12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छिटपुट बारिश ने बढ़ाई उमस भर्री गर्मी, 25 अगस्त तक इन इलाकों में बरसेंगे बादल

उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है. उमस भरी गर्मी के बीच कई इलाकों में बारिश की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिला है. प्रदेश में शनिवार को एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा सहित अन्य इलाकों में जहां बारिश हुई. वहीं राज्य के दूसरे हिस्सों में रहने वाले लोग उमस से बेहाल दिखे.

यूपी मौसम Live: पूर्वी यूपी के ऊपर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक समुद्र तल से डेढ़ किलोमीटर ऊपर पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र कम चिह्नित हो गया है. इसके साथ ही एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में बना हुआ है और समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है.

यूपी मौसम Live:  छिटपुट बारिश ने बढ़ाई उमस भर्री गर्मी

यूपी के अधिकांश शहरों में रविवार का दिन उमस के नाम रहा. लखनऊ में कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश के बाद उमस में और इजाफा हो गया. इस वजह से लोग गर्मी से बेहाल नजर आए. ऐसे में हवा नहीं चलने की वजह से उनकी दिक्कतें और बढ़ गई. मौसम विभाग ने फिलहाल तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव से इनकार किया है.

यूपी मौसम Live: 25 अगस्त तक रहेगा बारिश का मौसम

इसके बाद 24 अगस्त को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्व उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है. प्रदेश में फिलहाल 25 अगस्त तक बारिश की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में अगले 24 घंटे तक दो से तीन डिग्री सेल्सियस का इजाफा होने की संभावना है. इसके बाद दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

यूपी मौसम Live: उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल

लखनऊ ​सहित कई जगह उमस से लोग बेहाल हैं. रविवार की सुबह की शुरुआत से ही धूप निकली हुई है. मौसम की ताजा स्थिति को देखते हुए फिलहाल बारिश की संभावना नजर नहीं आ रही है. हालांकि प्रदेश के अन्य स्थानों पर बारिश हो सकती है.

यूपी मौसम Live: पश्चिमी यूपी में कई जगह हो सकती है बारिश

उत्तर प्रदेश में 22 अगस्त को भी प्रदेश में इसी तरह का मौसम रहने के आसार हैं. 23 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगह और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार जताए गए हैं.

यूपी मौसम Live: 21 अगस्त को अनेक स्थानों पर बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश में 21 अगस्त को अनेक स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारे पड़ने की संभावना है. कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है.

यूपी मौसम Live: लखनऊ में धूप के बीच उमस भरी गर्मी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि लखनऊ सहित अन्य इलाकों में रविवार सुबह से ही धूप के बीच उमस भरी गर्मी का असर देखने को मिल रहा है.

यूपी मौसम Live: बारिश और बिजली गिरने के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक 22 और 23 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश की संभावना है. 22 तारीख को दोनों ही हिस्सों में कुछ जगहों पर तेज बारिश और बिजली गिरने के प्रबल आसार हैं, जबकि 24 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थान पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश की संभावना जताई गई है.

यूपी मौसम Live: पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल में 20 अगस्त को बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक 20 अगस्त को भी पश्चिमी-पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर ही बारिश होने के आसार हैं. वहीं 21 अगस्त को दोनों ही हिस्सों में अनेक स्थान पर बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर तेज बारिश और बिजली गिरने के आसार हैं.

यूपी मौसम Live: 24 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ ने शनिवार को कई जनपदों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई है. प्रदेश में फिलहाल 24 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. इस दौरान कुछ जगहों पर तेज बारिश भी हो सकती है. वहीं उमस का प्रभाव भी देखने को मिलेगा.

यूपी मौसम Live: यूपी में मानसून मेहरबान, नोएडा सहित कई जगह बारिश, 24 अगस्त तक बरसेंगे बादल

यूपी में एक बार फिर मानसून की स​​क्रियता देखने को मिल रही है. प्रदेश के कई हिस्सों में बादल जमकर बरस रहे हैं. एनसीआर के नोएडा और गाजियाबाद सहित कई इलाकों में शनिवार सुबह बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया. इस वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है. देर रात से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला था. इससे पहले शुक्रवार को भी लखनऊ सहित कई क्षेत्रों में बारिश हुई.

