Loading election data...

UP Chunav 2022: मथुरा की इस सीट पर ‘श्याम’ ने रचा ऐसा चक्रव्यूह, जिसे भेदना हर किसी के लिए रहा मुश्किल

UP Chunav 2022: मथुरा की मांट विधानसभा सीट से श्याम सुंदर वर्मा का वर्चस्व रहा है. चाहे राम मंदिर की लहर हो या मोदी की लहर, श्याम सुंदर शर्मा ने हमेशा जीत दर्ज की. इस बार वह फिर चुनावी मैदान में हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2022 5:17 PM

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है. पहले चरण में कान्हा की नगरी मथुरा में भी वोट डाले जाएंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मथुरा की पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी. सिर्फ एक सीट ऐसी थी, जिसे बीजेपी जीत पाने में हमेशा असफल रही. यह सिलसिला पिछले कई चुनावों से चला आ रहा है. इस सीट पर सिर्फ श्याम सुंदर शर्मा का राज चलता है. वह यहां से लगातार 8 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. इस बार फिर से उन्हें बसपा ने प्रत्याशी बनाया है.

श्याम सुंदर शर्मा 1989 में पहली बार बने विधायक

श्याम सुंदर शर्मा पहली बार 1989 में विधायक बने. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनके वर्चस्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज तक इस सीट पर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को जीत नहीं मिली है. रालोद को पहली बार 2012 में जीत मिली. हालांकि इसी साल इस सीट पर हुए उपचुनाव में श्याम सुंदर शर्मा ने फिर से जीत दर्ज की.

Also Read: UP Election 2022: पश्चिमी यूपी में जाटों की नाराजगी दूर करने में जुटी बीजेपी, चला यह बड़ा दांव
मांट सीट का अब तक का चुनावी परिणाम

  • 2017- श्यामसुंदर शर्मा

  • 2012 (उपचुनाव)- श्यामसुंदर सुंदर शर्मा

  • 2012- जयंत चौधरी

  • 2007- श्याम सुंदर शर्मा

  • 2002- श्याम सुंदर शर्मा

  • 1996- श्याम सुंदर शर्मा

  • 1993- श्याम सुंदर शर्मा

  • 1991- श्याम सुंदर शर्मा

  • 1989- श्याम सुंदर शर्मा

Also Read: मुजफ्फरनगर की किसान महापंचायत और यूपी की सत्ता के बीच क्या है कनेक्शन? जानकर चौंक जाएंगे आप
कौन हैं श्याम सुंदर शर्मा

  • श्याम सुंदर शर्मा का जन्म 15 जुलाई 1952 को पचहरा गांव में हुआ.

  • उन्होंने यूपी बोर्ड से इंटरमीडिएट और आगरा विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट किया है.

मांट विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,43,728

  • पुरुष- 1,83,357

  • महिला- 1,60,353

  • अन्य- 18

Also Read: UP Election 2022: पहले चरण की 58 सीटों पर कौन कहां से प्रत्याशी, 2017 में किस पार्टी को कितना मिला था वोट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख

  • पहला चरण – 10 फरवरी – 58 सीट

  • दूसरा चरण – 14 फरवरी – 55 सीट

  • तीसरा चरण – 20 फरवरी – 59 सीट

  • चौथा चरण – 23 फरवरी – 60 सीट

  • पांचवा चरण – 27 फरवरी – 60 सीट

  • छठा चरण – 3 मार्च – 57 सीट

  • सातवां चरण – 7 मार्च – 54 सीट

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version