैं. आशंका जताई जा रही है कि अतीक का बेटा असद और ये शूटर नेपाल भाग गए हैं. उमेश पाल हत्याकांड में अब तक दो आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है, जबकि एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा पांच शूटर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. प्रदेश के कई स्थानों पर गुरुवार को टीमें दबिश में जुटी रहीं. इन शूटरों की तलाश में पुलिस व एसटीएफ की टीम यूपी के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली समेत कई राज्यों में छापेमारी कर चुकी है.
नीति आयोग की रिपोर्ट पर अखिलेश का तंज, पूछा-निचले पायदान की होर्डिंग लगवाएंगे मुख्यमंत्री
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट किया कि जनता पूछ रही है कि नीति आयोग की सरकारी रिपोर्ट में उप्र तथाकथित डबल इंजन की सरकार में समग्र रूप से 22 वें (निचले) स्थान पर आया है तो इस अमृत उपलब्धि पर मुख्यमंत्री जी होर्डिंग लगवाएंगे या जनता. सपा अध्यक्ष ने कहा कि लगता है इन इंजनों के तेल की आपूर्ति किसी और के खाते में जा रही है, तभी ये नाकाम हैं.
मुजफ्फरनगर में टिकैत परिवार को मोबाइल फोन पर मिली बम से उड़ाने की धमकी
मुजफ्फरनगर में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत के मोबाइल पर धमकी भरी कॉल मिली. कई बार कॉल की गई है. पहले परिवार ने इसे किसी की शरारत समझा. लेकिन, बार-बार कॉल आने की वजह से भौराकलां थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. परिवार को किसान आंदोलन से अलग होने की चेतावनी दी गई है.
एटा में 25 हजार का इनामी जुगेंद्र यादव गिरफ्तार
एटा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और 25 हजार के इनामी जुगेंद्र सिंह यादव को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जुगेंद्र सिंह यादव पर डकैती, छेड़छाड़ सहित 90 मुकदमे दर्ज हैं. वह एक सला से फरार चल रहा था. हाल ही उसके खिलाफ कुर्की की भी कार्रवाई की गई थी. एसओजी टीम ने जुगेंद्र को पकड़ने में सफलता हासिल की.
उमेश पाल के शांति पाठ में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में 13 दिन पूरे होने पर गुरुवार को शांति पाठ का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल शामिल होने पहुंचे. उन्होंने परिजनों से एकांत में चर्चा की और उन्हें मामले में न्याया का भरोसा दिलाया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है. मामले में दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी.
लखनऊ में गायों से लदे ट्रक चालक को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली
लखनऊ के पारा क्षेत्र में गायों से लदे एक ट्रक के चालक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. पारा के थानाध्यक्ष टी.बी. सिंह ने बताया कि 50 वर्षीय प्रेम सिंह गोंडा से 13 गायों को ट्रक में लादकर मैनपुरी ले जा रहा था. रास्ते में लखनऊ के पारा क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी. ट्रक चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जाती है. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. वारदात के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
अखिलेश यादव सभी लोकसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा, भाजपा के खिलाफ चलाएंगे अभियान
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अब प्रदेश की यात्रा पर निकलेंगे. अखिलेश यादव सभी लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से संवाद कायम करेंगे. उनके चरणबद्ध तरीके से यात्रा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है. इसके साथ ही शिवपाल यादव भी इसी तर्ज पर विभिन्न विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. सपा सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के खिलाफ एक सतत अभियान शुरू करने की योजना बना रही है और इसकी विफलताओं को उजागर करेगी.
दो आईपीएस अफसरों का तबादला, आकाश तोमर बने बरेली के नए एसएसपी
प्रदेश सरकार ने दो आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. आलोक तोमर को बरेली का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वहीं अखिलेश चौरसिया को देवीपाटन रेंज का डीआईजी बनाया गया है.
