लाइव अपडेट
माफिया अतीक के कसारी मसारी स्थित घर पर छापा, आइफोन सहित कई सबूत मिले
माफिया अतीक अहमद के कसारी मसारी स्थित घर पर पुलिस ने छापेमारी की है. यहां से आईफोन बरामद हुआ है. इसमें कई बड़े सुराग मिले हैं. इसके अलावा दो आधार कार्ड और रजिस्टर भी मिले हैं. अतीक के मुंशी राकेश लाला की निशानदेही पर यह कार्रवाई की गयी है. पुलिस ने छह घंटे तक चली पूछताछ के बाद अतीक के घर पर छापा मारा गया था. राकेश लाला उन पांच लोगों में है जिनको पुलिस ने कस्टडी में लिया था.
जिलों के लिए नोडल अफसर नियुक्त, तीन दिन तक करेंगे कैंप
पांच से सात अप्रैल तक सभी 75 जिलों में नोडल अफसर कैंप कर विकास कार्य की हकीकत जानेंगे. मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने इस संबंध में 75 आइएस अधिकारियों को जिलों का नोडल अफसर नियुक्त कर दिया है.
नगर निकाय चुनाव में सपा का मुद्दा होगा बिजली, हाउस टैक्स
नगर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक. इस बैठक में भाजपा को महंगी बिजली, हाउस टैक्स आदि मुद्दों पर घेरने की रणनीति बनायी गयी है. इसके साथ ही मेयर और चेयरमैन के पद के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी चर्चा की गयी है.
मुख्यमंत्री ने सिक्किम हिमस्खलन में मरने वालों के प्रति शोक प्रकट किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिक्किम में हिमस्खलन की घटना पर शोक प्रकट किया है. सीएम ने मंगलवार को शोक संवेदना में कहा कि सिक्किम में हिमस्खलन से हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी आत्मीय संवेदनाएं हैं. प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है.
सीएम आवास पर हाई लेवल मीटिंग, गृह विभाग के अधिकारी दे रहे प्रजेंटेशन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर हाई लेवल मीटिंग चल रही है. एटीएस , एसटीएफ और गृह विभाग के अधिकारी अपनी अपलब्धियों का मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुतीकरण दे रहे हैं.
बरेली के झुमका बाजार से 1.10 करोड़ की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
बरेली पुलिस ने दिल्ली के ड्रग्स माफिया को झुमका चौराहा से 1.10 करोड़ की स्मैक के साथ किया गिरफ्तार है. एक साथी फरार हो गया.पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.वह स्मैक की खेप लेने लेने दिल्ली से बरेली आया था.पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने मंत्रियों को बनाया प्रभारी
नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है. प्रत्येक नगर निगम क्षेत्र में एक-एक मंत्री को प्रभारी बनाया गया है. दोनों उपमुख्यमंत्री को नगर निकाय चुनाव को लेकर 25- 25 जिला की जिम्मेदारी दी गयी है.
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को होगी कैबिनेट की बैठक
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को होगी कैबिनेट की बैठक. शाम चार बजे लोकभवन में होने वाली इस बैठक में सरकार कई अहम मुद्दों पर अपनी मंजूरी दे सकती है.
हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत ने राहुल गांधी से की अयोध्या मंदिर में रहने की अपील
अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत संजय दास ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अयोध्या मंदिर परिसर में रहने की पेशकश की है. लोकसभा के सदस्य के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के बाद उन्हें अपना सरकारी बंगला खाली करने के लिए कहा गया था. इसके बाद पूरे देश में लोग राहुल गांधी से अपने घर में रहने की अपील कर रहे हैं.
बरेली, बांदा, नैनी जेल के अधीक्षक सस्पेंड
बांदा जेल के अधीक्षक अविनाश गौतम,नैनी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह तथा बरेली जेल के अधीक्षक राजीव शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस महानिदेशक कारागार एसएन साबत ने मंगलवार को तीन जेलों के जेल अधीक्षकों पर कार्रवाई की है. अधिकारियों पर उमेशपाल हत्याकांड के अभियुक्तों अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ तथा अन्य गुर्गों को लेकर ढिलाई बरतने का आरोप है. सभी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के बाद विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है.
बीएचयू में छात्रों ने जमकर किया बवाल, गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त
वाराणसी में सोमवार को देर रात बीएचयू में दर्जनों की संख्या में छात्रों ने जमकर बवाल काटा. बृजनाथ छात्रावास में घुसकर छात्रों ने किया बवाल. परिसर में खड़ी सभी गाड़ियों को लाठी डंडों से पीटकर किया क्षतिग्रस्त. बीस से तीस की संख्या में छात्रावास कैम्पस में घुसे थे छात्र. बृजनाथ छात्रावास के छात्र जब हुए एकत्रित तो उपद्रवी छात्रा वहां से हुए फरार. मामले में पुलिस चिन्हित कर के दर्ज करेगी एफआईआर. छात्रावासों की आपसी लड़ाई से माहौल तनावपूर्ण है.