यूपी मौसम Live: बुंदेलखंड में भी बरसेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 18 अगस्त के बाद इस कम दबाव के क्षेत्र के मध्य भारत की ओर बढ़ने के साथ प्रदेश के उत्तरी भाग में बारिश में आंशिक तौर पर कमी आ सकती है. 21 अगस्त के बाद फिर से इसमें इजाफा होने के साथ प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं 18 अगस्त को प्रदेश के दक्षिणवर्ती विन्ध्य और बुंदेलखंड के इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. इसके प्रभाव से राजधानी लखनऊ में भी 19 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश के बाद 20 अगस्त से अच्छी बारिश होने की संभावना है.

यूपी मौसम Live: 23 अगस्त तक मानसून की गतिविधियां रहेंगी सक्रिय

प्रदेश में 19 और 20 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में एक दो स्थान पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. इसी क्रम में 21 और 22 अगस्त को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. 21 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्र में एक दो स्थान पर बिजली गिरने और तेज बारिश होने की भी संभावना है. 23 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थान पर बारिश के आसार हैं.

यूपी मौसम Live: पूर्वी यूपी में गरज चमक के साथ बारिश के आसार

प्रदेश में 21 और 22 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस तरह प्रदेश में फिलहाल 22 अगस्त तक बारिश के आसार हैं.

यूपी मौसम Live: 18 अगस्त को भी बारिश के आसार

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक 18 अगस्त को भी पूर्वी यूपी में बादल गरजने के साथ एक दो स्थान पर बिजली गिरने की भी उम्मीद है. 19 और 20 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थान पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.

यूपी मौसम Live: लखनऊ में शुक्रवार को झमाझम बारिश से मौसम बदला, कई जनपदों में बरसेंगे बादल

राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह झमाझम बरसात से मौसम खुशनुमा हो गया. गुरुवार रात से ही जहां कई इलाकों में काले बादल छाए हुए थे, वहीं शुक्रवार सुबह की शुरुआत बारिश से हुई. इस वजह से लोगों को उमस से राहत मिली. मौसम विभाग ने आज प्रदेश में कई जगह बारिश की संभावना जताई है.

यूपी मौसम Live: बाराबंकी में भी सरयू ने मचाया कहर

बाराबंकी में भी सरयू का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को जलस्तर 62 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया. बुधवार को फिर नेपाल बैराज से सवा तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ने पर नदी का जलस्तर और और इजाफा होने की संभावना है. सरसण्डा गांव में बना पंचायत भवन व 14 मकान कटान के मुहाने पर आ चुके हैं. 35 गांव बाढ़ से घिरे हैं. ऐसे में लोग सुरक्षित स्थान की ओर पलायन कर रहे हैं.

यूपी मौसम Live: बाराबंकी में भी सरयू ने मचाया कहर

बाराबंकी में भी सरयू का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को जलस्तर 62 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया. बुधवार को फिर नेपाल बैराज से सवा तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ने पर नदी का जलस्तर और और इजाफा होने की संभावना है. सरसण्डा गांव में बना पंचायत भवन व 14 मकान कटान के मुहाने पर आ चुके हैं. 35 गांव बाढ़ से घिरे हैं. ऐसे में लोग सुरक्षित स्थान की ओर पलायन कर रहे हैं.

यूपी मौसम Live: लखनऊ में तेज हवा के झोंकों ने बदला मौसम

लखनऊ में उमस भरी गर्मी के बीच मौसम बदल गया है. राजधानी में कई जगह आसमान में बादल छाए हुए हैं और हवा की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

यूपी मौसम Live: पहाड़ों पर बारिश का मैदानी इलाकों पर असर

पहाड़ों पर बारिश और कई जगह से पानी छोड़े जाने के कारण गंगा, यमुना, सरयू और घाघरा सहित कई नदियां उत्तर प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. प्रदेश के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. पूर्वी यूपी में गंगा और सरयू नदी भी उफान पर है और विकराल रूप दिखा रही है. ये नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. ऐसे में बांध और नदी के बीच के गांव बाढ़ की जद में आ गए हैं. लोगों को नाव की मदद से ही आवाजाही करनी पड़ रही है.

