UP Chunav 2022: लखनऊ में 20 साल से नहीं जीता कोई निर्दलीय उम्मीदवार, क्या इस बार बदलेगी किस्मत?

UP Chunav 2022: यूपी की राजधानी लखनऊ में 20 साल से कोई निर्दलीय उम्मीदवार नहीं जीता है. इस बार भी 10 से अधिक निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. पढ़ें यह खास रिपोर्ट...

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2022 6:04 AM

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 23 फरवरी को मतदान होना है. यहां कुल 9 विधानसभा सीटें हैं. इन सीटों पर पिछले 20 साल से कोई भी निर्दलीय प्रत्याशी नहीं जीता है. जनता ने हमेशा दलों के प्रत्याशियों पर ही भरोसा जताया है. इस बार भी कई निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

लखनऊ की 9 विधानसभा सीटें

  • बख्शी का तालाब (बीकेटी)

  • सरोजिनी नगर

  • लखनऊ पश्चिम

  • लखनऊ उत्तर

  • लखनऊ पूर्व

  • लखनऊ मध्य

  • लखनऊ कैंट

  • मोहनलालगंज

  • मलिहाबाद

Also Read: UP Election 2022: लखनऊ की इस सीट पर आज तक नहीं खिला ‘कमल’, सपा हर बार बदल देती है प्रत्याशी
लखनऊ की इन सीटों पर कभी नहीं जीते निर्दलीय प्रत्याशी

  • लखनऊ उत्तर

  • लखनऊ पश्चिम

  • लखनऊ पूर्व

Also Read: UP Chunav 2022: लखनऊ में बीजेपी ने सबसे ज्यादा बार लगायी जीत की हैट्रिक, तीन नेता बने पांच बार विधायक
लखनऊ की इन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने लहराया परचम

  • बीकेटी

  • सरोजिनी नगर

  • कैंट

  • मलिहाबाद

  • लखनऊ मध्य

  • मोहनलालगंज

इन निर्दलीय उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत

  • भगौती सिंह- बीकेटी

  • शारदा प्रताप शुक्ला- सरोजिनी नगर

  • आरके चौधरी- मोहनलालगंज

  • जय सिंह- लखनऊ मध्य

  • कौशल किशोर- मलिहाबाद

  • वीपी अवस्थी- लखनऊ कैंट

2022 के चुनाव में ये निर्दलीय प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत

मलिहाबाद से अजय कुमार रावत और अच्छे लाल, कैंट से निगमेंद्र मिश्रा, लखनऊ पश्चिम से राहुल गुप्ता, विनय शुक्ला और मोहम्मद हनीफ, लखनऊ मध्य से किशोरी लाल, मो. जफर कुरैशी, मोहनलालगंज से फौजदार प्रसाद, लखनऊ पूर्व से अनुरोध श्रीवास्तव, मृदुल श्रीवास्तव, लखनऊ उत्तर से अरविंद शुक्ला, पंकज शर्मा और सर्वेश कुमार गुप्ता चुनावी मैदान में हैं.

Also Read: BJP Candidate List 2022 : लखनऊ कैंट से BJP ने इन्हें बनाया प्रत्याशी, राजेश्वर सिंह को भी मिला टिकट
निर्दलीय चुनाव लड़ चुके रुद्रदमन सिंह को कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी

सरोजिनीनगर से रुद्रदमन सिंह को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. 2012 और 2017 में भी वह चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन जीत नहीं मिली. यह उनका तीसरा चुनाव है. अभी तक जितने भी चुनाव हुए हैं, उनमें रुद्रदमन तीसरे या चौथे नंबर पर रहे हैं. इसी को देखते हुए कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया है. लखनऊ पश्चिम से मोहम्मद हनीफ, लखनऊ उत्तर से अरविंद शुक्ला, पंकज शर्मा व सर्वेश कुमार चुनावी मैदान में हैं. मोहनलालगंज सीट से फौजदार प्रसाद इकलौते निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख

  • पहला चरण – 10 फरवरी – 58 सीट

  • दूसरा चरण – 14 फरवरी – 55 सीट

  • तीसरा चरण – 20 फरवरी – 59 सीट

  • चौथा चरण – 23 फरवरी – 60 सीट

  • पांचवा चरण – 27 फरवरी – 60 सीट

  • छठा चरण – 3 मार्च – 57 सीट

  • सातवां चरण – 7 मार्च – 54 सीट

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version