UP कैडर के 4 IPS अफसर बनेंगे ADG, यहां देखें सूची
UP Latest News Update उत्तर प्रदेश के चार आईजी (IG) स्तर के आईपीएस (IPS) अफसरों के प्रमोशन पर जल्द ही मुहर लग जायेगी. जानकारी के अनुसार, 1996 बैच के यूपी कैडर के चार आईजी स्तर के अफसर ए सतीश गणेश, आईपीएस विजय प्रकाश, आईपीएस ज्योति नारायण और आईपीएस नवनीत सिकेरा अब प्रमोट होकर अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) बनेंगे. इनमें आगरा के आईजी भी प्रमोट होकर एडीजी बनने की बात कही जा रही है.
UP Latest News Update उत्तर प्रदेश के चार आईजी (IG) स्तर के आईपीएस (IPS) अफसरों के प्रमोशन पर जल्द ही मुहर लग जायेगी. जानकारी के अनुसार, 1996 बैच के यूपी कैडर के चार आईजी स्तर के अफसर ए सतीश गणेश, आईपीएस विजय प्रकाश, आईपीएस ज्योति नारायण और आईपीएस नवनीत सिकेरा अब प्रमोट होकर अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) बनेंगे. इनमें आगरा के आईजी भी प्रमोट होकर एडीजी बनने की बात कही जा रही है.
इन अफसरों के एडीजी पद पर प्रमोट किये जाने के संबंध में केंद्र से मंजूरी मिलने की बात सामने आ रही है. 29 दिसंबर को डीपीसी की बैठक में वरिष्ठता के आधार पर फैसला लिया जायेगा. वहीं, मिल रही जानकारी के मुताबिक, डीजी और एडीजी के पदों पर प्रमोशन फिलहाल नहीं होगा. डीजी और एडीजी पदों के लिए केंद्र सरकार से कोई वैकेंसी नहीं मिली है.
गौर हो कि इससे पहले योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यूपी कैडर के 54 आईपीएस अफसरों की प्रोन्नतियों का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है. इनमें वर्ष 1990 बैच के चार आईपीएस अफसरों की महानिदेशक (डीजी) रैंक में प्रोन्नति की बात थी, जबकि 7 आईजी को प्रमोट किया जाना था.
1996 बैच के सात आईपीएस अफसरों ए. सतीश गणेश, नवनीत सिकेरा, ज्योति नारायण, विजय प्रकाश, अमिताश यश, विजय सिंह मीना व डॉ. एन. रविन्दर आईजी रैंक में कार्यरत है और उन्हें की एडीजी पद पर प्रोन्नति मिल जायेगी. इनमें से चार आईपीएस तो नये साल की शुरुआत में ही प्रोन्नत हो जायेंगे. जबकि, अन्य को प्रोन्नति आने वाले महीनों में मिलने की बात सामने आ रही है.
Also Read: यूपी सरकार का फैसला, अब मनरेगा मजदूरों को भी मिलेगी पेंशन और आवास की सुविधा
Upload By Samir Kumar