23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Board 10th 12th Exam: 51 लाख से अधिक छात्र देंगे मैट्रिक-इंटर की परीक्षा, सेंटर को लेकर माथापच्ची शुरू

UP Board Exam 2021: बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया के समाप्त होने के साथ, राज्य सरकार द्वारा अब जल्द ही कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा केंद्र निर्धारण नीति जारी करने की उम्मीद है.

उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2022 में 51 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे. हाई स्कूल परीक्षा-2022 के लिए लगभग 27.70 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है, इनके अतिरिक्त लगभग 14,000 प्राइवेट अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है. इसी तरह, लगभग 23.42 लाख छात्रों ने इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, जिसमें 1.14 लाख प्राइवेट अभ्यर्थी भी शामिल हैं.

अग्रिम पंजीकरण के आंकड़ों के अनुसार कक्षा 9 में 31.14 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है और अन्य 26.04 लाख अभ्यर्थियों ने इस बार कक्षा 11 के लिए पंजीकरण कराया है. यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने प्रभात खबर को बताया है कि “यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2022 के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर थी. इसी तरह यूपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के लिए कक्षा 9 और कक्षा 11 के अग्रिम पंजीकरण की अंतिम तिथि भी 19 अक्टूबर थी.

जल्द होगा परीक्षा केंद्र नीति निर्धारण – बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया के समाप्त होने के साथ, राज्य सरकार द्वारा अब जल्द ही कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा केंद्र निर्धारण नीति जारी करने की उम्मीद है, जिसके अनुसार वर्ष 2022 में परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे. यूपी बोर्ड द्वारा इस सत्र के परीक्षा केंद्र निर्धारण का प्रस्ताव अनुमोदन और मंजूरी के लिए राज्य सरकार को पहले ही भेज दिया गया है.

अंतिम तिथि बढ़ाये जाने के बावजूद कम हुए हैं अभ्यर्थी- हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2022 के लिए पंजीकरण के आंकड़ों के अनुसार, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के 2022 संस्करण के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 5 लाख की कमी आई है. परीक्षा के वर्ष 2021 संस्करण में, कुल 56,03,813 अभ्यर्थियों ने बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 29,94,312 और कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 26,09,501 अभ्यर्थी शामिल थे.

यूपी बोर्ड द्वारा इस बार पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने के बावजूद उम्मीदवारों की संख्या में गिरावट आई है. बिना विलंब शुल्क के 2022 की कक्षा 12 और कक्षा 10 की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा कर 16 अक्टूबर कर दी गयी थी. 100 रुपये के विलंब शुल्क के साथ 19 अक्टूबर तक फॉर्म स्वीकार किए गए थे, पहले आखिरी तारीख की तिथि छह अक्टूबर थी.

जल्द होगा सत्यापन- यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्राचार्य अब 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक निर्धारित चेकलिस्ट के रूप में पंजीकृत छात्रों द्वारा ऑनलाइन भरे गए फॉर्म की जांच करेंगे. स्कूलों द्वारा 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक फॉर्म में गलत विवरण में संशोधन करने का अवसर होगा. स्कूलों को छात्रों की सूची की एक प्रति उनके नाम के साथ प्रत्येक छात्र की तस्वीरों के साथ-साथ छात्रों द्वारा जमा शुल्क की कोषागार रसीद की एक प्रति 9 नवंबर तक संबंधित यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा करनी होगी.

Also Read: यूपी में फिल्म सिटी बनाने के लिये बढ़ा एक और कदम, 10 हजार करोड़ की है परियोजना

रिपोर्ट: उत्पल पाठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें