Uttar Pradesh Weather Forecast: लखनऊ सहित कई शहरों में सर्द हवाओं का असर, फरवरी में इस दिन से बदलेगा मौसम…

Uttar Pradesh Weather Forecast: लखनऊ सहित आसपास के जनपदों में बुधवार सुबह की शुरुआत एक बार फिर सर्द हवाओं से हुई. बीते ​तीन दिनों से ऐसा ही मौसम बना हुआ है. पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से उत्तर प्रदेश में भी तेज हवाएं चल रही हैं.

By Sanjay Singh | February 15, 2023 9:35 AM
an image

Uttar Pradesh Weather Forecast: उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव लगातार जारी है. पारे में उतार चढ़ाव के कारण सर्दी और गर्मी का एहसास बना हुआ है. सर्द हवाओं के कारण जहां सुबह और शाम के पारे में गिरावट देखने को मिल रही है.

लखनऊ में सर्द हवाओं ने किया परेशान

राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जनपदों में बुधवार सुबह की शुरुआत एक बार फिर सर्द हवाओं से हुई. बीते ​तीन दिनों से ऐसा ही मौसम बना हुआ है. लखनऊ में मंगलवार को दिनभर सर्द हवाएं चलीं और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहा. सर्दी के तेवर ढीले पड़ते ही लोगों को लगने लगा कि अब गर्मी रफ्तार पकड़ेगी. लेकिन, पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है.

कानपुर में 10.4 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान

कानपुर में मंगलवार को फिर अधिकतम पारा सात डिग्री चढ़ गया जो सामान्य से 6.3 डिग्री अधिक है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार से फिर मौसम में बदलाव होगा और तापमान तेजी से बढ़ेगा. मंगलवार को अधिकतम तापमान 22 से 29 डिग्री सेल्सियस हो गया. पिछले 24 घंटों में सात डिग्री पारा चढ़ा. न्यूनतम तापमान 09.8 से बढ़कर 10.4 डिग्री सेल्सियस हो गया. सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि बुधवार से फिर मौसम में गर्मी का एहसास शुरू होगा. 17 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ का असर चलेगा. इसके बाद फिर हल्की ठंडी हवाएं चलेंगी.

Also Read: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू, आगरा में बनाए गए 32 केंद्र, 30 हजार से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल…
गोरखपुर, आगरा, वाराणसी, बरेली, गाजियाबाद, नोएडा का तापमान

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गोरखपुर में भी दिन के तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. आगरा में पूरे दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी. यहां न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहने के आसार हैं. वाराणसी में तापमान 12 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बरेली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहेगा. गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री और नोएडा में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है. इसके अलावा मेरठ, अलीगढ़ में भी दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी.

16 फरवर को नया सिस्टम होगा एक्टिव

पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से उत्तर प्रदेश में भी तेज हवाएं चल रही हैं. मंगलवार को भी कई जनपदों में तेज हवाएं चलने की वजह से लोग ठंड से कांपते नजर आए. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बुधवार तक हवाओं का यह दौर जारी रहेगा. इसके बाद पारा बढ़ेगा. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 16 फरवरी को नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे 28 फरवरी के बाद उत्तर प्रदेश में गर्मी का असर देखने को मिलेगा. अगले महीने में गर्मी अपना तेवर दिखाएगी, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

तेज हवाओं का गेहूं की फसल पर पड़ रहा असर

मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पाण्डेय के मुताबिक तेज रफ्तार हवाएं फसलों पर भी भारी पड़ रही हैं. उतार-चढ़ाव के कारण माहू का खतरा भी बढ़ गया है. खेत नम होने पर तेज हवाएं फसलों को अधिक प्रभावित करती हैं. गेहूं पर इसका असर पड़ा है. मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण इसका दाना बहुत अच्छा होने की संभावना नहीं है. इसी तरह सरसों में माहू का खतरा अधिक हो गया है. माहू तापमान के उतार-चढ़ाव के कारण लगती है.यह फसलें प्रभावित भी होने लगी हैं.

Exit mobile version