विंध्याचल धाम कॉरिडोर प्रोजेक्ट में गंगा घाटों का जीर्णोद्धार शामिल, नक्शे को मिली मंजूरी
मीरजापुर में मां विंध्यवासिनी धाम में कॉरिडोर निर्माण प्रोजेक्ट में गंगा घाटों के जीर्णोद्धार को भी शामिल कर लिया गया है. इसके तहत अब गंगा घाट का कायाकल्प किया जाएगा. इस संबंध में जिलाधिकारी ने शासन को घाटों का नक्शा और प्रस्ताव भेजा था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन्हें देखा. इसके बाद शासन ने प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी है. अधिकारियों के मुताबिक 7762.62 लाख की लागत से गंगा घाट और पथवे बनेगा.
सीएम योगी ने गोरखपुर में सुनी लोगों की समस्याएं, बच्चों को दी चॉकलेट
मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर में एक बार फिर जनता दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनके उचित निस्तारण के निर्देश दिए. जनता दरबार में अपने परिवार के साथ आए बच्चों को सीएम योगी चॉकलेट बांटते नजर आए. उन्होंने गुरुवार को 300 लोगों की फरियाद सुनी और उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. जनता दरबार से पहले उन्होंने महंत दिग्विजय नाथ अवैध नाथ की पूजा अर्चना की.
मथुरा में पांच कुंतल प्रतिबंधित मांस बरामद, एक गिरफ्तार
मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक वाहन से कथित तौर पर पांच कुंतल प्रतिबंधित पशु मांस बरामद किया है. इसे हाथरस जनपद से लाया जा रहा था. पुलिस अधीक्षक नगर मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मौके से एक आरोपी सलाउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी आस मौहम्मद भागने में सफल रहा. बरामद मांस का नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है. राज्य सरकार ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान के डेढ़ किलोमीटर के दायरे में आने वाले नगर निगम के तकरीबन 22 वार्डों में किसी भी पशु मांस के कटान एवं बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है.
सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर अखिलेश आज लखनऊ में करेंगे चर्चा
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को राजधानी लखनऊ में बैठक करेंगे. इसमें सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर चर्चा होगी. बैठक में कई वरिष्ठ नेता, विधायक शामिल होंगे. कोलकाता में 17 से 19 मार्च तक सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक के निधन पर जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि प्रख्यात अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक सतीश कौशिक का निधन अत्यंत दुःखद तथा फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके प्रशंसकों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति दें.
गाजियाबाद में पड़ोसी ने दो महिलाओं पर चाकू से किया हमला, हालत नाजुक
गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के प्रेम नगर में बुधवार देर शाम पड़ोसी युवक आसिफ ने महिला इराज के पेट में चाकू घोंप दिया. बीच-बचाव करने पहुंची दूसरी महिला जाहिरा के हाथ पर चाकू से वार करके फरार हो गया. दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इराज की स्थिति नाजुक बनी हुई है. पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है. आसिफ की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है.
सपा विधायक नाहिद हसन के खिलाफ दो मामलों में आज कोर्ट में तय होंगे आरोप
कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन के खिलाफ दो मामलों में एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में गुरुवार को आरोप तय होंगे. सपा विधायक नाहिद हसन के खिलाफ जुलाई 2012 में सरसावा थाने के गेट पर हंगामा कर तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज है. इसके अलावा 2018 में गंगोह थाने में भी धमकी देने का एक और मामला दर्ज है. दोनों मुकदमे अब यहां एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में विचाराधीन हैं. इन दोनों मामलों में तारीख होने पर पिछली तारीख में आरोप तय होने थे. लेकिन, सपा विधायक पेश नहीं हुए. इसके बाद नाहिद हसन को एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने नौ मार्च को तलब किया गया.
हरदोई के अनंगपुर में घायल हालत में मिली नाबालिग की मौत
हरदोई के अनंगपुर गांव में एक नाबालिग लड़की घर से गायब थी. देर रात घर के सामने लड़की गंभीर तौर पर घायल अवस्था में मिली. लड़की को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसके साथ कोई अमानवीय हरकत की गई. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
मथुरा के बहरावली में युवक की गोली मारकर हत्या
मैनपुरी के गांव बहरावली में संदीप नामक युवक की गोली मारकर हत्या की गई. परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है.