UP Budget 2023: यूपी ने दिलायी कृषि में नैक रैंकिंग, विन्ध्याचल धाम-देवीपाटन और मुरादाबाद मंडल को विशेष सौगात
UP Budget 2023: यूपी की हायर एजुकेशन में लगातार सुधार हो रहा है. कई यूनिवर्सिटी का नैक मूल्यांकन (NAAC Rating) ऊपर पहुंच गया है. वित्त मंत्री ने सदन को इसकी जानकारी दी है. नैक रेटिंग में लखनऊ और गोरखपुर यूनिवर्सिटी को ए-डबल प्लस श्रेणी मिली है.
लखनऊ. योगी सरकार ने विन्ध्याचल धाम-देवीपाटन और मुरादाबाद मंडल को स्टेट यूनिवर्सिटी ( राज्य विश्वविद्यालय )की सौगात दी है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को विधान सभा में बजट पेश करते हुए इसकी घोषणा की. वित्त मंत्री ने सदन को अवगत कराया कि विन्ध्याचल धाम मण्डल में मां विन्ध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय , देवीपाटन मण्डल में मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय और मुरादाबाद मण्डल में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी. तीनों स्टेट यूनिवर्सिटी को 50-50 करोड़ मिलेंगे.
हायर एजुकेशन में सुधार, यूनिवर्सिटी की रैंकिंग हुई हाई
यूपी की हायर एजुकेशन में लगातार सुधार हो रहा है. कई यूनिवर्सिटी का नैक मूल्यांकन (NAAC Rating) ऊपर पहुंच गया है. वित्त मंत्री ने सदन को इसकी जानकारी दी है. नैक रेटिंग में लखनऊ और गोरखपुर यूनिवर्सिटी को ए-डबल प्लस श्रेणी मिली है. केजीएमयू को ए प्लस श्रेणी मिली है. मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर को ए श्रेणी मिली है.
यूपी ने दिलायी कृषि में नैक रैंकिंग
कानपुर कृषि विश्वविद्यालय नैक रैंकिंग मिली है. देश में पहली बार किसी कृषि विश्वविद्यालय को यह मुकाम हासिल हुआ है. प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी नैक रैंकिंग में पीछे नहीं हैं. एमिटी विश्वविद्यालय को ए तथा शारदा विश्वविद्यालय, गलगोटिया विश्वविद्यालय और जीएलए विश्वविद्यालय को ए प्लस श्रेणी मिली है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि प्रदेश में पहली बार 11 विश्वविद्यालयों ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग की तैयारी कर पार्टिसिपेट किया है. चार विश्वविद्यालय विश्वस्तरीय रैंकिंग के लिये क्यूआईएस रैंकिंग में भाग ले रहे हैं.
Also Read: UP Budget 2023: गांव-गरीब के बच्चे को मिलेगी डिजटल से नॉलेज,संस्कृत की पढ़ाई करने वालों को सरकार देगी 10 करोड़
यूपी में 51 यूनिवर्सिटी, 7875 डिग्री कॉलेज
यूपी में उच्च शिक्षा के लिये 19 स्टेट यूनिवर्सिटी , एक ओपन यूनिवर्सिटी, एक डीम्ड यूनिवर्सिटी 30 निजी विश्वविद्यालय, 172 राजकीय महाविद्यालय, 331 सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय और 7372 सेल्फ फाइनेंस डिग्री कॉलेज हैं.