UP : लॉकडाउन का उल्लंघन करने विधायक अमन मणि त्रिपाठी गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मामला

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर यूपी के नौतनवा से निर्दलीय विधायक अमन मणि त्रिपाठी और उनके 6 सहयोगियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है.

By Rajat Kumar | May 5, 2020 9:22 AM

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर यूपी के नौतनवा से निर्दलीय विधायक अमन मणि त्रिपाठी और उनके 6 सहयोगियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. न्यूज एजेन्सी ANI के अनुसार इस ममाले पर बिजनौर के एसपी ने कहा है कि निर्दलीय विधायक को उत्तराखंड जाने के लिए यूपी सरकार द्वारा को इजाजत नहीं मिली थी. वह अनावश्यक रूप से बाहर थे और उनके पास वैध पास भी नहीं था. उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है औरउनका कोरोना टेस्ट भी कराया जायेगा.

गौरतलब है कि अमनमणि त्रिपाठी पर आरोप है कि वह लॉकडाउन का उल्लंघन कर अपने साथियों के साथ उत्तराखंड में केदारनाथ और बद्रीनाथ गए थे. अमनमणि त्रिपाठी 3 गाड़ियों से 11 लोगों के साथ केदारनाथ और बद्रीनाथ गए थे. लॉकडाउन के बीच अमनमणि त्रिपाठी तीन कार के काफिले के साथ कर्णप्रयाग के पास गोचर चेकपोस्ट पर पहुंचे थें. यहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोककर पूछताछ शुरू की. बीते रविवार को निर्दलीय विधायक की बगैर पास बद्रीनाथ जाते हुए रास्ते में पुलिसवालों से नोंकझोक भी हुई थी. पुलिस ने उन्हें और उनके साथ वालों को कर्णप्रयाग से वापस लौटा दिया था.

यूपी में कुल 2766 कोरोना पॉजिटिव, 50 लोगों की अभी तक मौत

उत्तर प्रदेश में रविवार तक कोरोना पॉजिटिव के कुल 2766 मामले सामने आ चुके थे. इसमें से 754 लोग ठीक होकर अस्पताल से जा चुके हैं. प्रदेश में रविवार तक कुल 43 लोगों की मौत हुई थी. नोएडा में पहली मौत के साथ ही यूपी में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या अब 50 हो गई है. वहीं नोएडा में कोरोना के मरीजों की संख्या 168 हो चुकी है. वहीं ताजनगरी में कोरोना की चेन ब्रेक नहीं हो रही है. बीते 72 घंटे में 103 नए केस सामने आए हैं. अब तक यहां 612 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. हालांकि, 197 लोग ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं. वहीं आगरा में 15 की मौत हुई है.

Next Article

Exit mobile version