UP Weather Today: बादल, गलन और कंपकंपी ने साल के आखिरी दिनों में बढ़ाया सितम, स्कूलों में छुट्टी से राहत

ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में जारी बर्फबारी के चलते उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आने वाले कुछ दिनों तक भीषण ठंड से राहत के आसार नहीं हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2021 6:57 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में मौसम ने साल आखिरी दिनों में ऐसे करवट ली है कि लोगों को गुरुवार की सुबह बादल, गलन और ठिठुरन के बीच आंखें खोलनी पड़ीं. हालांकि, प्रदेश में कक्षा से आठवीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद करने के आदेश से बच्चों को काफी राहत मिली.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर दूसरे जिलों में बूंदाबांदी ने ठंड बढ़ा दिया है. इससे पहले बुधवार को सूरज के दर्शन नहीं हुए. ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में जारी बर्फबारी के चलते उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आने वाले कुछ दिनों तक भीषण ठंड से राहत के आसार नहीं हैं. बारिश से ठंड में और इजाफा होगा. आपके नए साल के जश्न पर कोरोना गाइडलाइंस के साथ कड़ाके की ठंड ब्रेक लगाने वाला है.

मौसम विभाग ने मुताबिक अगले सप्ताह तक सर्दी का सितम जारी रहेगा. मंगलवार से समूचे उत्तर प्रदेश में बारिश हो रही है. सबसे ज्यादा बारिश वाराणसी में रिकॉर्ड की गई है. वहीं, बांदा में न्यूनतम पारा 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बुधवार को भी लखनऊ में बारिश हुई. लखनऊ के अलावा दूसरे जिलों में भी बारिश हुई. बारिश और सर्द हवाओं ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में सूरज निकलेगा. इससे दिन का मौसम गर्म रहने का अनुमान है.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, आज बारिश और सर्द हवाओं से बढ़ी ठंड

Next Article

Exit mobile version