16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: दूसरे चरण में अधिकांश सीटें मुस्लिम बाहुल्य, बीजेपी की होगी ‘अग्नि परीक्षा’?

UP Chunav 2022 Second Phase Voting: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण की अधिकांश सीटें मुस्लिम बाहुल्य हैं. इन सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है. बीजेपी के लिए दूसरे चरण को चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है.

Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होना है. इस चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पश्चिमी यूपी और रूहेलखंड की मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की अग्नि परीक्षा होगी.

दूसरा चरण बीजेपी के लिए चुनौतीपूर्ण

दरअसल, दूसरे चरण की अधिकांश सीटें मुस्लिम बाहुल्य हैं. इसलिए इस चरण को बीजेपी के लिए चुनौतीपूर्ण चरण माना जा रहा है. पिछले चुनाव में भी बीजेपी को इस सीट पर अपेक्षाकृत सफलता नहीं मिली थी. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से उसे कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.

Also Read: UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 55 सीटों पर मतदान, पढ़ें 586 प्रत्याशियों के नाम और सीट
14 फरवरी को इन जिलों में होगा मतदान

  1. बरेली

  2. शाहजहांपुर

  3. बदायूं

  4. सहारनपुर

  5. बिजनौर

  6. अमरोहा

  7. संभल

  8. मुरादाबाद

  9. रामपुर

Also Read: UP Chunav 2022: नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता की प्रतिष्ठा दांव पर, तीसरी बार बनेंगे विधायक?
ध्रुवीकरण पर बीजेपी ने दिया जोर

जिन 9 जिलों में मतदान होना है, वहां पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है. ऐसे में बीजेपी की कोशिश मुस्लिमों के वोटबैंक को बांटने की है. ध्रुवीकरण कर बीजेपी दूसरे चरण की सीटों पर जीत का परचम लहराना चाहती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वोटों के ध्रुवीकरण की पूरी कोशिश की है. उन्होंने अपने सभी भाषणों में कहा कि सपा सरकार ने अपने कार्यकाल में कब्रिस्तान की दीवारों को बनाने का कार्य किया है. इसलिए वोट भी उन्हीं से जाकर मांगें.

दूसरे चरण की 55 सीटों पर 77 मुस्लिम उम्मीदवार

दूसरे चरण की 55 सीटों पर 77 मुस्लिम उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. सबसे ज्यादा मुस्लिम प्रत्याशी बसपा ने खड़े किए हैं. बसपा ने 23 सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने 21, सपा-रालोद गठबंधन ने 18 जबकि असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने 15 सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी खड़े किए हैं. माना जा रहा कि मुस्लिम वोटों के बंट जाने से बीजेपी को फायदा हो सकता है.

Also Read: UP Election 2022: दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर चुनाव, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें