Loading election data...

UP Electricity Bills: मई के अंत तक घोषित हो सकती हैं नई बिजली दरें

UP Electricity Bills : उत्तर प्रदेश में बिजली की कीमतों में इजाफा हो सकता है. नई बिजली दरें मई के अंत तक घोषित हो सकती हैं . बिजली कंपनियों की बिजली दरों में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव पर विद्युत नियामक आयोग ने उपभोक्ताओं की सुनवाई पूरी कर ली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2023 8:15 PM
an image

UP Electricity Bills: उत्तर प्रदेश में बिजली की कीमतों में इजाफा हो सकता है. नई बिजली दरें मई के अंत तक घोषित हो सकती हैं . बिजली कंपनियों की बिजली दरों में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव पर विद्युत नियामक आयोग ने उपभोक्ताओं की सुनवाई पूरी कर ली है . अब आयोग इसे राज्य सलाहकार समिति की बैठक में रखेगा. सलाहकार समिति की बैठक के बाद आयोग बिजली आयोग बिजली दरों पर अपना फैसला सुनाएगा. वहीं उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद का दावा है कि किसी भी कीमत पर दरें नहीं बढ़ने दीं जाएंगी. प्रदेश के विद्युत निगमों की ओर से बिजली दर में करीब 18 से 23 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है. इस पर पूर्वांचल , पश्चिमांचल , मध्यांचल , दक्षिणांचल में नियामक आयोग सुनवाई कर चुका है. सुनवाई के दौरान निगमों ने बिजली दर बढ़ाने के लिए खर्च से लेकर महंगाई तक का तर्क दिया है. उपभोक्ता परिषद ने किया विरोध. वहीं राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि निगमों पर उपभोक्ताओं का करीब 25133 करोड़ जमा हैं. ऐसे में बिजली दरें कम की जानी है…

Exit mobile version