14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good News: उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, बुजुर्ग महिलाएं अब फ्री में कर सकेंगी बस में सफर

उत्तर प्रदेश में बुजुर्ग महिलाओं के लिए खुशखबरी है. अब वह आने वाले समय रोडवेज बस में फ्री सफर कर सकेंगे. इसको लेकर शासन ने कवायद तेज कर दी है.

UP News: उत्तर प्रदेश में अब बुजुर्ग महिलाएं बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी. सरकार ने इसे लेकर तैयारी करनी शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यानी रोडवेज ने 60 साल या उससे अधिक उम्र की महिलाओं का सर्वे करने का निर्देश दिया है. इसे लेकर क्षेत्रीय प्रबंधकों से रिपोर्ट मांगी गई है.

क्षेत्रीय प्रबंधकों से पूछा गया है कि बसों से रोजाना कितने यात्री सफर करते हैं और इसमें कितने सीनियर सिटीजन महिलाएं हैं. क्षेत्रीय प्रबंधक अपनी रिपोर्ट सोमवार को भेजेंगे. राजस्थान की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त बस सफर की सुविधा देने की तैयारी की जा रही है.

Also Read: e-Shram Card: ई-श्रम कार्ड के फॉर्म में गलती होने की वजह से नहीं आएगा आपके अकाउंट में पैसा, करें यह काम
परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव ने 11 मार्च को की बैठक

परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह ने 11 मार्च यानी शुक्रवार को अफसरों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में उन्होंने बुजुर्ग महिलाओं को बस में मुफ्त सफर कराने का निर्देश दिया था. शासन की योजना है कि बुजुर्ग महिलाओं से मुफ्त सफर करने के एवज में हर महीने 99 रुपये लिए जाएंगे. 99 रुपये जमा करने के बाद बुजुर्ग महिलाएं जितनी बार चाहें, उतनी बार सफर कर सकेंगी.

Also Read: UP Chunav Result: योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में कई नए चेहरों को मिल सकता है मौका, डिप्टी CM को लेकर संशय
प्रमुख बातें

  • बुजुर्ग महिलाओं को एसी बसों में भी सफर करने का मौका मिलेगा.

  • बुजुर्ग महिलाएं जनरथ और शताब्दी जैसी बसों में भी सफर कर सकेंगी.

  • बुजुर्ग महिलाओं को बस स्टेशन पर सुविधाएं दी जाएंगी.

  • बुजुर्ग महिलाओं को केवल हर महीने 99 रुपये देने होंगे. इसके बाद वे जितनी बार चाहें, उतनी बार बस में सफर कर सकती हैं.

  • समाज कल्याण विभाग से पेंशनर्स का ब्यौरा मांगा गया है.

  • राजस्थान की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में बुजुर्ग महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा शुरू की जा रही है.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें