पश्चिमी यूपी सहित कई जनपदों में बारिश से राहत, 9 अगस्त तक मेहरबान रहेगा मानसून

UP Weather: यूपी में जुलाई में उम्मीद के मुताबिक कई जनपदों में बारिश नहीं होने के बाद अब लोग अगस्त से आस लगाए बैठे हैं. खासतौर से धान की खेती प्रभावित होने से किसान बेहद चिंतित हैं. मौसम विज्ञानियों के अनुसार नौ अगस्त तक कई जगह बारिश की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2023 5:49 PM

पश्चिमी यूपी में बारिश से मौसम हुआ खुशगवार उमस भरी गर्मी से राहत

पश्चिमी यूपी में उमस भरी गर्मी से शुक्रवार को लोगों को बादलों के बरसने के कारण राहत मिली. पश्चिमी यूपी के अधिाकांश जनपदों में बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया. वहीं बिजनौर जनपद में बारिश के कारण एक से आठ तक की कक्षा के छात्र छात्राओं के लिए स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया गया. इससे पहले गुरुवार को दिन भर लोग परेशान रहे। तीन दिन से अधिकतम तापमान 35 डिग्री से नीचे नहीं आया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले चौबीस घंटे में बारिश के कारण राहत मिल सकती है.

मूसलाधार बारिश को ध्यान में रखकर यलो एलर्ट जारी

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और मूसलाधार बारिश को ध्यान में रखकर यलो एलर्ट जारी किया है. वहीं नदियों में तेज बहाव और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं को देखते हुए जारी की गई सार्वजनिक सूचनाओं का पालन करने की सलाह दी है. सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वे बारिशी समय में सतर्क रहें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें.

गोंडा, बहराइच, बलरामपुर में औसत से कम वर्षा

देवीपाटन मंडल के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और आसपास के जिलों में जुलाई में औसत से कम बारिश हुई है. हालांकि नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण घाघरा और सरयू नदी उफान पर है. IMD ने बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की चेतावनी जारी की है.

चक्रवात के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग ने यूपी के कुछ जिलों में कुछ घंटे में लगातार मूसलाधार बारिश और चक्रवात के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है. बीते एक सप्ताह से तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री और न्यूनतम 27.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

सड़कों पर सतर्क रहने की सलाह

यह बारिश जलवायु के बदलते मौसम का एक हिस्सा है और लोगों को अपनी सुरक्षा के साथ-साथ सड़कों पर सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. बारिश के कारण होने वाली किसी भी खराबी को जल्द से जल्द सरकारी अधिकारियों को सूचित करना एवं उनकी निरीक्षण में सहायता करना महत्वपूर्ण है.

इन जिलों में भी मध्यम से तेज बारिश की संभावना

  • बरेली

  • बिजनौर

  • बुलंदशहर

  • चित्रकूट

  • इटावा

  • फतेहपुर

  • फिरोजाबाद

  • हमीरपुर

शुक्रवार को इन जिलों में मध्यम से तेज बारिश 

  • अलीगढ़

  • अमरोहा

  • औरया

  • बदायूं

  • बांदा

  • आगरा

कई जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना

यूपी में बारिश के साथ आने से मौसम सुहाना हो गया है. बीती रात को कई इलाकों में बारिश के कारण आम जनता को बढ़ती गर्मी से राहत मिली है, लेकिन इसके बाद उमस ने लोगों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. फिर भी अभी एक कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. शुक्रवार को भी कई जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. लखनऊ, गाजियाबाद, नोयडा और समीपवर्ती जिलों में नौ अगस्त तक बारिश होगी.

Next Article

Exit mobile version