16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttar Pradesh Budget Session 2023: बजट पेश होने से पहले आज सर्वदलीय बैठक, सपा बनाएगी सरकार को घेरने की रणनीति

बैठक में बजट सत्र के मद्देनजर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना विपक्षी दलों के नेताओं से से सदन के संचालन में सहयोग की अपील करेंगे. इस दौरान सभी दलों से नियमों के मुताबिक अपनी बात रखने की अपील की जाएगी. हालांकि इसके विपरीत बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं.

Uttar Pradesh Budget Session 2023: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र 20 फरवरी से आयोजित किया जाएगा. पहले दिन विधानमंडल के संयुक्त सत्र में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण होगा. शोक प्रस्ताव के बाद सदन स्थगित हो जाएगा. वहीं 22 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में बजट प्रस्तुत करेंगे. बजट सत्र के मद्देनजर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

सदन के शांतिपूर्ण संचालन की अपील

इस बैठक में बजट सत्र के मद्देनजर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना विपक्षी दलों के नेताओं से से सदन के संचालन में सहयोग की अपील करेंगे. इस दौरान सभी दलों से नियमों के मुताबिक अपनी बात रखने और लोकतांत्रित तरीके से सदन में आचरण करने की अपील की जाएगी. हालांकि इसके विपरीत बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. विपक्षी दल विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने में जुटे हैं.

सपा सरकार को घेरने की रणनीति पर करेगी मंथन

इसी कड़ी में रविवार को सपा विधायक दल की बैठक भी होगी. बैठक डेढ़ बजे से शुरू होगी. बैठक में विरोधी दल के तौर पर सरकार को घेरने पर रणनीति तय होगी. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव सहित अन्य सभी विधायक और वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद होंगे.

Also Read: शिवाजी जयंती 2023: औरंगजेब ने आगरा किले में बनाया था बंदी, आज गूंजेगी छत्रपति की शौर्य गाथा, होगा भव्य आयोजन
सदन के नियमों के बदलाव का गवाह बनेगा बजट सत्र

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा , वहीं राज्य की योगी सरकार 22 फरवरी को बजट पेश करेगी. बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उच्च और निचले सदन में संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. योगी सरकार में यूपी विधानमंडल का यह बजट सत्र इतिहास रचेगा. यह सत्र सदन के नियमों के बदलाव का गवाह बनेगा. सत्र के दौरान यूपी विधानसभा की प्रक्रिया और कार्य-संचालन नियमावली का संशोधित ड्राफ्ट चर्चा के लिए पेश किया जाएगा. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा.

सीएम योगी करेंगे डिजिटल गैलरी का लोकार्पण

इस बीच विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना एक नई पहल शुरू करने जा रहे हैं. इस खास पहल का उद्देश्‍य विधानसभा के इतिहास से लोगों को रूबरू कराना है. विधानसभा अध्‍यक्ष के निर्देश पर विधानसभा परिसर में डिजिटल गैलरी खोली जा रही है. इसके जरिए विधानसभा की दोनों सदनों के इतिहास से सभी को अवगत कराया जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को विधानभवन स्थित इस विधायी डिजिटल वीथिका का लोकार्पण करेंगे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक सहित सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ओर अन्य मंत्री व विधायक शामिल होंगे.

गौरवशाली इतिहास की मिलेगी जानकारी

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का कहना है कि विधानसभा की दोनों सदनों का इतिहास गौरवशाली है. ऐसे में इसके इतिहास को सबको जानना चाहिए. यही वजह है कि विधानसभा परिसर में एक डिजिटल गैलरी की शुरुआत की जा रही है. यह दोनों सदनों के इतिहास को दर्शाने का काम करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें