Weather Forecast: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मैदानी इलाकों में मुश्किलें, यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार
Uttar Pradesh Weather Alert: मौसम विभाग के अनुसार बर्फीली हवाओं की वजह से पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में और अधिक गिरावट आएगी. विभाग ने बताया कि तेज हवाएं भी इस दौरान चलेंगी.
उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कई शहरों में आज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने इसको लेकर पूर्वानुमान भी लगाया है. यूपी में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. राज्य के कई इलाकों में आज तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार बर्फीली हवाओं की वजह से पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में और अधिक गिरावट आएगी. विभाग ने बताया कि तेज हवाएं भी इस दौरान चलेंगी. माना जा रहा है कि दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक तापमान में और अधिक गिरावट देखी जा सकती है.
लखनऊ का मौसम साफ– हालांकि राजधानी लखनऊ का मौसम बिल्कुल ही साफ है. लखनऊ का न्यूनतम तापमान खबर लिखे जाने तक 12 डिग्री सेल्सियस तक था. बताया जा रहा है कि अगर पश्चिमी यूपी में बारिश हुई, तो इसका असर लखनऊ पर भी पड़ेगा.
मौसम विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गंगा के मैदानी इलाके में विशेष धुंध छायी रहेगी. साथ ही कई इलाकों में बादल भी छाने का अनुमान है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यूपी की हवा मे धूल के कण अधिक समय तक मौजूद रह सकते है. इससे प्रदूषण में भी इजाफा होने के आसार है.
क्या है पश्चिमी विक्षोभ– इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रोफेसर डॉ शैलेंद्र राय के मुताबिक भारत पाकिस्तान के मध्य ऊपर स्थित मेडिटेरियन सागर से आने वाली हवाओं को पश्चिमी विक्षोभ कहा जाता है. इसके कारण ही पहाड़ी इलाकों में अक्सर हिमपात होता है. यही हवाएं जब उत्तर भारत की ओर आती हैं तो यहां तापमान में गिरावट होने के साथ ही ठंड बढ़ जाती है.