यूपी मौसम Live: इस वजह से होगा बदलाव

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी पर संभावित कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से पिछले काफी दिनों से हिमालय की तलहटी से होकर गुजर रही मानसून द्रोणी 17 अगस्त से दक्षिण की ओर खिसकना शुरू करेगी. 18 अगस्त तक अपनी सामान्य स्थिति के आसपास पहुंचने के साथ ही पूर्वी यूपी में 18 अगस्त से बारिश के क्षेत्रीय वितरण और तीव्रता में वृद्धि होना शुरू हो जाएगा.

यूपी मौसम Live: पूर्वी यूपी में बादल गरजने-बिजली गिरने के आसार

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में 17 अगस्त को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थानों पर बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही पूर्वी यूपी में एक दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने के भी आसार हैं. प्रदेश में गुरुवार को पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर और गोरखपुर में बारिश होने के आसार हैं.

यूपी मौसम Live: 19 अगस्त से तापमान में गिरावट के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक 19 अगस्त से राजधानी लखनऊ के तापमान में गिरावट आ सकती है. उत्तर प्रदेश में 21 और 22 अगस्त को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इससे पहले ही कई जगहों पर बारिश हो सकती है. वहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.

यूपी मौसम Live: बस्ती में सरयू के तेवर देखकर लोग सहमे, खतरे के निशान के पार

बस्ती में सरयू नदी के तेवर देखकर लोग सहम गए हैं. सरयू के बढ़ते जलस्तर से कई गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. सरयू नदी खतरे के निशान से 45 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. इसका जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. उपजिलाधिकारी गुलाब चंद्र ने कटरिया तटबंध का निरीक्षण करने के साथ ग्रामीणों को बढ़ते जल स्तर के मद्देनजर अलर्ट किया. उन्होंने विसुंदासपुर में प्रधान और ग्रामीणों से बातचीत की. बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.

यूपी मौसम Live: 17 अगस्त से बारिश के शुरू होने की संभावना

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में कुछ जगहों को छोड़कर अधिकतर हिस्सों में बारिश नहीं हो रही है, इस वजह से मौसम में उमस का असर देखने को मिल रहा है. हालांकि एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू होने की उम्मीद है. 17 अगस्त से बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना है.

यूपी मौसम Live: लखनऊ में 22 अगस्त को बारिश के आसार, बदलेगा मौसम

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक 20 अगस्त तक आसमान में घने बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, उमस का असर भी दिखेगा. 92 फीसदी आर्द्रता के कारण लोगों को चिपचिपी गर्मी का अहसास हो रहा है. लखनऊ में 22 अगस्त को गरज के साथ छींटे का अनुमान है. इसके बाद बारिश होने से तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है.

यूपी मौसम Live: यूपी में 17 अगस्त से बदल सकता है मौसम

लखनऊ में बुधवार को सुबह से उमस भरी गर्मी का मौसम है. दिन में भी धूप निकलने की वजह से लोग पसीने से लथपथ हो रहे हैं. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक धूप के कारण पूरे दिन उमस की स्थिति बनी रहने की संभावना है. दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 17 अगस्त से बादलों की स्थिति में बदलाव की उम्मीद की जा रही है.

यूपी मौसम Live: 21 अगस्त तक बादलों के बरसने के आसार

इसके बाद 19 और 20 अगस्त को भी प्रदेश में इसी तरह का मौसम देखने को मिलेगा. उत्तर प्रदेश में फिलहाल 21 अगस्त तक बारिश के आसार हैं. तापमान की बात करें तो अगले पांच दिन तक इसमें कोई बहुत बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.

यूपी मौसम Live: पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना

यूपी के मौसम में 17 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो जगह और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. 18 अगस्त को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थान पर बारिश के आसार हैं. आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट है.

UP Weather LIVE: यूपी में उमस का बढ़ा असर, इन इलाकों में छिटपुट बारिश के आसार

यूपी के मौसम में अगस्त का महीना मानसून के लिहाज से राहत वाला साबित हुआ है. प्रदेश में लगभग सभी जगह बारिश देखने को मिली है. राजधानी लखनऊ सहित आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को रिमझिम बारिश हुई. हालांकि बुधवार सुबह की शरुआत से आसमान साफ है, इस वजह से उमस का प्रभाव देखे को मिल रहा है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक 16 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें