23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: पहले चरण की इन सीटों पर कभी नहीं खुला SP-BSP का खाता, BJP को इस सीट पर है जीत का इंतजार

UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में 58 सीटों पर वोटिंग जारी है. इन 58 सीटों में से कुछ सीटें ऐसी हैं, जहां पर कभी सपा, बसपा या बीजेपी का खाता नहीं खुला. पढ़ें यह खास रिपोर्ट..

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान आज यानी 10 फरवरी को है. पहले चरण की कई सीटें ऐसी है, जहां समाजवादी पार्टी या बहुजन समाज पार्टी या भारतीय जनता पार्टी को कभी जीत नहीं मिली.

शामली सीट

शामली सीट पर समाजवादी पार्टी को आज तक जीत नहीं मिली है. इस बार सपा यहां पर साइकिल दौड़ाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. पिछले चुनावों की बात करें कि 2017 में बीजेपी के तेजिंदर निर्वाल ने जीत दर्ज की. इसके पहले कांग्रेस के पंकज मलिक 2012, बसपा के फेरहत हसन 2007 और निर्दलीय देवेंद्र नागपाली 2002 में जीत दर्ज की. वहीं, 1996 में बीजेपी के रघुनाथ सिंह चौहान को जीत मिली.

Also Read: UP Chunav 2022: पहले चरण की 58 सीटों पर कहां से कौन है प्रत्याशी? जानें 2017 में किसको कितना मिला था वोट
थाना भवन सीट

शामली की थाना भवन सीट पर आज तक बसपा नहीं जीत पायी है. 2017 में वह दूसरे नंबर पर रही थी. देखें पिछले कुछ चुनावों का परिणाम…

  • 2017- सुरेश कुमार राणा- भाजपा

  • 2012-सुरेश कुमार राणा- भाजपा

Also Read: UP Election 2022: अगर आप वोट देने जाते हैं तो क्या-क्या सुविधाएं आपके लिए की गईं हैं, यहां जानिए
बुढ़ाना सीट

मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना सीट पर भी बसपा को अभी तक जीत नहीं मिली है. 2017 में यहां से बीजेपी के उमेश मलिक विधायक बने थे. देखें पिछले कुछ चुनावों का परिणाम..

  • 2017- उमेश मलिक- भाजपा

  • 2012- नवाजिश आलम खान- सपा

  • 2007- हरपाल सिंह- भाजपा

  • 2002- जगराम- सपा

मांट सीट

मथुरा की मांट विधानसभा सीट पर आज तक सपा और बीजेपी नहीं पायी जीत पायी है. देखें पिछले कुछ चुनावों का परिणाम…

  • 2017- श्यामसुंदर शर्मा- बसपा

  • 2012 (उपचुनाव)- श्यामसुंदर सुंदर शर्मा- टीएमसी

  • 2012- जयंत चौधरी- रालोद

  • 2007- श्याम सुंदर शर्मा- तृणमूल कांग्रेस

  • 2002- श्याम सुंदर शर्मा- कांग्रेस

  • 1996- श्याम सुंदर शर्मा- कांग्रेस

  • 1993- श्याम सुंदर शर्मा- कांग्रेस

  • 1991- श्याम सुंदर शर्मा- कांग्रेस

  • 1989- श्याम सुंदर शर्मा- कांग्रेस

पुरकाजी सीट

मुजफ्फरनगर की पुरकाजी सीट पर आज तक सपा नहीं जीत पायी है. 2017 में यहां से बीजेपी के प्रमोद उत्वल विधायक बने थे. देखें पिछले चुनावों का परिणाम…

  • 2017- प्रमोद उत्वल- भाजपा

  • 2012- अनिल कुमार- बसपा

  • 2007- अकील उर रहमान खान- बसपा

  • 2002- अकील उर रहमान खान- बसपा

Also Read: UP Election 2022: पहले फेज में 156 तो दूसरे चरण में 147 उम्मीदवार दागी, आजम खान पर सबसे ज्यादा केस
मीरापुर सीट

मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से आज तक सपा कभी नहीं जीत पायी है. इस साट पर भाजपा और बसपा की ही कब्जा रहा. देखें पिछले कुछ चुनावों के परिणाम…

  • 2017- अवतार सिंह भड़ाना- भजपा

  • 2012- जमील अहमद कासमी- बसपा

  • 2007- राजीव चन्ना- भाजपा

  • 2002- मोहम्मद अकील उर्फ मुन्ना मियां- बसपा

मेरठ कैंट सीट

मेरठ कैंट सीट पर बसपा को आज तक जीत नहीं मिली है. इस सीट से 2017 में बीजेपी के सत्य प्रकाश अग्रवाल विधायक हैं. देखें पिछले कुछ चुनावों का परिणाम…

  • 2017- सत्य प्रकाश अग्रवाल- भाजपा

  • 2012- सत्य प्रकाश अग्रवाल- भाजपा

  • 2007- राजेश यादव- सपा

  • 2002- वीरेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना- कांग्रेस

छपरौली सीट

बागपत की छपरौली सीट पर आज तक भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस को जीत नहीं मिली है. वर्तमान में यहां से रालोद के सहेंद्र सिंह रामाला विधायक हैं. पिछले कुछ चुनावों के परिणाम..

  • 2017- रालोद

  • 2012- रालोद

  • 2007- रालोद

  • 2002- रालोद

Also Read: UP Elections: पहले चरण के मतदान से पहले CM योगी ने मांगी माफी, वीडियो जारी कर कहा- बड़े फैसले का वक्त है
यूपी चुनाव के पहले चरण की सीटों के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य

  • बागपत की बड़ौत सीट 2008 में अस्तित्व में आयी. इस सीट से अभी तक बीजेपी और बसपा को ही जीत मिल सकी है. सपा को पहली जीत का इंतजार है.

  • मथुरा की गोवर्धन सीट पर आज तक सपा को जीत नहीं मिली है. इस सीट पर भाजपा, कांग्रेस का ही दबदबा रहा है.

  • आगरा कैंट सुरक्षित सीट से आज तक सपा को जीत नहीं मिली है. 2017 में यहां से भाजपा के जीएस धर्मेश ने जीत दर्ज की थी. इस सीट से बसपा ने 2002, 2007 और 2012 के चुनाव में जीत की हैट्रिक लगायी थी.

  • आगरा की दक्षिण विधानसभा सीट पर आज तक सपा जीत नहीं दर्ज कर सकी है. यहां से बीजेपी लगातार दो बार से जीत दर्ज करती आ रही है.

  • आगरा उत्तर विधानसभा सीट पर अभी तक एक भी बार बीजेपी नहीं हारी है. 1985 से लगातार इस सीट पर भाजपा की जीत होती रही है. सपा-बसपा-कांग्रेस का अभी तक खाता नहीं खुला है.

  • आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट 2008 में अस्तित्व में आई . अब तक दो चुनाव इस सीट पर हुए हैं, जिसमें अब तक भाजपा और बसपा को जीत मिली है. सपा को पहली जीत का इंतजार है.

गढ़मुक्तेश्वर सीट

हापुड़ की गढ़ मुक्तेश्वर सीट पर आज तक बसपा नहीं जीत पायी है. इस सीट पर वर्तमान में बीजेपी का कब्जा है. देखें पिछले चुनावों का परिणाम…

  • 2017-कमल सिंह मलिक- भाजपा

  • 2012- मदन चौहान- सपा

  • 2007- नरेंद्र सिंह- सपा

  • 2002- नरेंद्र सिंह- सपा

  • 1996-गोपाल कृष्ण- सपा

अनूपशहर सीट

बुलंदशहर के अनूपशहर में सपा को अभी तक जीत नहीं मिली है. बसपा और भाजपा का ही इस सीट पर कब्जा रहा है. देखें पिछले चुनावों का परिणाम ..