आगरा में दारोगा समेत कई पुलिसकर्मी सस्पेंड, युवक को थर्ड डिग्री देने का आरोप
आगरा में जगनेर थाना क्षेत्र में सट्टे के नाम पर युवक को थर्ड डिग्री देने के मामले में CP ने बड़ी कार्रवाई की है. उप निरीक्षक और आरक्षियों को तुरंत सस्पेंड कर दिया, साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दिए. पुलिस कार्रवाई से क्षुब्ध होकर युवक की पत्नी ने जहर खाया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
कसरवाल कांड में गोरखपुर की कोर्ट में पेश हुए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद
गोरखपुर में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद सोमवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए, लेकिन सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं की हड़ताल की वजह से कोर्ट ने 5 अप्रैल की तारीख लगाई है.
CM योगी ने शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के दिए निर्देश
लखनऊ में CM योगी आदित्यनाथ ने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन करने का निर्देश जारी किया है. अब एक ही आयोग से शिक्षकों का चयन होगा. इसी आयोग से बेसिक, माध्यमिक और उच्च कॉलेजों में शिक्षकों का चयन होगा. वहीं प्राविधिक कॉलेजों में भी शिक्षकों का चयन इसी आयोग से किया जाएगा. अशासकीय सहायता प्राप्त मदरसों और अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाओं में भी आयोग से ही भर्ती होगी. वहीं नया आयोग ही प्रदेश में अब टीईटी की परीक्षा कराएगा.
स्वामी प्रसाद को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग वाली याचिका खारिज
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने स्वामी प्रसाद को वाई या जेड श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग वाली याचिका खारिज की.
लखनऊ में भीषण हादसा, दो लोगों की मौत
लखनऊ में दो बाइकों की भीषण टक्कर हो गई. दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें पूरा मामला निगोहां थाना क्षेत्र के मदाखेड़ा मार्ग का है.
यूपी विधान परिषद में BJP के 6 सदस्य मनोनीत, सीएम योगी ने सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई दी
यूपी विधान परिषद में BJP के 6 सदस्य मनोनीत. सीएम योगी ने सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई दी. रजनीकांत महेश्वरी,साकेत मिश्रा,लाल जी निर्मल जी. तारिक मंसूर, राम सूरत राजभर को हार्दिक बधाई. हंसराज विश्वकर्मा जी को भी हार्दिक बधाई.
उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य मनोनीत होने पर श्री रजनीकांत महेश्वरी जी, श्री साकेत मिश्रा जी, श्री लाल जी निर्मल जी, श्री तारिक मंसूर जी, श्री राम सूरत राजभर जी एवं श्री हंसराज विश्वकर्मा जी को हार्दिक बधाई व आप सभी के सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 4, 2023
कौशांबी में कोर्ट ने सुनाई किशोरी से छेड़छाड़ मामले में दो दोषियों को सजा
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की एक विशेष अदालत ने करीब नौ वर्ष पुराने मामले में एक किशोरी से छेड़छाड़ करने के दो आरोपियों को दोषी करार देते हुए तीन-तीन वर्ष कारावास की सजा सुनाई और चार-चार हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. अभियोजन पक्ष ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अभियोजन पक्ष ने बताया कि अपर सत्र जिला न्यायाधीश अरविंद कुमार द्वितीय (पॉक्सो अधिनियम) की अदालत ने सोमवार को कोखराज थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की से छेड़खानी के मामले में आरोपी रुपचंद्र पासी और अवधेश पासी को तीन-तीन वर्ष कारावास की सजा सुनाई और चार-चार हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 31 अगस्त 2014 को कोखराज थाने में एक किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट, धमकी और यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उसी थाना क्षेत्र के निवासी रुपचंद्र पासी और अवधेश पासी को आरोपी बनाया गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच कर अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया और सुनवाई के बाद सोमवार को दोनों को सजा सुनाई गयी।
बिजनौर में भीषण हादसा, एक की मौत, चार घायल
बिजनौर में भीषण हादसा हो गया है. जहां पर बताया जा रहा है ट्रैक्टर ट्रॉली और कार में जोरदार टक्कर हो गई है. मौके पर एक की मौत हो गई है. जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं. सेंट मैरी स्कूल के पास यह हादसा हुआ है.
सीएम योगी ने महावीर जयंती पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी.
सीएम योगी ने महावीर जयंती पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी.
संपूर्ण विश्व में सत्य, शांति एवं भ्रातृत्व की भावना का प्रसार करने वाले, जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर समस्त प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 3, 2023
अखिलेश ने 12वीं के पाठ्यक्रम में हुए बदलाव को लेकर सरकार पर साधा निशाना
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विट कर लेखक सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' की कालजयी रचना को पाठ्यक्रम से हटाए जाने पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. आपको बता दें कि हाल ही प्रदेश सरकार ने 12वीं के सिलेबस में बदलाव किए गए हैं. 12वीं क्लास में पढ़ाई जाने वाली इतिहास की किताब से मुगल इतिहास को हटा दिया गया है. इसके साथ ही 11वीं कक्षा में इतिहास की किताब से इस्लाम के उदय, संस्कृतियों के टकराव और औद्योगिक क्रांति के पाठ भी हटा दिए गए हैं.
‘राम की शक्तिपूजा’ जैसी कालजयी रचना के लेखक सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' जी की एक रचना को NCERT के पाठ्यक्रम से हटाया जाना अत्यंत आपत्तिजनक है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 4, 2023
भाजपा सरकार स्पष्टीकरण दे और तुरंत उप्र के अन्य कवियों की भी हटायी गयी रचनाओं को फिर से शामिल करवाए।
कुशीनगर में पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़, 14 पशु बरामद
कुशीनगर में पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक तस्कर के पैर में गोली लगी. घायल तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है 14 पशु बरामद हुए हैं. साथ ही एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है. पूरा मामला बहादुरपुर पुलिस चौकी के समीप का है.
दयाशंकर सिंह और पूर्व मंत्री स्वाति सिंह हुए अलग
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और पूर्व मंत्री स्वाति सिंह ने शादी के 22 साल बाद तलाक लिए. फैमिली कोर्ट लखनऊ के अपर प्रधान न्यायाधीश देवेन्द्र नाथ सिंह ने 28 मार्च को 18 मई 2001 को हुए दोनों के विवाह को खत्म मानते हुए फैसला सुनाया.
पशुधन भर्ती घोटाला मामले में राजकिशोर सिंह और तत्कालीन प्रमुख सचिव योगेश पर होगी कार्रवाई
पशुधन भर्ती घोटाला मामले में कार्रवाई होगी. राजकिशोर सिंह, उनके प्रमुख सचिव पर शिकंजा कसेगा. पशुधन घोटाला मामले में पुख्ता सबूत मिले. एसआईटी ने शासन को पत्र भेज अनुमति मांगी. योगेश कुमार के खिलाफ भी पुख्ता सबूत. 22 अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा की अनुमति मांगी.
आगरा भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष पर डकैती का केस दर्ज
आगरा भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष पर डकैती का केस दर्ज. नायब सूबेदार के घर पर हमले का आरोप. क्रिकेट की बॉल लगने से कार का शीशा टूटा था. नायब सूबेदार ने आरोप लगाया कि 25 मार्च को 20 से 25 लोग गाड़ियों में भरकर आए घर में लूटपाट की. बता दें पूरा मामला आगरा थाना शाहगंज क्षेत्र का है.
केरल में चलती ट्रेन में आग लगाने के मामले में शाहरुख सैफी बुलंदशहर से गिरफ्तार
यूपी ATS ने स्याना के अकराबाद से शाहरुख सैफी को गिरफ्तार किया है. दिल्ली-गाजियाबाद में कार-पेंटर का काम करता है शाहरुख सैफी. हमले के बाद भागे सैफी का मोबाइल मौके पर छूट गया था. कोझिकोड में अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में सीट के विवाद में यात्रियों पर केमिकल अटैक कर दिया था, जिससे कोच में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई थी व कई लोग घायल हो गए थे. घटना के पीछे 'टेरर एंगल' होने की आशंका है.
मेरठ में फरार लुटेरे से पुलिस की हुई मुठभेड़
मेरठ में लालकुर्ती पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें लुटेरे इमरान के पैर में गोली लग गई, कुछ दिन पहले ही एक घटना को दिया था अंजाम. बदमाश इमरान पर 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस और चोरी की नगदी हुए बरामद.
यूपी विधान परिषद में BJP के 6 सदस्य मनोनीत
यूपी विधान परिषद में BJP के 6 सदस्य मनोनीत. रजनीकांत महेश्वरी,साकेश मिश्रा, लालजीनिर्मल MLC. आरिफ मंसूर,रामसूरत राजभर, हंसराज विश्वकर्मा MLC. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मनोनीत किया. बीजेपी ने राज्यपाल को 6 सदस्यों के भेजे थे नाम.
सपा सभी जिले में 13 अप्रैल को मनाएगी बीपी मंडल की जयंती
13 अप्रैल को स्व.बीपी मंडल की 42वीं पुण्यतिथि मनाया जाएगा. सपा विधानसभा, ब्लॉक स्तर पर आयोजन करेगी। सामाजिक न्याय,जातीय जनगणना पर चर्चा होगी. अखिलेश यादव बोले स्व.बीपी मण्डल निष्काम कर्मयोगी थे. गरीब,पिछड़ों को संवैधानिक अधिकार दिलाया. विचार गोष्ठियां आयोजित कर श्रद्धाजलि दी जाएगी.