Uttar Pradesh Weather Forecast: होली का मजा किरकिरा कर सकती है बारिश, इन जनपदों में ओलावृष्टि के आसार…

Uttar Pradesh Weather Forecast: राजधानी लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक होली के मौके पर तापमान में उतार चढ़ाव का असर देखने को मिलेगा. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक कहीं बारिश और कहीं हवाओं के कारण मौसम में बदलाव की स्थिति बन रही है.

By Sanjay Singh | March 8, 2023 8:47 AM
an image

Uttar Pradesh Weather Forecast: राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई हिस्सों में होली के मौके पर मौसम खलल डाल सकता है. सुबह की शुरुआत शुष्क मौसम से होने के बीच कहीं धूप अपने तेवर दिखाएगी तो कहीं बारिश होली का मजा किरकिरा कर सकती है. इसके अलावा लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद समेत कुछ जिलों में तेज से मध्‍यम हवाएं भी मौसम में बदलाव की वजह बनेगी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दो दिनों तक मौसम की ये स्थिति बनी रहेगी.

राजधानी लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक होली के मौके पर तापमान में उतार चढ़ाव का असर देखने को मिलेगा. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक कहीं बारिश और कहीं हवाओं के कारण मौसम में बदलाव की स्थिति बन रही है. राजधानी लखनऊ सहित कानपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद और कुछ अन्य जनपदों में तेज से मध्यम हवाएं चलने की संभावना है. इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. कुछ जनपदों में ओलावृष्टि के भी आसार हैं.

Also Read: मेरठ: बिग बॉस फेम अर्चना गौतम को प्रियंका गांधी के PA ने दी धमकी! पिता की तहरीर पर एफआईआर, जानें पूरा मामला…

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस बार गर्मी की शुरुआत जल्दी होने के बीच अगले चौबीस से अड़तालीस घंटे तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा. राजधानी लखनऊ में हवा 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार चल सकती है. इसके दो दिन बाद 10 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा चलने की संभावना है. कानपुर में हल्‍की बारिश की संभावना है. अन्य जनपदों में फर्रुखाबाद, इटावा, कन्‍नौज और कानपुर देहात में मौसम साफ रहेगा. वहीं रात के तापमान में गिरावट से हल्‍की ठंड महसूस होगी.

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के मुताबिक होली के मौके पर शुष्क मौसम के बीच तापमान में उतार चढ़ाव की वजह से गर्मी से राहत मिल सकती है. हालांकि मार्च के दूसरे सप्‍ताह से गर्मी अपने तेवर दिखाएगी. दिन के साथ रात के तापमान में भी इजाफा होगा. शुष्क मौसम के आसार हैं.

Exit mobile version