UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण में 58 सीटों पर वोटिंग, 2017 में 53 पर जीती थी BJP
पहले चरण में 10 फरवरी को जिन 58 सीटों पर वोटिंग होनी है, उन सीटों में से एक भी 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने नहीं जीती थी.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को है. पहले चरण में आगरा, अलीगढ़ और मथुरा समेत 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग होगी. इन 58 में से 53 सीटों पर 2017 के चुनाव में बीजेपी ने कब्जा जमाया था. बसपा और सपा ने दो-दो और राष्ट्रीय लोकदल ने एक जीत पर जीत दर्ज की थी. पहले चरण में 10 फरवरी को जिन 58 सीटों पर वोटिंग होनी है, उन सीटों में से एक भी 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने नहीं जीती थी. इस बार बीजेपी ने 300 पार का नारा दिया है. सपा से लेकर बसपा और कांग्रेस भी जीत के दावे कर रही है. चुनावी नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा. उसके बाद पता चलेगा उत्तर प्रदेश के समर का असली सिकंदर कौन होगा?
इन इलाकों में बीजेपी की दमदार जीत
पहले चरण में आगरा की सबसे ज्यादा नौ सीटों पर वोटिंग है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने आगरा की सभी सीटें जीती थी. मथुरा की पांच में से चार सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. बहुजन समाज पार्टी ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी. अलीगढ़ की सातों सीटों पर भाजपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के नतीजे में बीजेपी ने बुलंदशहर की सभी सातों सीटों पर कब्जा जमाया था. नोएडा की सभी तीन और गाजियाबाद की सभी पांच सीट भी बीजेपी के खाते में गई थी.
छपरौली पर रालोद की पकड़ बरकरार
इस बार किसान आंदोलन के बाद मेरठ, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बागपत, शामली जैसे जिलों में बीजेपी के लिए दिक्कतें पैदा हुई हैं. इन जिलों में बीजेपी के लिए दोबारा कब्जा जमाना मुश्किल भरा हो सकता है. 2017 के चुनाव की बात करें तो मेरठ की सात में से छह सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया. मुजफ्फरनगर की सभी छह और हापुड़ की तीन में दो सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया था. बागपत की तीन सीट में से दो पर भाजपा ने जीत हासिल की. छपरौली सीट को चौधरी चरण सिंह के परिवार का गढ़ माना जाता है. 2017 की मोदी लहर के बावजूद इस सीट पर रालोद ने अपनी पकड़ बरकरार रखी थी. बीजेपी के पास इस बार पहले चरण में वोटिंग में जाने वाली 58 में से 53 विधानसभा सीटें हैं.
Also Read: UP Chunav 2022: यूपी इलेक्शन से सपना चौधरी का खास कनेक्शन, इस सीट पर प्रचार करेंगी हरियाणा की डांसर!
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख
-
पहला चरण – 10 फरवरी – 58 सीट
-
दूसरा चरण – 14 फरवरी – 55 सीट
-
तीसरा चरण – 20 फरवरी – 59 सीट
-
चौथा चरण – 23 फरवरी – 60 सीट
-
पांचवा चरण – 27 फरवरी – 60 सीट
-
छठा चरण – 3 मार्च – 57 सीट
-
सातवां चरण – 7 मार्च – 54 सीट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे- 10 मार्च
उत्तर प्रदेश में मतदाताओं की स्थिति
-
कुल मतदाता- 15.2 करोड़
-
पुरुष- 8.04 करोड़
-
महिला- 6.98 करोड़
-
थर्ड जेंडर- 8,853