  • 2017- संजय- भाजपा

  • 2012- गजेंद्र सिंह- बसपा

  • 2007- राम पाल वर्मा- बसपा

  • 2002- सत्यनारायण- बसपा

Also Read: UP Election 2022: पहले चरण की सात चर्चित सीटें, कहीं प्रतिष्ठा दांव पर तो कहीं कांटे की टक्कर
खुर्जा सीट

बुलंदशहर की खुर्जा सीट पर अभी तक बसपा को जीत नहीं मिली है. वर्तमान में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. देखें पिछले कुछ चुनावों के परिणाम…

  • 2017- विजेंद्र सिंह- भाजपा

  • 2012- बंशी सिंह पहाड़िया- कांग्रेस

  • 2007- नरेंश चंद्र अग्रवाल- सपा

  • 2002- नरेश चंद्र अग्रवाल-सपा

इगलास सीट

अलीगढ़ की इगलास सीट पर बीजेपी का कब्जा है. यहां अभी तक बसपा को जीत नहीं मिली है. देखें पिछले चुनावों के परिणाम…

  • 2019 (उप चुनाव)- राजकुमार सहयोगी- भाजपा

  • 2017- राजवीर दिलेर- भाजपा

  • 2012- त्रिलोकी राम- रालोद

  • 2007- सुधीर कुमार- सपा

  • 2002- सुंदरलाल- सपा

छाता सीट

मथुरा की छाता सीट पर आज तक बसपा को जीत नहीं मिली है. इस सीट पर वर्तमान में बीजेपी का कब्जा है. देखें पिछले कुछ चुनावों के परिणाम…

  • 2017- लक्ष्मी नारायण- भाजपा

  • 2012- तेजपाल सिंह- रालोद

  • 2007- उदय राज- सपा

  • 2002- उदय राज – सपा

Also Read: UP Chunav 2022: मथुरा की इस सीट पर ‘श्याम’ ने रचा ऐसा चक्रव्यूह, जिसे भेदना हर किसी के लिए रहा मुश्किल
बलदेव सीट

बलदेव सुरक्षित विधानसभा सीट पर आज तक सपा को जीत नहीं मिली है. यह सीट पहल गोकुल विधानसभा सीट के नाम से जानी जाती थी. 2008 में परिसीमन के बाद यह बलदेव विधानसभा सीट के नाम से जानी जाने लगी. यहां से दो बार बीजेपी, दो बार रालोद, दो बार जनता पार्टी, दो बार बसपा को जीत मिली.

मथुरा सदर सीट

मथुरा सदर विधानसभा सीट पर आज तक सपा-बसपा को जीत नहीं मिली है. सबसे ज्यादा 9 बार कांग्रेस इस सीट से जीती है. वर्तमान में यहां से बीजेपी के श्रीकांत शर्मा विधायक हैं. देखें पिछले चुनावों के परिणाम…

  • 2017- श्रीकांत शर्मा- भाजपा

  • 2012- प्रदीप माथुर- कांग्रेस

  • 2007- प्रदीप माथुर- कांग्रेस

  • 2002- प्रदीप माथुर- कांग्रेस

फतेहपुर सीकरी

आगरा की फतेहपुर सीकरी पर आज तक सपा को जीत नहीं मिली है. 2017 में इस जीत पर पहली बार कमल खिला. 2012 में इस सीट पर बसपा जीती थी. देखे पिछले कुछ चुनावों के परिणाम,

  • 2017- चौधरी उदय भान सिंह- भाजपा

  • 2012- सूरजपाल सिंह- बसपा

  • 2007- सूरजपाल सिंह- अपना दल

  • 2002- चौधरी बाबूलाल- रालोद

Also Read: Agra Chunav 2022 Voting Live: आगरा और मथुरा में ईवीएम खराब, बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर ने डाला वोट
खेरागढ़ विधानसभा सीट

खेरागढ़ विधानसभा सीट पर आज तक सपा को जीत नसीब नहीं हुई. कांग्रेस ने इस सीट से आठ बार जीत दर्ज की है. देखें, पिछले चुनावों का परिणाम,

  • 2017- महेश कुमार गोयल- बीजेपी

  • 2012- भगवान सिंह कुशवाहा- बसपा

  • 2007- भगवान सिंह कुशवाहा- बसपा

  • 2005- अमर सिंह परमार- रालोद

  • 2002- रमेशकांत लवानियां- बीजेपी

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें