उत्तर प्रदेश चुनाव में Pushpa के सॉन्ग Srivalli की एंट्री, कांग्रेस बोली- तू है गजब UP, तेरी कसम UP…

कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. थीम सॉन्ग को पुष्पा फिल्म के सुपरहिट गाने श्रीवल्ली पर रखा गया है. इस गाने में उत्तर प्रदेश की तारीफ की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2022 2:43 PM

Congress Party Srivalli Theme Song: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को है. इसको लेकर सारी पार्टियों ने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है. शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने गाजियाबाद में डोर-टू-डोर कैंपेन के जरिए लोगों से समर्थन मांगा. दूसरी तरफ कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. थीम सॉन्ग को पुष्पा फिल्म के सुपरहिट गाने श्रीवल्ली पर रखा गया है. इस गाने में उत्तर प्रदेश की तारीफ की गई है.

उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के थीम सॉन्ग की सुनने वाले तारीफ भी कर रहे हैं. यह थीम सॉन्ग साउथ की सुपरहिट फिल्म Pushpa के गाने Srivalli पर बेस्ड है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से गाने का एक हिस्सा पोस्ट किया गया है. इस गाने में जिक्र है कि यूपी वाला होने पर हमें गर्व है. इसके साथ है #सुप्रभातयूपी लिखा गया है. इस गाने पर यूजर्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं.

आम बजट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत प्रियंका गांधी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर यूपी टाइप को लेकर निशाना साधा था. वहीं, कांग्रेस के थीम सॉन्ग की टैगलाइन है- हम यूपी टाइप हैं. कांग्रेस के थीम सॉन्ग में भी कई मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा किया गया है. थीम सॉन्ग पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं. कई यूजर्स कांग्रेस के थीम सॉन्ग की तारीफ कर रहे हैं.


Also Read: UP Election 2022: योगी के सामने पुराने साथी सुनील सिंह, जिनका सीएम को रिकॉर्ड मतों से हराने का है संकल्प
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख

  • पहला चरण – 10 फरवरी – 58 सीट

  • दूसरा चरण – 14 फरवरी – 55 सीट

  • तीसरा चरण – 20 फरवरी – 59 सीट

  • चौथा चरण – 23 फरवरी – 60 सीट

  • पांचवा चरण – 27 फरवरी – 60 सीट

  • छठा चरण – 3 मार्च – 57 सीट

  • सातवां चरण – 7 मार्च – 54 सीट

(चुनाव के रिजल्ट का ऐलान – 10 मार्च)

उत्तर प्रदेश में मतदाताओं की स्थिति

  • कुल मतदाता- 15.2 करोड़

  • पुरुष- 8.04 करोड़

  • महिला- 6.98 करोड़

  • थर्ड जेंडर- 8,853

Next Article

Exit mobile version